एक्ट्रैस को करारा जवाब: धर्मशाला नहीं है भारत
देश को सराय न समझें- स्वरा भास्कर बोलीं- वसुधैव कुटुम्बकम सिर्फ एक जुमला है तो अमिश देवगन ने यूं दिया ज़वाब
Swara Bhaskar ने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया जिसे उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- शेमफुल न्यूज इंडिया, क्षुद्र हृदयहीन अवस्था। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिर्फ फॉरन ट्रिप्स के लिए जुमला भर है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें वह पीएम मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को फॉरन ट्रिप्स का जुमला मात्र बताती नजर आती हैं। इसको लेकर न्यूज 18 इंडिया के एंकर और पत्रकार अमिश देवगन ने एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया। स्वरा ने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया जिसे उन्होंने लिखा- शेमफुल न्यूज इंडिया, क्षुद्र हृदयहीन अवस्था। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिर्फ फॉरन ट्रिप्स के लिए जुमला भर है।
वीडियो में कुछ लोगों और बच्चों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘मणिपुर की सीमा के साथ म्यांमार के शरणार्थी बच्चों को भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा दूर हटाया जा रहा है। श्री वनलालवेना द्वारा साझा किया गया वीडियो।’ स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर अमिश देवगन ने भी जवाब दिया। अमिश देवगन ने लिखा-‘कृपया देश को सराय न समझें।’
अमिश देवगन के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। प्रशांत पराशर नाम के शख्स ने लिखा- विश्वगुरु वो होता है जो पूरे विश्व को साथ लेकर चले।
मिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा- जिन लोगों को अवैध घुसपैठियों पर बहुत प्यार आता हो, वो लोग १० अवैध घुसपैठियों के परिवार का खर्च भुगतें। उनके लिए आवास की व्यवस्था करें और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जवाबदेही स्वीकार करें। अगले पांच साल का अनुमानित खर्च पहले से ही सरकारी की तिजोरी में जमा करवाएं।
ADVERTISEMENT
राजेंद्र नाम के यूजर ने स्वरा को जवाब दिया- इन मैडम को कहना तुम्हारे घर 8-10 लोगों को रखकर देखो। तो बता देना कि कितना एडजस्ट कर पाती हो। जल्दी पता चल जायेगा कोई भी उपदेश देने से पहले उसे अपने घर में प्रयोग करके देखो। फिर दूसरों को ज्ञाम देना चाहिए। हमारे देश के लोगों को रोजगार खाना-पानी आवास मिल नहीं पा रहा। चले धर्मशाला बनाने।
विनय नाम के यूजर ने लिखा- जिस किसी को इन रोहिंग्या से प्यार हो वो अपने घर में इन्हें पनाह दे दें। लेकिन देश में इनके लिए जगह नहीं होनी चाहिए। इनका समर्थन करने वाले गद्दार ही हैं।