श्री चैतन्य टेक्नो-गौतम इंटरनेशनल स्कूलों में जबरदस्ती की ईद,होली से परहेज़, हंगामा
देहरादून के 2 स्कूलों का तुगलकी फरमान! होली से परहेज, ईद पर ‘कोरमा’ लाने का निर्देश; हिंदू संगठनों का हंगामा
देहरादून के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और गौतम इंटरनेशनल स्कूल में ईद के मौके पर बच्चों को सफेद कुर्ता-पायाजा और टोपी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चों को नमाज पढ़ाई गई और घर से कोरमा लाने की भी बातें कहीं थी।
देहरादून 24 अप्रैल, । देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और गौतम इंटरनेशनल स्कूल में ईद के मौके पर तुगलकी फरमान जारी करते हुए बच्चों को सफेद कुर्ता-पायाजा और टोपी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया था। साथ ही बच्चों के घर से अपने साथ शीर कोरमा लाने की भी बातें कहीं थी।
बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर स्कूल पहुंचे बच्चों को स्कूल प्रबंधक ने नमाज पढ़ाई। इस के बाद अभिभावकों ने दोनों स्कूल प्रबंधकों की शिकायत पुलिस को दी और जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख स्कूल से प्रिंसिपल वहां से फरार हो गया। अब सोमवार को एक बार फिर से स्कूल खुलने पर हिंदू वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हिंदू संगठनों का हंगामा
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों स्कूल प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईद की छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल में सफेद कपड़े और मुस्लिम टोपी पहनने को बोला गया था और बच्चों को अपने साथ घर से कोरमा लाने का भी निर्देश दिया गया था। इससे पहले स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल परिसर में होली के खेलने पर रोक लगाते हुए बच्चों को रंग न खेलने की हिदायत दी थी।
बताया जाता है कि पहले स्कूल का संचालन कोई शर्मा करते थे लेकिन हाल में वे स्कूल हैदराबाद के मैनेजमेंट को बेच गए जिसके बाद पाठ्यक्रम परिवर्तन और फीस वृद्धि, सनातन प्रतीक चिह्नों और पर्वों पर टोकाटाकी होने लगी। इस शुक्रवार अभिभावकों का धैर्य तब जवाब दे गया जब बच्चों को सफेद कमीज और गोल टोपी पहनने को गया। मुसलमान बच्चों को घर से वीर कोरमा लाने को कहा गया। शिकायत है कि बच्चों से कलमा पढा नमाज़ भी पढवाई गई।
प्रदर्शन सुबह से दोपहर तक चलता रहा लेकिन प्रधानाचार्य सामने नहीं आये और कैम्पस छोड़कर चले गए। ऐसे में पुलिस भी कोई समाधान नहीं निकला पाई।
HINDUIST ORGANIZATION ACTIVISTS CREATED RUCKUS BY MAKING SERIOUS ALLEGATIONS AGAINST PRIVATE SCHOOL IN DEHRADUN
देहरादून के एक निजी स्कूल में आज जमकर बवाल हुआ. अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाये. हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद मामले को किसी तरह शांत करवाया गया.
जबरन उर्दू पढ़ाने का आरोप
वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल के सामने अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाने और छात्र छात्राओं के धर्म परिवर्तन का भी आरोप लगाया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई, जबकि ईद पर सभी बच्चों को पारंपरिक वेशभूषा में आने को कहा गया. जिससे यह साबित होता है कि स्कूल बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन को उकसा रहा है.
हिन्दू संगठन का आरोप है कि बच्चों को नमाज़ पढ़ाई जा रही है. स्कूल की मानें तो ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया है कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है. उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है, जिसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है. वहीं विद्यार्थियों का भी यही कहना है की ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं है.
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की दीवार पर विशेष धर्म लिखकर स्कूल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. हंगामा बढने पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बमुश्किल हंगामा शांत करवाया गया. स्कूल पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को पूरे मामले में शिकायती पत्र सौंपा गया जिसके आधार पर शिक्षा विभाग से जांच कराने की भी मांग की गई है. हंगामें के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी. देहरादून परगनाधिकारी कुसुम चौहान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है. अब इस मामले की जांच शिक्षा विभाग करेगा।