अव्यवस्था: न जाने किस बात की जल्दी थी? खड़गे का फ्लाप शो
उत्तराखंड कांग्रेस का फ्लॉप मेगा शो! मंच पर अव्यवस्थाएं, जल्दबाजी में दिखे खड़गे,दिग्गजों को नहीं मिला बोलने का मौका, पत्रकारों ने खाये धक्के
Congress Virat Karyakarta Sammelan, Mallikarjun Kharge in Dehradun
देहरादून 28 जनवरी 2024 । उत्तराखंड में आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन के जरिये उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की, मगर सम्मेलन अव्यवस्थाओं के कारण फेल होता हुआ नजर आया. मल्लिकार्जुन खड़गे भी पूरे सम्मेलन में जल्दबाजी में दिखे. जिसके कारण वे माहौल नहीं बना पाये. वहीं, सम्मेलन में हरीश रावत, डॉक्टर हरक सिंह जैसे बड़े नेताओं को भी बोलने का मौका नहीं मिला.
उत्तराखंड में कांग्रेस का विराट कार्यकर्ता सम्मेलन एक फ्लॉप शो साबित हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर जबरदस्त अव्यवस्थाएं देखने को मिली. कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियां और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के दौरान मैदान छोड़ने लोगों की तस्वीर ने फ्लॉप शो की पुष्टि की. विराट कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर अफरा तफरी रही. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फोटो खिंचवाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीब जाने की होड़ में दिखाई दिये. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जल्दबाजी में दिखाई दिये.
प्रबंधन की कमी के कारण सम्मेलन में दिखी अव्यवस्थाएं: बता दें कांग्रेस को विराट कार्यकर्ता सम्मेलन से काफी उम्मीदें थीस मगर अब वह मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के बाद पूरी होती नहीं दिख रही हैं. कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए खास तैयारियां की थी, मगर प्रबंधन की कमी ने इस पूरे कार्यक्रम को फेल कर दिया. कार्यक्रम में मंच पर जैसे ही मल्लिकार्जुन खड़गे के पहुंचने की सूचना दी गई वैसे ही अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया.
पूरे कार्यक्रम में जल्दबाजी ने दिखे खड़गे: कार्यक्रम स्थल पर पहले तो मल्लिकार्जुन खड़गे देरी से पहुंचे, उधर कांग्रेस के दावों के लिहाज से मैदान पर लोगों की भीड़ भी कम दिखाई दी. समस्या कार्यकर्ता सम्मेलन में कम भीड़ की नहीं थी, बल्कि मंच पर अव्यवस्थाओं ने परेशानियों को बढ़ा दिया. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूरे कार्यक्रम के दौरान जल्दबाजी में दिखाई दिए.
हरीश रावत, हरक सिंह को नहीं मिला बोलने का मौका: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने मंच पर दिए गए भाषण के दौरान भी उन्होंने इस बात को कबूला. स्थिति यह रही कि इसी जल्दबाजी में उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत को भी मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसके अलावा हरक सिंह रावत, तिलकराज बेहड़ जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी बोलने के मौका नहीं मिला. ये वे नेता हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले आज के सम्मेलन से माहौल बना सकते थे. इन नेताओं को लोग सुनते हैं, मगर जल्दबाजी के चक्कर में कांग्रेस ने इस मौके के गंवा दिया.सिर्फ यशपाल आर्य और गणेश गोदियाल को ही बोलने का मौका मिलने से कांग्रेस में कलह गहराना तय है।
खडगे के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर दिखे कांग्रेसी सबसे ज्यादा दिक्कत उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारण हुई जो मंच पर फोटो खिंचवाने के लिए आतुर दिखे. कई नेता ऐसे थे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के करीब पहुंचकर उन्हें कुछ ना कुछ भेंट देना चाहते थे, लेकिन पार्टी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से लेकर बाकी नेता उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखाई दिए. इन्हीं तमाम तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान सा दिखाई दिया. कांग्रेस के विधायक हरीश धामी तो मंच पर चढ़े ही नहीं. कई पूर्व विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे ही दिखाई दिए.
पत्रकारों की जगह कांग्रेस कार्यकर्ता
यह कांग्रेस के आयोजन का स्थायी चरित्र है कि पार्टी के आयोजनों में पत्रकारों के लिए निर्धारित स्थान भी कांग्रेस कार्यकर्ता घेर लेते हैं और पत्रकारों को यहां वहां से कवरेज करनी पड़ती है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यही हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी मानी कमी
इस पूरी स्थिति को लेकर जब ईटीवी भारत ने नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी से बातचीत की तो उन्होंने कहा जल्दबाजी और भीड़ के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना चाहता है. इसी स्थिति में प्रबंधन में कुछ कमी रह गई.
Tages:कांग्रेस विराट कार्यकर्ता सम्मेलन,देहरादून में मल्लिकार्जुन खड़गे,देहरादून में कांग्रेस का फ्लॉप शो,
Virat Karyakarta Sammelan,
Congress Virat Karyakarta Sammelan,
Congress flop show in Dehradun,
Mallikarjun Kharge in Dehradun