इसराइल की गाज़ा में सशर्त नाकेबंदी ढ़ीली करने को तैयार

Israel Hamas War Israel To Allow Aid Into Gaza Via Egypt
गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर मान गया इजरायल लेकिन रख दी 3 शर्त, हमास को होगा कबूल?
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने घोषणा की है कि इजरायल मिस्र के माध्यम से गाजा में सहायता की अनुमति देगा। कार्यालय ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में केवल भोजन, पानी और दवा की अनुमति दी जाएगी। यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत के बाद लिया गया है।

खान यूनिस: इजरायल ने बुधवार को कहा कि वह मिस्र को गाजा पट्टी में मानवीय सहायता की सीमित खेप पहुंचाने की अनुमति देगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। इजरायल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि गाजा को सहायता कब से पहुंचनी शुरू हो जाएगी। मिस्र की राफा सीमा से आवश्यक सहायता की गाजा तक आपूर्ति की क्षमता सीमित है और मिस्र ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है। इजरायल ने इस मंजूरी को देने के साथ ही तीन शर्तें भी रखी है। इजरायल का कहना है कि अगर इन शर्तों का पालन किया गया, तभी वह इसकी मंजूरी देगा। ऐसे में अब हमास को फैसला करना है कि वह इजरायल की शर्तों को स्वीकार करता है या नहीं।

इजरायल की शर्तें क्या हैं

इजरायल ने पहली शर्त में कहा है कि वह खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति नहीं रोकेगा, बशर्ते आपूर्ति हमास तक न पहुंचे। बयान में अत्यधिक आवश्यक ईंधन का कोई जिक्र नहीं किया गया। दूसरी शर्त यह कि इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा में आपूर्ति की अनुमति नहीं देगा, सिर्फ मिस्र की सीमा से ही इन्हें गाजा में पहुंचाया जाएगा। इजरायल की तीसरी शर्त है कि इंटरनेशनल रेड क्रॉस को गाजा में बंधक बनाए गए अपहृत इजरायलियों से मिलने की अनुमति मिले। इजरायल की इस घोषणा पर अभी तक हमास की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में गाजा के लोगों की सहायता अब हमास की दया पर निर्भर है।

अमेरिका ने UNSC में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पर किया वीटो

अमेरिका ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें इजराइल पर हसास के हमलों, नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा और गाजा में फलस्तीनियों को मानवीय मदद पहुंचाने का आग्रह था। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के 12 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में जबकि अमेरिका ने विरोध में मतदान किया, जबकि दो सदस्य अनुपस्थित रहे। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने मतदान बाद कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन मध्य पूर्व पहुंचकर राजनयिक वार्ता कर रहे हैं “और हमें इसी कूटनीति की आवश्यकता है।” उन्होंने प्रस्ताव में इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार के बारे में कुछ नहीं कहे जाने पर भी आपत्ति जताई।

Joe Biden Warns Israel On Hamas Attack Says Do Not Repeat Mistakes In Anger Like September 11 Attacks
गुस्से में अमेरिका की गलतियां न दोहराएं… बाइडन की इजरायल को 9/11 वाली चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के दौरान चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कठोरता से कहा कि इजरायल वैसी गलतियां न करे जैसी  अमेरिका ने 9/11 हमले के समय की थी। 9/11 हमले में लगभग 3000 लोगों की मौत हुई थी।

इजरायल से एकजुटता दिखाने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी और कहा कि इजरायल वैसी गलतियां न करे जैसा कि अमेरिका ने 9/11 हमले के समय की थी। इजरायल हमास के हमले को अपने लिए 9/11 जैसी घटना मान रहा है। हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है, जबकि इससे कई गुना घायल हैं। हमास आतंकी अपने साल 199 इजरायलियों को बंधक रूप में गाजा लेकर गए हैं। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले में 2996 लोगों की मौत हुई थी। हमला अल कायदा ने किया था। इसी के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया था और वह लगभग 20 साल तक इस युद्ध में उलझा रहा।

बाइडन की इजरायल को चेतावनी

जो बाइडन ने कहा, “मैं चेता रहा हूं कि जब आप उस गुस्से को महसूस कर रहे हों, तो उससे प्रभावित न हों। 9/11 के बाद, हम अमेरिकी गुस्से में थे। जब हमने न्याय मांगा और न्याय मिला तो हमने गलतियां भी कीं।” बाइडन का यह दौरा गाजा पट्टी के एक अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर के बाद हुआ। हमास ने विस्फोट को इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इजरायली सेना ने एक अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जेहाद के सदस्यों के रॉकेट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
गाजा अस्पताल हमले में इजरायल को क्लीनचिट

बाइडन ने कहा कि उन्हें पेंटागन ने जो सबूत दिखाए हैं, उससे पता चलता है कि गाजा सिटी अस्पताल में हुए घातक विस्फोट को इजरायल जिम्मेदार नहीं था। हमले में 500 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत बताई जा रही है। हालांकि, इजरायल का कहना है कि गाजा में हमास समर्थित प्रशासन मौत के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है। बाइडन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, “मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि यह दूसरी टीम ने किया था।”
गाजा को मदद पर क्या बोले बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में सहायता की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। इजरायल इस पर सहमत है कि मानवीय सहायता मिस्र से गाजा तक पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका जितनी जल्दी हो सके ट्रकों को सीमा पार ले जाने को भागीदारों के साथ काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *