उर्मिला मित्तल को संस्थाओं व समाज ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून 27 नवंबर। राजधानी के प्रसिद्ध राजनीतिक,समाजसेवी मित्तल परिवार की मुखिया श्रीमती उर्मिला मित्तल को आज तेरहवीं/ पगड़ी पर परिजनों, मित्रों, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रेसकोर्स के स्वर्गपुरी आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती उर्मिला मित्तल के सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से सेवाओं को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में पति स्वर्गीय नरेंद्र स्वरुप मित्तल और संप्रति पुत्र पुनीत मित्तल के सेवा कार्यों में सबसे बड़ा संबल स्वर्गीय उर्मिला मित्तल का रहा। वे स्वयं भी अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में रही। पूर्व में जनसंघ और अब भाजपा के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए उनकी ममताभरी छांव सदैव सुलभ रही।
भाजपा नेता विनय गोयल के संचालक में सांसद नरेश बंसल ने मित्तल परिवार से अपने पांच दशक के संबंधों का उल्लेख करते हुए श्रीमती उर्मिला को लेकर अपने संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला मित्तल को श्रद्धांजलि देने वालों में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह , विधायक बंशीधर भगत, उमेश शर्मा काऊ व किशोर उपाध्याय, भाजपा महासचिव आदित्य कोठारी, दीप्ति रावत भारद्वाज, आदित्य सिंह चौहान, सरदार बलजीत सिंह सोनी, पूर्व विधायक जार्ज आईवन ग्रेगरीमैन, पत्रकार ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक, राष्ट्रीय सहारा के संपादक जितेंद्र नेगी , सांध्य दैनिक वैली मेल संपादक कांति कुमार, सरदार नरेंद्र सिंह सेठी, गिरिधर शर्मा के अलावा भाजपा के प्रभाकर उनियाल, विनोद शर्मा, विश्वास डाबर, ऋषिराज डबराल, विशाल गुप्ता, राजीव शर्मा बंट्टू, आदित्य सिंह चौहान, श्रीमती विनोद उनियाल, बृजबाला गुप्ता, शमीम आलम, पार्षद अनिता सिंह, राकेश पंडित, संदीप मुखर्जी, कांग्रेस नेतागण प्रदीप जोशी, वीरेंद्र पोखरियाल, राजीव जैन,सुहिर्दपाल सिंह, अशोक मिश्र, व्यवसायी राकेश ओबराय, जितेंद्र नागलिया, पियूष नागलिया,अनिल गुप्ता, सरदार देवेंद्र सिंह मान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घनश्याम अग्रवाल, सुधीर जी,अनिल नंदा, चंद्रगुप्त विक्रम,प्रवीण जैन, प्रोफेसर अवि नंदा, एडवोकेट गोविंद राम नौटियाल, रिटायर्ड आईएएस विनोद शर्मा, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण विपिन नागलिया, विनोद गोयल, संदीप गुप्ता आदि ने अपनी -अपनी संस्थाओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला मित्तल के ज्येष्ठ पुत्र संदीप मित्तल की रस्म पगड़ी की गई।