कामेडी के नाम पर ‘पहाड़न’ पर अश्लील मज़ाक, थप्पड़ नहीं खाओगे तो क्या इनाम पाओगे?
पहाड़न है, कितना देती है… यूट्यूबर भुवन बाम की अश्लील कॉमेडी सुनी क्या, नेटिजन्स बोले- कार्रवाई करे NCW
यूट्यूबर भुवन बाम
यूट्यूबर भुवन बाम (तस्वीर साभार: हिंदुस्तान टाइम्स)
यूट्यूब के जरिए पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके भुवन बाम की हालिया वीडियो पर विवाद हो गया है। आरोप है कि भुवन ने वीडियो में पहाड़न महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए हास्य परोसा। अब उनकी इस वीडियो की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे देखकर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई से लेकर उनके चैनल को बंद कराने की माँग कर रहे हैं।
भुवन बाम की विवादित वीडियो
बता दें कि 25 मार्च 2022 को बीबी की वाइन्स नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर भुवन बाम ने यह वीडियो अपलोड की थी। ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’ वाले टाइटल के साथ अपलोड की गई इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं इसे 1.9 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। भुवन बाम का चैनल भी भारत के जाने माने यूट्यूब चैनल्स में से एक है। उनके खुद 25.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालिया वीडियो उनकी 7 मिनट 15 सेकेंड की है। इसमें पहाड़न महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी को 5 मिनट 39 सेकेंड के बाद सुन सकते हैं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।
वीडियो में भुवन बाम को पिता के कैरेक्टर में गाड़ी के नाम पर दुअर्थी बातें करते सुना जा सकता है। वे कहते हैं- “दो लाख का बजट है मेरा। कोई मॉडल बढ़िया बताइए।” इसके बाद सामने से सवाल -जवाब होते हैं और पहाड़न शब्द आता है और फिर वीडियो में ‘कितना देती है’… ‘पीछे से भी ले सकते हैं’ … ‘जिगोलो’ जैसे शब्द यूज करते सुना जा सकता है।
भुवन बाम की NCW में शिकायत
पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने इस क्लिप को साझा करते हुए महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से सवाल किया है कि क्या वो इस तरह महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले भुवन बाम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दे सकती हैं। उनकी माँग है कि ऐसे लोगों को युवाओं तक पहुँचने से रोका जाए और संभव हो तो चैनल भी डिलीट हो।
पहाड़ी लोग और उनकी अस्मिता पर बात करते हुए उत्तराखंड के नवयुवक आशीष ने कहा, “जिस तरह से कॉमेडियन आजकल ‘रशियन’ लिख या बोल देने का अर्थ सिर्फ ‘पोर्न’ मानने लगते हैं, क्या कल के दिन भुवन बाम जैसे लोगों के ऐसे कारनामों से ‘पहाड़न’ शब्द भी एक गाली नहीं बन जाएगा? और जिस तरह से कॉमेडीयंस की एक पूरी जमात ही आज ‘संस्कारी’ होने को गाली बना चुकी है, इस बात की क्या गारंटी है कि भुवन बाम ऐसा ही करने का प्रयास नहीं कर रहा है?”
उनके अलावा तमाम अन्य यूजर्स भी इस तरह कॉमेडी के नाम पर पहाड़ी महिलाओं को निशाना बनाए जाने से नाराज हैं। बॉलीवुड लेखिका अद्वैता काला ने इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराते हुए रेखा शर्मा को टैग किया है। उन्होंने वीडियो में इस्तेमाल शब्दों को लिखते हुए कहा- “कितना देती है- कहाँ से लेती है जैसे शब्द पहाड़ी या अन्य महिलाओं के लिए अस्वीकार्य हैं और रेप कल्चर को बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने इस तरह की कॉमेडी को घटिया और नारीविरोधी बताया है।
Request @sharmarekha Mam, to please make note of this content and take suitable action. “Kitna deti hai – kahan se leti hai” with reference to pahaadi or any woman is unacceptable and contributes to rape culture. https://t.co/jtVNn7aMdy
— अद्वैता काला Advaita Kala 😷 (@AdvaitaKala) March 30, 2022
पत्रकार किशोर जोशी ने इस वीडियो को घटिया बताते हुए कहा निहायत ही घटिया वीडियो और टिप्पणी है। कभी ऐसे लोगों को भी विल स्मिथ जैसा घूंसा पड़ेगा। इस तरह के बेहूदा वीडियो बनाने पर। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर खुद पहाड़ी राज्य से आते हैं उनसे ऐसे लोगों के चैनल और कंटेंट पर पर ऐक्शन लेने की अपेक्षा तो रख ही सकते हैं।
निहायत ही घटिया वीडियो और टिप्पणी है। कभी ऐसे लोगों को भी #WilllSmith जैसा घूंसा पड़ेगा इस तरह के बेहूदा वीडियो बनाने पर। सूचना और प्रसारण मंत्री @ianuragthakur जी खुद पहाड़ी राज्य से आते हैं उनसे ऐसे लोगों के चैनल और कंटेंट पर पर ऐक्शन लेने की अपेक्षा तो रख ही सकते हैं। https://t.co/Ms98NhkpWE
— Kishor Joshi (@KishorJoshi02) March 30, 2022
ये हैं India का famous YouTuber
गलीबाज़ YouTuber बना हुआ है। इसको देख के लोग अपने आप को cool समझते हैं।
।
🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️🤦🏼♂️@YouTubeIndia https://t.co/3stwhV4LIp— Alok Nautiyal (@alokntyl) March 29, 2022
I want to punch him just like Will smith was punched https://t.co/3uOwmR8laQ
— pragya barthwal प्रज्ञा (@pragya_barthwal) March 30, 2022
पहाड़न है ।
आगे से और पीछे से लेती है ।
घंटे के हिसाब से देती है ।ये सब चलेगा लेकिन Liberal Doge पाकिस्तानी लड़की पे कुछ बोला तो जेल में डालो उसको । https://t.co/DfkzASrCyb
— Ritesh Jha (@exRiteshJha) March 30, 2022
गौरतलब है ट्विटर पर जाहिर किए जा रहे विरोध पर अभी तक यूट्यूबर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा जो शिकायत महिला आयोग से की गई है उस पर भी संज्ञान लेना अभी बाकी है।