भारत की आपत्ति पर इमरान की निंदा, ध्वस्त गणेश मंदिर फिर बनाने का दिया भरोसा
पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत के सख्त एतराज के बाद पीएम इमरान खान का आया बयान, जानें क्या कहा?
Temple Ransacked In : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंदिर पर हमले को लेकर आज भारत ने पाक उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया.
मंदिर में तोड़फड़ पर पीएम इमरान खान का बयान
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान में एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की घटना पर भारत सरकार ने सख्ती दिखाई है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की है.
इमरान खान ने कहा, ”रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. सरकार मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी.”
पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर भारत सरकार सख्त, विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया
इमरान खान के ट्वीट से पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया.
बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आज दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर और अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.’’
क्यों मोदीजी और अमित शाह जी ने #CAA बिल लाया और क्यों पाकिस्तान में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक धर्मानुयायियों को संरक्षण की आवश्यकता है?
पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में श्री गणेश मंदिर का ये वीडियो देखकर इस तरह के सवालों के जवाब मिल जाएंगे।#Pakistan pic.twitter.com/KRxSKZFrwe
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 4, 2021
पुलिस ने बताया कि रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में भीड़ ने बुधवार को हिंदू मंदिर पर हमला किया था. रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) असद सरफराज ने कहा, ‘‘ हमलावरों ने डंडे, पत्थर और ईंटें उठा रखी थीं. उन्होंने धार्मिक नारे लगाते हुए देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित कर दी.’’ उन्होंने बताया कि मंदिर के एक हिस्से को जला भी दिया गया.
पाकिस्तान में गणेश मंदिर तोड़े जाने से हिंदुओं में उबाल, सुप्रीम कोर्ट से लगाई मदद की गुहार
: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गणेश मंदिर को कट्टरपंथियों की उन्मादी भीड़ ने तोड़ दिया। उन्होंने मंदिर में आग लगा दी और मूर्तियों को भी तहस-नहस कर दिया। हिंदुओं ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है।
हाइलाइट्स
इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ में भी हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार कम नहीं हो रहा है
ताजा मामले में पंजाब प्रांत में भगवान गणेश के एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की गई
भगवान की मूर्तियों को मोटी लकड़ी से टक्कर मारकर तोड़ा गया और मंदिर में आ लगाई
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर और मूर्तियों को तोड़ते कट्टरपंथी
रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करके सत्ता में आए इमरान खान नियाजी के ‘नया पाकिस्तान’ में भी हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार कम नहीं हो रहा है। ताजा मामले में पंजाब प्रांत में भगवान गणेश के एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की गई। भगवान की मूर्तियों को मोटी लकड़ी से टक्कर मारकर तोड़ा गया। यही नहीं पाकिस्तानी कट्टरपंथियों ने इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव भी किया। घटना के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया।
इस बीच स्थानीय पुलिस हिंदुओं की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रही है और अल्पसंख्यक समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश वानकानी ने बताया कि पंजाब प्रांत के रहीमयार खान जिले के भोंग शहर में यह हिंदू मंदिर स्थित है जिस पर कट्टरपंथियों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि इलाके में बुधवार को हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
मंदिर परिसर को आग के हवाले कर दिया
वानकानी ने बताया कि स्थानीय पुलिस हिंदुओं का ध्यान नहीं रख रही है जो बहुत ही शर्मनाक है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया गया है कि वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। हिंसक भीड़ ने तोड़फोड़ करने और देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने के बाद मंदिर परिसर को आग के हवाले कर दिया। इस मंदिर को हाल ही में बनाया गया था। मंदिर में भगवान शिव, गणेश और अन्य देवताओं की मूर्तियां थीं।
मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था और उसमें भक्तों के ध्यान में बैठने की भी व्यवस्था थी। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और युवा हिंदू पंचायत पाकिस्तान के संरक्षक जय कुमार धीरानी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा कि जिले के भोंग शरीफ में मंदिर पर हुए इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमला प्यारे पाकिस्तान के खिलाफ साजिश है। मैं अधिकारियों से दोषियों को सलाखों के पीछे डालने का अनुरोध करता हूं।
Strict action must be taken against those who attacked Hindu temple at Bhong City District Rahimyar Khan Punjab. In contact with higher authorities. Situation is very critical right now pic.twitter.com/OGgjDTLDcF
— Dr. Ramesh Vankwani (@RVankwani) August 4, 2021
‘पुलिस को बुलाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई’
बताया जा रहा है कि इस हमले के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वानकानी ने बताया कि एक बच्चे ने 24 जुलाई को मदरसे में कुछ गलत हरकत की थी और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। इसके बाद अचानक से कल वहां पर कट्टरपंथियों की भीड़ आ गई और उसने मंदिर को तोड़ना शुरू कर दिया। हमने पुलिस को बुलाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर फौज को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास हिंदू समुदाय के 100 परिवार रहते हैं।
Attack on Ganesh temple bhong Sharif Rahim Yar Khan Punjab. Highly condemnable act. Culprits must be arrested and punished strictly. pic.twitter.com/p7dy9dDYAQ
— Dr. Ramesh Vankwani (@RVankwani) August 4, 2021