ट्रेन टिकट वापसी में कटौती को ले चलाया जा रहा लूट का झूठ
फेक न्यूज एक्सपोज:605 रुपए का ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर वापस मिले महज 140 रुपए? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 605 रुपए का ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर 465 रुपए चार्ज लगाया गया है। वहीं, रिफंड अमाउंट महज 140 रुपए मिला है।
और सच क्या है?
इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इंटरनेट पर भारतीय रेलवे की ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट IRCTC सर्च की। IRCTC की वेबसाइट पर टिकट कैंसिलेशन से जुड़ी सभी जानकारी और नियम मौजूद हैं।
वेबसाइट के मुताबिक, अगर ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करा रहे हैं तो एसी फर्स्ट क्लास का 40 रु. और एग्जीक्यूटिव क्लास का 200 रु. तक कैंसिलेशन चार्ज लगता है। इसके अलावा एसी 2 टियर/फ़र्स्ट क्लास का 180 रु., एसी 3 टायर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी का 120 रु., स्लीपर क्लास का 20 रु. और सेकंड क्लास का 60 रु. चार्ज कटता है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल हो रही पोस्ट रेलवे केयर को मेल की। रेलवे केयर ने मेल के जवाब में टिकट कैंसिलेशन की वही जानकारी दी, जो IRCTC की वेबसाइट पर मौजूद है।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट फेक है। IRCTC के टिकट कैंसिलेशन नियमों के हिसाब से सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है।