अवैध खनन में मातबर सिंह कंडारी के बेटे की दो जेसीबी मशीनें,ट्रेक्टर व कंप्रेशर सीज
उत्तराखंडः अवैध खनन मामले में आया पूर्व वन मंत्री के बेटे का नाम, जेसीबी सहित अन्य वाहन सीज
पुरोला 05 मार्च। उत्तरकाशी में गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के सुपीन रेंज में केदार कांठा ट्रैक के नीचे ठेकेदार द्वारा किए जा रहे अवैध खनन के मामले में खबर छपने के बाद कार्रवाई की गई है।
पार्क प्रशासन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन में लगी सभी मशीनें जब्त कर ली हैं। वहीं करीब आधा हेक्टेयर क्षेत्र में किए गए खनन का माप कर जुर्माना करने के आदेश वन कर्मियों को दे दिए हैं। रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त राजीव कंडारी (पुत्र पूर्व वन मंत्री मातबर सिंह कंडारी) की खनन में लगी दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक कंप्रेशर जब्त कर लिया गया है। एलएनटी मशीन को मौके पर ही सीज कर दिया गया है। बताया गया कि इनमें से एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर बिना नम्बर के हैं।
गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अवैध पेड़ कटान, नियम विरुद्ध आरा मशीन संचालन के बाद यहां अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया था। देवरा दणगांव मोटर मार्ग पर पत्थर बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा पार्क क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा था।
सुपीन रेंज में केदार कांठा ट्रेक के ठीक नीचे यह अवैध खनन चल रहा था। ठेकेदार द्वारा एक माह से यहां एलएनटी, जेसबी व एयर कंप्रेशर मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था। यहां आजकल देवरा दणगाण गांव मोटर मार्ग में पत्थर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस काम के लिए भारी मात्रा में अवैध खनन के साथ विस्फोटक सामग्री उपयोग में लाई जा रही है। रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद का कहना है कि ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी गई। अवैध खनन जारी होने पर अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।