आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करेगी स्टॉक स्प्लिट
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स 4 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेंगे
आगामी 4 जनवरी को होगी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की बोर्ड मीटिंग
देहरादून, 22 दिसंबर, 2022: हाईवे सेगमेंट में मल्टीनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने आगामी 4 जनवरी, 2023 को बोर्ड मीटिंग आयोजित करने की घोषणा की है। जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों व कंपनी की शेयर पूंजी में बदलाव के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड और इसकी प्राइवेट आईएनवीआईटी शाखा, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, दोनों ने सामूहिक रूप से साल दर साल आधार पर बीते नवंबर महीने में टोल कलेक्शन में 39% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, वीरेंद्र डी. म्हैसकर ने कहा, कि टोल कलेक्शन में वृद्धि सभी परियोजनाओं, सभी व्हीकल कैटेगरी में निरंतर ट्रैफिक में वृद्धि को दर्शाती है, जो मैक्रो इकोनॉमिक इंडिकेटर के अनुरूप है।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड की मूल कंपनी और दो आईएनवीआईटीएस के पास 10 राज्यों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति आधार है। कंपनी के पास पूरे भारत में लगभग 15,500 लेन किलोमीटर के निर्माण, टोलिंग, संचालन और रखरखाव का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और एक वर्ष में 500 किलोमीटर से अधिक निर्माण करने की क्षमता है। भारत की प्रतिष्ठित स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना में इसका लगभग 20% हिस्सा है, जो भारत में किसी भी प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स में सबसे ज्यादा है। 13 प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने और उन्हें नोडल एजेंसियों को सौंपने के बाद, वर्तमान में,आईआरबी ग्रुप के प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो (प्राइवेट और पब्लिक आईएनवीआईटी सहित) में 22 सड़क परियोजनाएं हैं जिनमें 17 बीओटी, 1 टीओटी और 4 एचएएम परियोजनाएं शामिल हैं।