पाक आईएसआई ने जार्जिया में ट्रेनिंग दी अमृत पाल सिंह को

Waris Punjab De Leader Amritpal Singh Trained By Isi In Georgia

ISI की ट्रेनिंग, पाकिस्तान का खिदमतगार, अमृतपाल सिंह का जॉर्जिया कनेक्शन जान लीजिए

अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए चप्पा चप्पा तलाश रही पुलिस, पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर

वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस खोज रही है। उसे लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी थी।

हाइलाइट्स
अमृतपाल सिंह को जॉर्जिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने दी थी ट्रेनिंग
ISI एजेंटों के साथ मिलकर दुबई में रची थी पंजाब में उग्रवाद फैलाने की साजिश
पंजाब में नशा मुक्ति केंद्रों में जमा किए हथियार, खुलेआम ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ा

नई दिल्ली20 मार्च। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुई है। खुफिया जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह को भारत आने से पहले जॉर्जिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएस आई ने ट्रेनिंग दी थी। इतना ही नहीं उसके सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के साथ भी अच्छे संबंध थे। ये दावे ऐसे समय में आए हैं जब पंजाब पुलिस ने खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान को भारत से अलग करने की बात का खुले तौर पर समर्थन किया। ये सब पाकिस्तानी साजिश का हिस्सा है, जो सीमा से लगे हुए राज्य में उग्रवाद को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है।

दुबई में रचा षड्यंत्र

, जॉर्जिया में ली ट्रेनिंग

खुफिया एजेंसी के सूत्र ने बताया कि खालिस्तान की साजिश को अमृतपाल सिंह ने दुबई में रचा था। दुबई आईएसआई एजेंटों का एक केंद्र है, जहां अमृतपाल सिंह को पंजाब में उग्रवाद को फिर से जीवित करने के बदले में मोटी रकम का ऑफर दिया गया। इसके बाद भारत वापस जाने से पहले उसे आईएसआई ने ट्रेनिंग के लिए जॉर्जिया भेजा।

सिंह की आनंदपुर खालसा फोर्स का मकसद क्या था, जिसके चलते पुलिस ने बनाया उसे दबोचने का प्लान
एसएफजे से भी हैं  सिंह के संबंध

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,  सिंह का एसएफजे से भी संबंध है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी का कैंपेन भी चलाया, जिसमें खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नून को अमृतपाल सिंह के करीबी के रूप में पहचाना गया। पन्नून को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत भारत सरकार द्वारा एक आतंकवादी घोषित किया गया है।

भारत में ड्रग्स की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था अमृतपाल सिंह

एजेंसियों को जांच में पता चला है कि अमृतपाल सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत में ड्रग्स की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। इतना ही नही वो पंजाब के नशा मुक्ति केंद्रों में पाकिस्तान से खरीदे गए हथियार इकट्ठा कर रहा था। वह सितंबर 2022 में भारत आया था और तबी से सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए भारत में ड्रोन की घुसपैठ बढ़ गई है।

गुरुद्वारे में हथियार जमा कर मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल, दिलावर सिंह बनने के लिए कहता था- खुफिया सूत्र

ड्रग्स और हथियारों से संबंधित अपनी एक्टिविटी के बारे में बताते हुए एजेंसी के अधिकारी ने कहा, अमृतपाल लखबीर सिंह रोडे (जो पाकिस्तान में है) के भाई जसवंत सिंह रोडे के साथ-साथ ब्रिटेन में अपने मुख्य हैंडलर अवतार सिंह खांडा और के परमजीत सिंह पम्मा माध्यम से भारत में ड्रग्स ला रहा था।

ड्रग डीलर ने गिफ्ट की थी मर्सिडीज कार

इस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उसके कुछ अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा हुआ है। उसके ग्रुप में बिल्ला, बिलाल और राणा नाम के लोगों के बारे में पता चला है, जो सीमा पार ड्रग तस्करी का काम करते हैं। कहा जाता है कि अमृतपाल सिंह जिस मर्सिडीज कार को पंजाब में सफर करने के लिए इस्तेमाल करता है उसे एक ड्रग डीलर रवेल सिंह ने दिया था

 

नशामुक्ति केंद्रों पर हो रहा हथियारों का स्टॉक

एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि वारिस पंजाब दे जिन नशा मुक्ति केंद्र को चलाने का दावा करते हैं, वो निजी मिलिशिया के अड्डे बन गए हैं। अमृतपाल सिंह के सहयोगी यहां लोगों में कट्टरपंथी विचार भर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘इन नशामुक्ति केंद्रों में हथियारों का स्टॉक किया जा रहा था।’ इन केंद्रों पर कैदियों की नशे पर निर्भरता को बढ़ाने के लिए अमृतपाल घटिया किस्म की सस्ती एंटीडोट खरीद रहा था।

एजेंसियों के अनुसार, उनके द्वारा बनाई गई आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) खालिस्तान के नाम पर पैसों की हेराफेरी कर रही थी। उनके चाचा हरजीत सिंह इस गबन में मदद करता था। आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश के तहत, सिंह और उनके AKF न केवल हथियारों के खुले प्रदर्शन पर सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे थे, बल्कि युवाओं को गन कल्चर के प्रति सक्रिय रूप से गुमराह कर रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *