समान नागरिक संहिता की आहट से कांग्रेस को तकलीफ

CONGRESS REACTION ON UNIFORM CIVIL CODE IN UTTARAKHAND
समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस बोली, ‘थोपा जा रहा है कानून’, BJP ने पलटवार कर दिया ये जवाब

दिल्ली में आज समान नागरिक संहिता कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार होने की जानकारी दी. जिसके बाद उत्तराखंड से तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार जबरदस्ती एक और कानून जनता पर थोप रही है. साथ ही इसे भाजपा का चुनावी एजेंडा भी बताया. जिस पर भाजपा ने पलटवार कर जवाब दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तो साफ़ कहा है कि हम चुनाव में जनादेश प्राप्त कर चुनावी वादा पूरा कर रहे हैं।

समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बयान

देहरादून 30 जून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने आते ही सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को लाने की बात कही थी. जिस पर सरकार खरा उतरती नजर आ रही है. पहले यूसीसी के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया, फिर कमेटी गठित की गई. अब इस कमेटी ने यूसीसी को लेकर अपनी जिम्मेदारी करीबन पूरी कर ली है. इतना ही नहीं, यूसीसी का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. अब गेंद सरकार के पाले में है. ऐसे में एक तरफ जहां यूसीसी पर भाजपा बढ़त बनाने की जुगत में है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे जनता पर एकतरफा थोपे जाने वाला कानून करार दिया है. असल में कांग्रेस ने यूसीसी कमेटी की किसी भी खुली बैठक में निमंत्रण के बावजूद यह कह कर भाग नहीं लिया कि उसे विचारणीय बिन्दु लिखकर नहीं भेजे गए लेकिन उसने कोई लिखित प्रतिक्रिया भी भेजी हो, सूचना नहीं है।

कांग्रेस बोली, जनता पर थोपा जा रहा जबरदस्ती कानून

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इस कानून को केवल अपने चुनावी एजेंडे से ला रही है. भाजपा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि जनता इस कानून को लेकर के क्या सोचती है? उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मथुरा जोशी का कहना है कि यूसीसी कानून पर भाजपा अपने चुनावी एजेंडे से काम कर रही है। बिना लोगों की राय और विपक्ष को कॉन्फिडेंस में लिये इस तरह के कानून की तैयारी साफ दिखाती है कि यह कानून जनता पर थोपा जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरा

वहीं, दूसरी तरफ बात चाहे भाजपा की करें या फिर उत्तराखंड सरकार की, सभी सभी यूसीसी को फायदेमंद बता रहे हैं. सरकार और भाजपा से जुड़ा हर एक व्यक्ति समान नागरिक संहिता की प्रशंसा कर रहा है. कांग्रेस के विरोध को केवल भाजपा के विरोध करने की आदत बता रहा है.

सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस केवल विरोध की राजनीति करती है. विपक्ष के पास विरोध करने के अलावा और इस वक्त कोई काम नहीं है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि भाजपा सरकार की ओर से जनहित में जो भी फैसले किए जाते हैं, उसे जनता तो स्वीकारती है, लेकिन विपक्ष को यह हजम नहीं होता है.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर हो रही गतिविधि पर अपनी मुहर लगाई है. उन्होंने कहा है कि देश में रह रहे अलग-अलग धर्मों और समुदाय के लोगों के लिए इस तरह के कानून की बेहद ही आवश्यकता है, जो कि सभी को एक समरूपता दें.

क्या है समान नागरिक संहिता?

समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब हर व्यक्ति के लिए एक समान कानून है. चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो, सभी पर एक जैसा कानून लागू होगा. इसमें शादी, तलाक और जमीन जायदाद आदि के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही तरह का कानून लागू होगा. समान नागरिक संहिता एक निष्पक्ष कानून होगा, जिसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *