इनसाइड द पॉकेट की डेली फैंटेसी प्लेटफॉर्म को ESPN से साझेदारी
इनसाईड द पॉकेट ने भारत में डेली फैंटेसी प्लेटफॉर्म वंडरविन्स के लॉन्च के लिए ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ की एक्सक्लुज़िव साझेदारी
फ्रीमियम मॉडल के द्वारा लॉन्च किया गया वंडरविन्स का फ्री डेली फेंटेसी एक्सक्लुज़िव रूप से ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उपलब्ध होगा और खेल के प्रशंसकों को डेली फेंटेसी की दुनिया से जुड़ने का मौका देगा
23 मार्च, देहरादून 2022: अग्रणी ग्लोबल फ्री-टू-प्ले (एफ2पी) एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म इनसाईड द पॉकेट (आईटीपी) ने भारत और उपमहाद्वीप में डेली फेंटेसी प्लेटफॉर्म वंडरविन्स के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। वंडरविन्स इंडिया की शुरूआत के साथ डेली फेंटेसी का फ्री प्लेटफॉर्म एक्सक्लुज़िव रूप से दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल क्रिकेट गंतव्य ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उपलब्ध होगा। वंडरविन्स की शुरूआत आईपीएल के 2022 सीज़न से ठीक पहले हो रही है, जिसकी शुरूआत 26 मार्च से होगी। यह ऐप लाईव है और वेबसाईट एवं ऐप स्टोर पर क्रमशः एंड्रोइड और आईओएस यूज़र्स के लिए डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। भारतीयों को गेम का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए ऐप में एक विशेष फीचर ‘सैकण्ड इनिंग्स’ भी शामिल किया गया है, जहां यूज़र्स को गेमप्ले की योजनाओं को संशोधित करने का मौका मिलेगा, इससे वे गेमप्ले के बीच अपने फेंटेसी परफोर्मेन्स को बेहतर बना सकेंगे।
गेम को सहज तरीके से डिज़ाइन किया गया है ताकि हर प्लेयर इसे आसानी से समझ सके और रिवॉर्ड का बेहतर अनुभव पा सके, फिर चाहे उनके कौशल का स्तर कुछ भी हो! यूज़र कुछ ही पदों में रजिस्टर कर अपनी टीम बना सकता है और बड़ी आसानी से इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ सकता है। आईपीएल से पहले लॉन्च किए गए वंडरविन्स के साथ प्लेयर्स दुनिया के सबसे रोचक टी20 क्रिकेट एक्शन के फैंटेसी अनुभव में शामिल होने के लिए इंस्टेन्ट एक्सेस पा सकते हैं।
वंडरविन्स एवं इनसाईड द पॉकेट दोनों के संस्थापक हुसैन नाकी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो भारत और उपमहाद्वीप में हमारा एक्सक्लुज़िव फैंटेसी पार्टनर बनने जा रहा है। इतने भरोसेमंद एवं प्रख्यात इंटरनेशनल पार्टनर के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है, जिसका नाम ही यूज़र के लिए प्रमाणिकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।’’
रमेश कुमार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड ईएसपीएन डिजिटल मीडिया इंडिया ने कहा, ‘‘वंडरविन्स के साथ साझेदारी अपने आप में बेहद खास है। भारत और उपमहाद्वीप में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के प्रशंसक हमारे प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क फैंटेंसी का लाभ उठा सकेंगे और न सिर्फ गेम-प्ले के लिए बल्कि बेहतरीन कंटेंट के लिए भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो का इस्तेमाल कर सकेंगे।’’