रिटायर अफ़सर-कर्मी भाजपा में, इनमें एक अपर्णा यादव के चाचा

BJP STATE PRESIDENT MAHENDRA BHATT INDUCTED 25 RETIRED OFFICERS INTO THE PARTY
25 रिटायर्ड अधिकारियों ने पकड़ी भाजपा की राह, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई सदस्यता
देहरादून भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने 25 रिटायर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का दशक है, प्रदेश के विकास में सभी के योगदान की आवश्यकता है.

देहरादून 12 नवंबर:2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर भाजपा संगठन लगातार अपने परिवार के विस्तार में जुटा हुआ है. हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) से पहले भी भाजपा ने विपक्षी दलों के नेताओं और व्यापारियों को पार्टी में शामिल किया था. वहीं, आज बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने 25 सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

25 रिटायर्ड अधिकारी भाजपा के साथ

दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदार भी शामिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्टी की सदस्यता ली । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर सबका स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे । पार्टी में शामिल होने वालों में उत्तर प्रदेश के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व स्वर्गीय राम नरेश यादव के पारिवारिक सदस्यों के नाम भी शामिल हैं ।

प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग है, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भाजपा को उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने कहा आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी आप सभी लोगों की विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश की योजनाओं को बनाने में सभी के सकारात्मक सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।

श्री भट्ट ने राज्य निर्माण में सरकारी कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमारा प्रयास प्रदेश को हड़ताली प्रदेश की छवि से बाहर निकालकर 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ना । इस मौके पर शामिल हुए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट जी की प्रेरणा व पार्टी की राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर हम सब ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी द्वारा जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमें सौंपी जाएगी उसे वह प्राणप्रण से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय राम नरेश यादव के दामाद एवं सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता रहे इंजीनियर एन के यादव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह की बहू श्रीमती अर्पणा यादव के चाचा ज़िला संख्या अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए एमएस बिष्ट , श्री रमेश चंद रमोला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियर हरीश चंद्र नौटियाल, श्री एम एस बिष्ट, डॉक्टर आर सी डिमरी, इंजीनियर कमल सिंह रावत, इंजीनियर राजे सिंह चौधरी, इंजीनियर आर सी उनियाल, श्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, इंजीनियर के एल भट्ट, इंजीनियर एस सी शर्मा, इन्जीनियर कृष्ण अवतार, इंजीनियर बी एस बिष्ट, श्री सोहन पाल सिंह परमार, श्री वी एस नेगी, श्री राकेश थपलियाल, श्री मंगलेश व्यास, समेत अनेक वरिष्ठ कर्मचारी शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट, श्रीमती मधु भट्ट, सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, संजीव वर्मा, दिनेश सती, एन एस गुसाँई आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज सम्मिलित सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारी नेताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का दशक है. यही ध्येय लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश के विकास में सभी के योगदान की आवश्यकता है. प्रदेश के निर्माण में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसे देखते हुए इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संगठन और सरकार को योगदान मिलेगा.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि इन कर्मचारियों के सुझावों को विकास योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा. देहरादून में कई विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस अभियान को प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इनके भाजपा में शामिल होने से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कैसे हो? इस संबंध में भी इन लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *