पाक बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली ISIS ने,54 की मौत तो 400+ हुए थे घायल
पाकिस्तान में बम विस्फोट की जिम्मेदारी ISIS ने ली:रैली में हुई थी 23 बच्चों समेत 54 की मौत; 10-12 किलो विस्फोटक इस्तेमाल हुआ
पाकिस्तान में बम विस्फोट के बाद मृतकों को ले जाते लोग।
पाकिस्तान में रविवार को हुए बम विस्फोट की ISIS यानी इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी ली है। इस आत्मघाती हमले में 23 बच्चों सहित करीब 54 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में जमीयत उलेमा इस्लाम (JUI-F) की रैली में ये हमला हुआ था।
खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट ने अपनी अमाक वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया कि हमलावर ने एक विस्फोटक जैकेट पहन रखा था। इस्लामिक स्टेट की लोकल यूनिट ने इससे पहले भी JUI-F के नेताओं को निशाना बनाया है, क्योंकि वह उन्हें अलगाववादी मानते हैं।
रैली में बम धमाके के बाद का माहौल।
राष्ट्रपति बोले- घायलों को सही इलाज देना प्राथमिकता
पाकिस्तान के काउंटर टेररिजम डिपार्टमेंट ने बताया कि हमले में करीब 10-12 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के समय पर इलाज पर जोर दिया।
खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने पुलिस से धमाके को लेकर रिपोर्ट तलब की। उन्होंने पेशावर के सैन्य अस्पताल का दौरा किया और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। आजम खान ने PM शहबाज शरीफ से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए।
ब्लास्ट के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाते लोग।
रैली में नहीं पहुंचे थे JUI-F के सीनियर लीडर हाफिज हमदुल्लाह
रैली को JUI-F के सीनियर लीडर हाफिज हमदुल्लाह को संबोधित करना था, लेकिन वो किसी वजह से यहां पहुंच नहीं सके। बाद में मीडिया से बातचीत में हाफिज ने कहा- हमारे कई कार्यकर्ता इस ब्लास्ट में मारे गए। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। हमारे हौसले इस तरह के हमलों से कम नहीं होंगे।
हाफिज ने आगे कहा- इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं। इनकी गहराई से जांच होनी चाहिए। हमें तो किसी तरह की सिक्योरिटी भी मुहैया नहीं कराई जाती। हम इसे संसद में उठाएंगे।
शहबाज की गठबंधन सरकार का हिस्सा है JUI-F
JUI-F शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियां अगले महीनों में होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत कर रही हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हमले की निंदा की है। TTP के प्रवक्ता खालिद खुरासानी ने भी विस्फोट की निंदा की। JUI-F कट्टर इस्लामी संगठन है, जिसके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अफगान तालिबान से करीबी रिश्ते हैं।
सबसे अमीर आतंकी संगठन है ISIS
ISIS यानी इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लीवेंट भी कहते हैं) एक जिहादी संगठन है, जो इराक और सीरिया में सक्रिय है।
इस्लामिक स्टेट अप्रैल 2013 में चर्चा में आया था। ये दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन है।
2003 में सुन्नी मुस्लिम तानाशाह सद्दाम हुसैन की मौत के बाद अमेरिकी सेना के खिलाफ इस्लामिक विद्रोह के तौर पर उभरा।
ये ईराक और सीरिया में सबसे ज्यादा एक्टिव है। अलग-अलग देशों के इंटेलिजेंस की रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एक्टिव मेंबर्स इस समय विश्व के सभी देशों में हैं।
ये दूसरे देशों में एक्टिव इस्लामिक संगठनों को हवाला से फंडिंग करता है। ISIS खलीफा के जरिए भारत में इस्लामिक सत्ता लागू करना चाहता है।