आईआईटी रुड़की में वीएलएसआई में एमटेक नया प्रोग्राम

आईआईटी रुड़की ने इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए शुरू किया वीएलएसआई में तीन वर्षीय एम.टेक प्रोग्राम

• तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में कोर्सवर्क के लिए 38 क्रेडिट, सेमिनार के लिए दो क्रेडिट और शोध/प्रोजेक्ट के लिए 30 क्रेडिट समेत कुल 70 क्रेडिट शामिल हैं

• कोर्स में दाखिला की पात्रता के लिए वीएलएसआई या संबद्ध इंडस्ट्री में ईसीई/ईआई/ईई में बी.टेक या एम.एससी (भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स) में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है

रुड़की, 16 अप्रैल 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के लिए वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (वीएलएसआई) में तीन वर्षीय एम.टेक का एक नया प्रोग्राम शुरू किया है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की पहल है और शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से ऑनलाइन शुरू होगा। इसमें प्रत्येक सेमेस्टर में आईआईटी रुड़की के ग्रेटर नोएडा कैंपस में फ़ैकल्टी के साथ एक कांटैक्ट प्रोग्राम भी शामिल किया गया है। कांटैक्ट प्रोग्राम में ईडीए और टीसीएडी उपकरणों के साथ प्रयोगशालाओं तक एक्सेस दिया जाएगा, जो छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगा।

नए प्रोग्राम को लेकर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने कहा, “माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक और वीएलएसआई इंडस्ट्री आवश्यक संसाधन प्रदान करके डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहा है। यह बड़ी संख्या में प्रशिक्षित इंजीनियरों को भी नियुक्त करता है। उनमें से कई उच्च शिक्षा की आकांक्षा रखते हैं, लेकिन इसे पूर्णकालिक रूप से आगे बढ़ाने में असमर्थ हैं। यह पाठ्यक्रम ऐसे प्रोफेशनल्स की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।“

कोर्स में दाखिला की पात्रता के लिए वीएलएसआई या संबद्ध इंडस्ट्री में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। आवेदक के पास 6.0 सीजीपीए या इस से अधिक होने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग या एम.एससी भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक भी होना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

इसे लेकर आईआईटी रुड़की में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुदेब दासगुप्ता ने कहा, “हम वीएलएसआई में तीन वर्षीय एम.टेक प्रोग्राम की शुरुआत करके खुश हैं। यह इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को आगे बढ़ाएगा, उन्हें उनके करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा, और इंडस्ट्री-एकेडमिक कोलेबोरेशन को मजबूत करेगा। कवर किए गए पाठ्यक्रमों की दृढ़ता और गंभीरता एक नियमित कैंपस एम.टेक प्रोग्राम के समान होगी।“

कोर्स का शुल्क 6 लाख रुपया है, जिसमें 50,000 रुपए का एडमिशन फी शामिल है। प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण इसका पाठ्यक्रम है, जिसमें मौलिक और वैकल्पिक पाठ्यक्रमों का विवेकपूर्ण मिश्रण किया गया है। पाठ्यक्रमों की दृढ़ता और गंभीरता नियमित कैंपस एम.टेक प्रोग्राम के समान है। यह प्रोग्राम, काम और डिग्री प्रोग्राम के बीच एक अच्छा संतुलन हासिल करने के लिए कैंडिडेट को फ्लेक्सिबल क्रेडिट लेने की अनुमति देता है। साथ ही, यह प्रोग्राम कैंडिडेट को तकनीकी नेतृत्व की भूमिका के लिए भी तैयार करेगा। इसके लिए, आईआईटी रुड़की के फ़ैकल्टी मेंबर्स के लाइव लेक्चर्स को स्ट्रीम किया जाएगा।
अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध हैं- ttp://ece.iitr.ac.in/mtech-vlsi-ind Industries-professionals/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *