अकेले ही वीआईपी पर हमले की तैयारी में था और ISIS आतंकी
दिल्ली में होना था लोन वुल्फ अटैक: बड़ी हस्ती थी ISIS आतंकी के निशाने पर, कुकर बम और 15 किलो IED मिला
दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आतंकी के साथ स्पेशल सेल पुलिस (फोटो साभार: Zee News )
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार देर रात एनकाउंटर के बाद वैश्विक आतंकी संगठन ISIS के अबू यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था। अब जो जानकारी सामने आई है उससे पता चला है कि वह लोन वुल्फ अटैक की फिराक में था। निशाने पर कोई बड़ी हस्ती थी। एक आतंकी के फरार होने की बात भी कही जा रही है।
अबू बाइक पर विस्फोटक लेकर दिल्ली में किसी वीआईपी पर आतंकी हमले की कोशिश में था। उससे पुलिस ने 15 किलो IED और एक कुकर बम बरामद किया है।
आतंकी अबू यूसुफ खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में उससे पूछताछ की गई है। वह दिल्ली में ही किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। उक्त आतंकी ने कई जगह रेकी भी की थी, ताकि बाद में आसानी से हमला कर सके। इसके बाद दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक छापेमारी जारी है।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करना चाहती है, क्योंकि एक और आतंकी भी फरार है। ये लोग कहाँ से विस्फोटक लेकर आए थे और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है। कई जगह छापेमारी जारी है। इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी आतंकी हमले की आशंका से चेतावनी जारी की गई थी।
अबू की गिरफ़्तारी के वाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी ने सभी एसपी और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सतर्क रहें। चूँकि गिरफ्तार आतंकी के पास से 15 किलो IED विस्फोटक मिला है, इसकी और भी खेप उनके पास हो सकती है। शनिवार (अगस्त 22, 2020) की सुबह एनएसजी के कमांडोज ने कुकर बम को डिफ्यूज करने में सफलता पाई है।
उत्तर प्रदेश के आतंकरोधी स्क्वाड का एक दस्ता भी दिल्ली पहुँच गया है। टीम स्पेशल सेल के साथ मिल कर जानकारियाँ जुटाने में लगी हुई है। कई मीडिया रिपोर्टस में ये भी कहा जा रहा है कि ISIS आतंकी अबू यूसुफ खान दिल्ली में किसी बड़ी हस्ती को निशाना बनाने वाला था। धौलाकुआँ में घटनास्थल पर एनएसजी के कमांडोज डेरा डाले हुए हैं। आतंकी के पास मिली बाइक की नंबर प्लेट भी फर्जी है।
पुलिस ने बुद्ध जयंती पार्क एरिया में भी सर्च अभियान चलाया है। वो दिल्ली में ‘लोन वुल्फ़’ अटैक की तैयारी में था। उसके कई साथी अभी भी राजधानी में ही छिपे हो सकते हैं, इसी आशंका के कारण जगह-जगह छापेमारी जारी है। उसे दिल्ली में ही कुछ साथियों ने ये सब घातक संसाधन उपलब्ध कराया था। एनएसजी और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड आईईडी विस्फोटक के कंटेंट की जाँच करेंगे।
उक्त आतंकी के बारे में ये भी पता चला है कि वो ‘इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रोविंस (ISKP)’ के भी संपर्क में था और अफगानिस्तान के आतंकियों की मदद से भारत में हमला करने वाला था। वो कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों से भी संपर्क में था। उसे उत्तर प्रदेश पुलिस आगे की जाँच के लिए उसके पैतृक क्षेत्र बलरामपुर लेकर आएगी। वो साइबरस्पेस के जरिए देश-विदेश के आतंकियों के साथ संपर्क में था।
ज्ञात हो कि ISIS आतंकी अबू युसूफ खान को दिल्ली के करोलबाग और धौलाकुआँ के बीच रिज रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। पुलिस ने उस पिस्टल को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कर उसने गोली चलाई थी। गिरफ्तार करने से पहले पुलिस और आतंकी के बीच कुछ देर तक शूटआउट भी चला। उसे आधी रात 12 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया।
ISIS आतंकी ने कुछ महीने पहले अपने गांव में किया था विस्फोटक का टेस्ट,दिल्ली में हमले का था इरादा- पुलिस
स्पेशल सेल दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि यूसुफ ने बताया कि कुछ महीनों पहले उसने अपने गांव में विस्फोटक का टेस्ट किया था. फिलहाल यूसुफ को अबू हुफैजा नाम का पाकिस्तानी हैंडल कर रहा था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. इसको लेकर डीसीपी स्पेशल सेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल सेल ने यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 36 साल है. उसके कई नाम हैं. उसके पास से दो प्रेशर कुकर आईडी रिकवर किए गए जिसे एनएसजी के बॉम्ब स्कॉड ने निष्क्रिय किया. वह उसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने वाला था.
यूसुफ के पास से उसकी पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद
इसके साथ ही डीसीपी ने बताया कि उसके पास उसकी पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट थे. इससे पहले, सीरिया में मारे गए युसुफ अलहिंदी द्वारा नियंत्रित था. बाद में, अबू हुजैफा, एक पाकिस्तानी उसे हैंडल रहा था. हुफैजा बाद में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया.
कुछ महीने पहले अपने गांव में किया था विस्फोटक का परीक्षण
डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि वह आईएसआईएस कमांडरों के सीधे संपर्क में था. वह खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट के गुर्गों के साथ भी संपर्क में था. यूसुफ ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने गांव में विस्फोटक डिवाइस का परीक्षण (टेस्ट) किया था.
15 अगस्त के आस पास दिल्ली में हमले का था षड्यंत्र
अधिकारी के मुताबिक, बाद में कोरोना महामारी के चलते उसके मूवमेंट सीमित था. 15 अगस्त के आस पास उसका दिल्ली में हमला करने का इरादा था लेकिन सुरक्षा इंतजामों की वजह से वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया.