आयकर ई-फाइलिंग वैबसाइट की कमियां दूर करने को 15तक की डेडलाईन
Income Tax वेबसाइट से जुड़ी शिकायतों पर लगी Infosys के CEO की क्लास, ठीक करने के लिए वित्तमंत्री ने दिया 15 सितंबर तक का वक्त
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख से कहा कि वे 15 सितंबर तक नए आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों को दूर कर लें.
वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस को दी डेडलाइन.
नई दिल्ली 23 अगस्त। FM ask Infosys to resolve glitches in new IT Portal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) से मिलकर नए आयकर पोर्टल (new e filing portal) में आ रही दिक्कतों के बारे में अपनी निराशा व्यक्त किया. वित्त मंत्री ने Infosys के सीईओ को जल्दी से जल्दी इस समस्या को ठीक करने को कहा है.
वित्त मंत्री ने जून में लॉन्च हुए नए आयकर पोर्टल में रिफंड फाइल करते वक्त टैक्सपेयर्स को आ रही दिक्कतों के बारे में बताने के लिए इंफोसिस के सीईओ को तलब किया था.
टैक्सपेयर्स को हो रही है दिक्कत
वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस (Infosys) से कहा कि उन्हें इस समस्या का समाधान करने के लिए और ज्यादा रिसोर्सेज लगाने की जरूरत है. वित्त मंत्री (Finance Minister) ने पारेख को बताया कि इंफोसिस की तरफ से समस्या के समाधान में हो रही देरी की वजह से टैक्सपेयर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वित्त मंत्री ने दी डेडलाइन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सलिल पारेख से मांग की कि 15 सितंबर, 2021 तक नए आयकर पोर्टल में आ रही समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए. जिससे टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स आसानी से अपना रिफंड फाइल कर सकें.
Infosys के सीईओ पारेख ने बताया कि कंपनी नए आयकर पोर्टल (new Income Tax Portal) को ठीक करने की हर संभव कोशिश कर रही है. 750 लोगों की टीम इसी काम पर लगी है.
टैक्सपेयर्स को आराम देने के लिए बना था पोर्टल
सरकार ने इस नए आयकर पोर्टल (New Income Tax Portal) को लॉन्च करते समय कहा था कि इसे लाने का उद्देश्य है कि टैक्सपेयर्स को टैक्स जमा करने में और आसानी हो सके, उनका समय बचे. सरकार अपने टैक्सपेयर्स को आयकर रिफंड में देरी जैसी परेशानियों से बचाना चाहती थी लेकिन अभी लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी इस पोर्टल की दिक्कतों का समाधान नहीं हुआ.
कई बार खिसकाई गई रिटर्न भरने की तारीख
इंफोसिस (Infosys) द्वारा बनाए गए इस नए आयकर पोर्टल के पूरी तरह से सही नहीं होने की वजह से CBDT ने कई बार रिटर्न जमा करने की डेडलाइन को आगे खिसकाया है. इसके अलावा टैक्सपेयर्स ने अधिक लेट फीस और अतिरिक्त ब्याज काट लेने की भी शिकायत आयकर विभाग से की है. हालांकि आयकर विभाग ने साफ कहा है कि यदि किसी टैक्सपेयर्स से कोई अतिरिक्त काटा जाएगा, तो जांच के बाद वो राशि उसे लौटा दी जाएगी.
स्मेंेेंेंेेेंेेंेंेेंेेंेंे्मेंे्मे