अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड ने किया जयंती पर महाराजा अग्रसेन प्रतिमा माल्यार्पण
देहरादून 23 सितंबर 2025। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड ने महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) देहरादून ,पर एकत्रित होकर प्रदेशाध्यक्ष दीपक सिंगल ,प्रदेश महामंत्री रमेश गोयल, प्रदेश महामंत्री संगठन लच्छू गुप्ता, महानगर अध्यक्ष निकुंज गुप्ता, विशाल गुप्ता, दिनेश चंद गोयल ने महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाराजा अग्रसेन की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन एक महान हिंदू राजा थे. आज अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव है। वे अग्रोहा के राजा थे और उन्हीं से अग्रवाल जाति की उत्पत्ति हुई। अग्रसेन जयंती हिंदू पंचांग के आश्विन माह की चतुर्थी को मनाई जाती है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन लच्छू गुप्ता ने कहा कि मैं महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका संपूर्ण जीवन समरस समाज, परोपकार, करुणा और उद्यमिता हेतु अथाह प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय अनिल गोयल और अशोक गुप्ता, मीडिया कोऑर्डिनेटर सचिन जैन, मधु जैन , कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल, विशाल गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अमित गुप्ता , मनोज सिंगल , महेश गुप्ता,अखिलेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

