योगी आदित्यनाथ ने खटीमा में भीतरघात का किया इशारा
YOGI ADITYANATHS STATEMENT AT TANAKPUR RALLY
जाते-जाते भीतरघात की खबरों को बल दे गए योगी आदित्यनाथ, सुनिये टनकपुर रैली में क्या कहा
टनकपुर में आज योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी एक चुनावी रैली खटीमा में प्रस्तावित थी. जिसे बाद में हटा दिया गया. योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर वे तब खटीमा आ जाते तो शायद तस्वीर कुछ और होती. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद उत्तराखंड बीजेपी में बीते दिनों चल रही भीतरघात की खबरों को बल मिला है.
देहरादून 28 मई: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया जिससे उत्तराखंड बीजेपी संगठन के माथे पर बल पड़ गये. भले ही लगे हाथ योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान को कवर करने में देर नहीं लगाई. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विधानसभा चुनावों में भीतरघात को लेकर की गई शिकायतों को भी बल मिला है. आखिर टनकपुर में मंच से योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बारी-बारी से सभी नेताओं ने यहां अपना संबोधन दिया. आखिर में योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करना शुरू किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में मंच पर बैठे और सामने बैठे तमाम बीजेपी नेताओं का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती भाषण में कहा पहले विधानसभा चुनावों में उनका कार्यक्रम खटीमा में रैली करने का था. यह कार्यक्रम तय भी हो गया था, मगर अचानक से उनके कार्यक्रम को बदल दिया गया.
योगी आदित्यनाथ का कहना यह बताता है कि आखिरकार वह कौन लोग थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा से योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को हटवा दिया. आदित्यनाथ को जैसे ही लगा कि उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जो संगठन या बीजेपी के लिए सही नहीं है, लिहाजा उन्होंने अपने बयान को साधने को कहा कि शायद रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने से शायद उनका कार्यक्रम निरस्त किया गया. विधानसभा चुनाव में अगर वे यहां आते तो तस्वीर कुछ और होती।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का आभार जताया कि उन्होंने दो-तिहाई मतों से भाजपा की पुन: सरकार बनाई। योगी ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनने से मिथक भी टूटा है।
शनिवार को चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। लाेगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जैसे युवा और कर्मठ नेता को विजयी बनाएं। योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलकर एक साथ विकास करना है।
योगी आदित्यनाथ के रोड शो में आकर्षण के केंद्र बुलडोजर
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में पिछले 21 सालों से लंबित मांगों का भी निपटारा कर दिया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रामक प्रचार करती है और विकास के कोसों दूर है। योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जरूरी हैं।
योगी आदित्यनाथ के रोड शो में आकर्षण के केंद्र बुलडोजर
केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर बाेलते हुए योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास से ही संभव हो पाया है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ ही पर्यटन की अपार संभावनाओं काे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विजन में भाजपा सरकार ठोस रणनीति बनाकर विकास पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चंपावत जनपद स्थापना को भी इस साल 25 साल पूरे हो रहे हैं और मुख्यमंत्री खुद यहां के विकास को यहां से चुनाव लडने पहुंचे हैं।
चंपावत उपचुनाव:31 मई को होगा मतदान
चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा। भाजपा से मुुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी चुनावी मैदान में उतरी हैं। खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद मुुख्यमंत्री धामी चुनाव लड़ रहे हैं।