भारतीय NDRF बनी देवदूत छह साल की तुर्किये बच्ची को
देश को आप पर नाज है… देखिए कैसे NDRF की टीम तुर्की में बन गई 6 साल की बच्ची के लिए फरिश्ता
Operation Dost: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत मदद का हाथ बढ़ाते हुए ऑपरेशन दोस्त चला रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत NDRF की टीम ने 6 साल की बच्ची की जान बचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली09 फरवरी: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप आने के बाद से ही कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई। ऐसे में भारत ने तुरंत अपना फर्ज निभाया और मेडिकल हेल्प समेत एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीम को तुर्की भेजा। भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवान दिन-रात तुर्की में लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। इस रेस्क्यू को ‘ऑपरेशन दोस्त’ नाम दिया गया है। अब तुर्की से भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आएं हैं, जिन्हें देखकर हर भारतीय को इन जवानों पर नाज होगा।
भारतीय-टीम-मलबे-में-बचा-रही.
NDRF की टीम ने बचाई 6 साल की बच्ची की जान
एनडीआरएफ ने तुर्की में चलाए जा रहे ऑपरेशन दोस्त का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एनडीआरएफ की टीम के जवानों द्वारा एक 6 साल के बच्ची को मलबे से बचाते हुए देखा जा सकता है। इस बच्ची का नाम बेरेन है। इस वीडियो को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, हमें अपने एनडीआरएफ पर गर्व है। तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारतीय जवानों ने गजियांटेप शहर में एक छह साल की बच्ची बेरेन की जान बचाई। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का सबसे अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
गृहमंत्री समेत कई लोगों ने शेयर किया वीडियो
एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन टीमें भेजी हैं। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।’
तुर्की महिला ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी को लगाया गले
इससे पहले भारतीय सेना ने एक महिला अधिकारी की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक तुर्की महिला भारतीय सेना की अधिकारी को गले लगाती दिख रही है। बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी तुर्की में ऑपरेशन दोस्त की कई तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने बताया था कि तुर्की में ऑपरेशन दोस्त के तहत अब तक 6 फ्लाइट भेजी जा चुकी हैं। राहत प्रयासों में तैनाती के लिए अधिक खोज और बचाव दल, डॉग स्क्वॉड, उपकरण, दवाएं और चिकित्सा हेल्प भेजी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं।
Operation Dost Ndrf Saved The Life Of A 6-Year-Old Girl Under In Turkiye
ऑपरेशन दोस्त में तुर्किये की लगातार मदद कर रहा भारत, भेजीं 841 कार्टन दवाएं; 21 हजार से अधिक लोगों की मौत
भारत ने इस ऑपरेशन में तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजे हैं। भारत की तरफ से जो दवाएं भेजी जा रही उसमें Paracetamol 100 ML IV Ceftriaxone GM INJ Propofol INJ आदि शामिल हैं।
तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस प्राकृतिक त्रासदी की घड़ी में भारत की तरफ से ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) में इस अभियान को मानवीयता के आधार पर चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत एनडीआरएफ की कई टीमें तुर्किये और सीरिया में राहत बचाव कार्य में जुटी है। भारत की ओर से दोनों देशों को मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं।
भारत दे रहा चिकित्सा सहायता
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भारत ने इस ऑपरेशन में तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजे। भारत की तरफ से जो दवाएं भेजी जा रही उसमें Paracetamol 100 ML IV, Ceftriaxone GM INJ, Propofol INJ, आदि शामिल हैं। वहीं,गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी शामिल हैं।
इसके अलावा चिकित्सा सहायता के तहत इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 6 चैनल, सिरिंज पंप और एक फिजियोलॉजिकल मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं।
24 घंटे काम करने वाला है फील्ड अस्पताल
बता दें कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है। गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “इस्केंडरन, तुर्किये में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल ने मेडिकल, सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर चलाने का काम करना शुरू कर दिया है।
प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टीम 24 x 7 काम करेगी। आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट किया, ‘चिकित्सा विशेषज्ञों की भारतीय सेना की टीम 24X7 काम पर है, जो घायलों को राहत प्रदान कर रही है।’ तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि देश में बड़े भूकंप से मरने वालों की संख्या देश में 19,388 हो गए जबकि 77,711 लोग घायल हुए हुए हैं।