शाहीन बाग से मिली 50 किग्रा हेरोइन,30 लाख कैश

International Drugs Syndicate: दिल्ली के शाहीन बाग में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 किलो हेरोइन और 30 लाख कैश बरामद

Drugs Syndicate Exposed: एनसीबी के मुताबिक अफगानिस्तान से ये हेरोइन आई थी, वहीं कैश हवाला के जरिये लाया गया था.

By: वरुण जैन,

एनसीबी का बड़ा खुलासा

एंटी ड्रग्स एजेंसी NCB की दिल्ली यूनिट ने शाहीन बाग के जामिया नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नार्को बरामद किया है. इस दौरान 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी एक घर से मिली है. DDG दिल्ली उत्तरी क्षेत्र ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था. ड्रग्स की बरामदगी आवासीय परिसर से बुधवार को की गई.

उन्होंने कहा कि अभी हमने 1 व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे.

एनसीबी के मुताबिक, अफगानिस्तान से ये हेरोइन आई थी, वहीं कैश हवाला के जरिये लाया गया था. ड्रग्स समंदर के रास्ते और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी. फ्लिपकार्ट की पैकिंग में हेरोइन को पैक करके लाया जाता था.

 

 

सूत्रों के मुताबिक, ये हेरोइन पेड़ की डालो में कैविटी बनाकर उसमें छिपाकर समंदर और फिर पाकिस्तान बॉर्डर से हिंदुस्तान लाई गई थी. इस हेरोइन की क्वालिटी हाल ही में अटारी से जब्त ड्रग्स से काफी मेल खाती है. अब एनसीबी अलग अलग शहरों में छापेमारी कर इस इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

ये वो पेड़ की डाली है जिसमे कैविटी बनाकर उसमें ड्रग्स छिपाकर लायी गयी थी.

 

एनीसीबी ने पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि इंडो-अफगान सिंडिकेट का इसके पीछे हाथ है. ड्रग्स पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई की जाती थी. खुलासे बाद वहां भी एनसीबी की तरफ से छापेमारी की गई है. इंटरनेशनल सिंडिकेट का लिंक भी है.

 हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी मिला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में गुरुवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई (NCB Raids At Shaheen Bagh) की तो मौके से 50 किलो हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी मिला। ऐजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शाहीन बाग में मौके पर जब्त कैश और हेरोइन

NCB ने प्रेस नोट में दी जानकारी

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एनसीबी ने शाहीन बाग में मौके से 50 किलो उच्च क्वालिटी की हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी जब्त किए हैं। इतना ही नहीं एजेंसी ने शाहीन बाग के जामिया नगर से 30 लाख कैश, पैसे गिनने वाली मशीन के साथ बाकी सामान भी जब्त किए हैं।

जब्त की गई होरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक किया गया था। एक भारतीय को नागरिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने आगे कहा कि हमारी जांच में यह भी पाया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट का इस मामले से सीधा कनेक्शन है। ऐसा मालूम चलता है कि ये सिंडिकेट हेरोइन बनाने और उसमें मिलावट करने में एक्सपर्ट हैं।

सभी नेटवर्क का करेंगे पर्दाफाश

NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हम कई जगह छापामार कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे। जांच में पता चला है कि सिंडिकेट ड्रग तस्करों से जुड़ा हुआ है जो पूरे उत्तर भारत के राज्यों  पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली शामिल है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *