आईआईटी जोधपुर में एनर्जी मैटीरियल्स एवं डिवाइसेज पर राष्ट्रीय सम्मेलन 18 तक
आईआईटी जोधपुर ने एनर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन (ई-एमएडी 2022) का आयोजन किया है।
16 से 18 दिसंबर 2022 तक संस्थान का एनर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन (ई-एमएडी 2022) आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा उत्पादन, भंडारण और एकीकरण क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डालना है।
सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
देहरादून, 16-दिसंबर-2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर ने 16 दिसंबर 2022 को एनर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन (ई-एमएडी 2022) का शुभारंभ किया। तीन दिन का यह आयोजन शिक्षा और उद्योग जगत के राष्ट्रीय और स्थानीय विशेषज्ञों के लिए संवाद का अभूतपूर्व अवसर है। साथ ही, यह सम्मेलन अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए नई मटीरियल डिजाइन करने की चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डालेगा। इन्हीं चुनौतियों को दूर करने और जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य से आईआईटी जोधपुर ने 16-18 दिसंबर, 2022 तक एनर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का यह आयोजन किया है। इसमें शिक्षा संस्थानों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और विभिन्न उद्योगों के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी अपेक्षित है।
सम्मेलन की मुख्य वक्ता सीएसआईआर महानिदेशक और डीएसआईआर सचिव डॉ. एन कलाइसेल्वी जी हांेगी और प्रोफेसर आर आर सोंडे आईआईटी दिल्ली, गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। आयोजन में मौजूद विभिन्न आईआईटी और अन्य वैज्ञानिक संगठनों के अन्य प्रतिष्ठित वक्ता अपने व्याख्यान से इसकी गरिमा बढ़ाएंगे।
अनुसंधान के प्रभाव और ईएमएडी 2022 सम्मेलन के महत्व के बारे में बात करते हुए, डीजी-सीएसआईआर डॉ. एन कलैसेल्वी ने कहा, “आज के दौर में प्रौद्योगिकियां अल्पकालिक हैं लेकिन लिथियम दीर्घकालिक है। हम सभी को अपने शोध के प्रभाव से ग्रामीण, शहरी और राष्ट्रीय विकास पर बल देना चाहिए। बढ़ते हुए कार्बन फुटप्रिंट की प्रतिकूल पर्यावरणीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर आर आर सोंडे, आईआईटी दिल्ली ने कहा, “हमें नई समस्याओं को उत्पन्न किए बिना अपनी समस्याओं का समाधान प्रदान करने पर बल देना चाहिए। हमें ऊर्जा उत्पादन और भंडारण के नए तरीकों की खोज करनी चाहिए।”उद्घाटन समारोह के दौरान, आईआईटी जोधपुर द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में की गई पहलों पर प्रकाश डालते हुए, आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने कहा, “संस्थान वर्तमान समय की ऊर्जा मांगों को पूरा करने के साथ-साथ सतत विकास में गहरी रुचि रखता है। हम ऊर्जा सम्बंधित चुनौतियों से निपटने के लिए एक ऊर्जा केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं।
नर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल मुख्य शोध क्षेत्र हैं: लिथियम (ली) और सोडियम (एनए) आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (ईवीएस और एचईवी), ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन समेत सौर सहायता से ऊर्जा उत्पादन, हाइड्रोजन भंडारण सामग्री और उपकरण, अधिक मात्रा में हाइड्रोजन उत्पादन के लिए जल विभाजन सामग्री और प्रौद्योगिकियां, हाइड्रोजन वाहन (एचवीएस), बैटरियों के लिए इलेक्ट्रोड सामग्री और हाइड्रोजन उत्पादन/भंडारण के लिए कम्प्यूटेशनल डिजाइन, ऊर्जा सामग्री और फ्यूल सेल प्रौद्योगिकियों के डिजाइन और विकास के लिए मशीन लर्निंग/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। .
एनर्जी मटीरियल्स एवं डिवाइसेज़ पर राष्ट्रीय सम्मेलन (ई-एमएडी 2022) के अवसर पर स्वीकृत शोधपत्र (मौखिक और पोस्टर दोनों) स्प्रिंगर प्रोडीडिंग्स में प्रकाशित करने की योजना है।