सूचना निदेशालय और उत्तरांचल प्रेस क्लब में लगा वेक्सीनेशन कैंप, प्रैस क्लब में दो दिन और
*मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना निदेशालय में टीकाकरण का आयोजन*
*मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ कोविड टीकाकरण*
*18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया*
*पत्रकारों ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताया है।*
*देहरादून 14 मई ।* मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई ।
अपर निदेशक सूचना डॉक्टर अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।
इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन” लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट आॅब्जर्वेशन के लिए रखा गया।
पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए।
सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा उत्तरांचल प्रेस क्लब में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई। क्लब के महामंत्री गिरधर शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब में सभी पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए कल और परसों भी वैक्सीन लगाई जायेगी। इसमें प्रैस क्लब सदस्यता जैसी कोई बाध्यता नहीं है। आधार कार्ड की अनिवार्यता जरूर है,जो सभी जगह होती है।
राज्य के पत्रकारों एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने सभी जिलों में लगाए गए टीकाकरण शिविरों को जताया मुख्यमंत्री का आभार
“मिलकर जीतेंगे ये जंग” ग्रुप की पहल और पत्रकार संस्थाओं के मुख्यमंत्री से आग्रह के पश्चात मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विगत दिवस राज्य के पत्रकारों के परिजनों के लिए भी अलग से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर आयोजित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। आज राज्य भर में पत्रकारों तथा उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए।
ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार राजीव उनियाल, देवेंद्र सती, चेतन गुरुंग, संजीव कंडवाल, जितेंद्र अंथवाल, राजीव थपलियाल, चांद मोहम्मद, गौरव मिश्रा, मनीष भट्ट, विनोद पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, श्रीगुरू सिंह सभा के पूर्व सचिव सेवा सिंह मठारू, भाजपा नेता जोगेंद्र पुंडीर, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूरी, धाद संस्था तन्मय मंमगाई ,आइटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी राजीव नेगी, प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय, कर्मचारी नेता जगमोहन मेंदीरत्ता, चार धाम के डॉक्टर के पी जोशी ने पत्रकारों के साथ ही उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए कैंप आयोजित करवाने पर मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि टीकाकरण शिविर के साथ ही उनके द्वारा संज्ञान में लाएं अन्य विषयों पर भी मुख्यमंत्री इसी प्रकार त्वरित निर्देश देंगे ।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर अनिल चंदोला ने बताया की आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग विभाग मुख्यालय में 130 ,उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में 160, अल्मोड़ा में 29, बागेश्वर में 28, चमोली में 30, चंपावत में 03, हरिद्वार में 268, नैनीताल में 445 ,पौड़ी में 68 ,पिथौरागढ़ में 21 ,रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी में 30, उधम सिंह नगर में 116 तथा उत्तरकाशी जनपद में 25 पत्रकारों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया |
उधर राजधानी देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शिविर लगवाने के लिए धन्यवाद दिया | उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया एवं महामंत्री गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में 160 पत्रकारों एवं उनके परिजनों का कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। समर्पण संस्था के सहयोग से पूर्वाह्न 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया गया। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के साथ जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान व नोडल अधिकारी डाॅक्टर आदित्य सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
क्लब महामंत्री ने बताया कि कल 15 को भी टीकाकरण शिविर आयोजित किया जायेगा। कल से टोकन व्यवस्था से रजिस्ट्रेशन होगा।
टीकाकरण शिविर में समर्पण टीम की पब्लिक हैल्थ मैनेजर राजकुमारी, एएनएम प्रीति डबराल, सोनाली रावत, पीआरडी जवान सतपाल आदि का सहयोग रहा।