भारत में कोरोना मौतों पर न्यूयाॅर्क टाईम्स का आकलन झूठा: नीति आयोग
भारत में कोरोना से मौतों पर द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और झूठी : सरकार
सरकार ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की भारत में कोरोना से हुई मौतों पर प्रकाशित रिपोर्ट को निराधार करार दिया है।
सरकार ने अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की भारत में कोरोना से हुई मौतों पर प्रकाशित रिपोर्ट को पूरी तरह से निराधार और झूठी करार दिया है। सरकार ने कहा है कि यह रिपोर्ट किसी प्रमाण पर आधारित नहीं है।
नई दिल्ली, 27 मई । । सरकार ने अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की भारत में कोरोना से हुई मौतों पर प्रकाशित रिपोर्ट को पूरी तरह से निराधार और झूठी करार दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने कहा है कि यह रिपोर्ट किसी प्रमाण पर आधारित नहीं है। यह विकृत अनुमानों के आधार पर प्रकाशित की गई है। अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों की तुलना में दोगुना और सबसे खराब स्थिति में 14 गुना तक हो सकती है।
वहीं नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट अनुमानों पर आधारित है। हमारे पास एक मजबूत मृत्यु दर ट्रैकिंग प्रणाली है। यही नहीं हमारी नमूना पंजीकरण प्रणाली भी डेटा ट्रैकिंग, विश्लेषण और समायोजन की तस्दीक करती है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 3,847 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई जबकि एक दिन में कोविड के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,73,69,093 हो गया है। वहीं अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम से कम छह लाख जबकि अधिक से अधिक 42 लाख हो सकती है। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से हुई मौतों पर सरकार झूठ बोल रही है। राहुल ने अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते… भारत सरकार बोलती है। वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहले तो राहुल समेत इन विपक्षी नेताओं ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाया और स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीकों पर सवाल उठाए। बेहतर होगा कि राहुल ट्वीटर की दुनिया में रहने के बजाए फोन उठाएं और कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से बात करें।
डॉक्टर हर्षवर्धन का राहुल गांधी को जवाब, ‘लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘दिल्ली’ से ज्यादा ‘न्यूयॉर्क’ पर भरोसा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जवाब दिया.
खास बातें
राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं हर्षवर्धन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (बुधवार) भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौतों पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते, भारत सरकार बोलती है.’ जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी को ‘दिल्ली’ से ज्यादा ‘न्यूयॉर्क’ पर भरोसा है. पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘लाशों पर राजनीति, @INCIndia स्टाइल ! पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है. @RahulGandhi जी को #Delhi से अधिक #NewYork पर भरोसा है. लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे.’
बताते चलें कि पिछले हफ्तों UP और बिहार में गंगा नदी में हजारों लाशें तैरती हुई मिली थीं. वहीं सैकड़ों लाशों को नदी के किनारे दफनाने की तस्वीरें भी झकझोर रही थीं. भारतीय और विदेशी मीडिया ने कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़े किए.
आधिकारिक तौर पर भारत में कोरोना से 3.11 लाख लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर मौत के आंकड़ों को कम दिखाने को लेकर हमला बोल रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें संदेह है कि भारत सरकार कोरोना के नए मामलों और मौतों के सही आंकड़े को छुपा रही है. अगर हमारा शक सही साबित होता है तो यह देश के लिए शर्मिंदगी की बात होगी.
गंगा नदी में बहते शवों और नदी किनारे दफनाए गए मृतकों की संख्या को लेकर विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.