जहांगीरपुरी मस्जिद के इमाम के फोन पर झगड़ने पहुंचा था अंसार
नये खुलासे के मुताबिक सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के इमाम ने अंसार को फोन किया था, जिसके बाद ही वह शोभायात्रा में पहुंचा था.
दिल्ली हिंसा LIVE:जहांगीरपुरी दंगे के 5 गिरफ्तार आरोपियों पर रासुका लगाया, प्रतिबंधित संगठन PFI के कनेक्शन की भी जांच होगी
नई दिल्ली 19 अप्रैल। दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों पर रासुका लगाया गया है। इनमें अंसार, सलीम, सोनू, दिलशाद, आहिर शामिल हैं। इधर, हिंसा के लिए हथियार सप्लाई करने के आरोपित गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा अब दंगे में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के शामिल होने की भी जांच होगी।
स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से पूछा गया कि क्या PFI के एंगल से भी जांच हो रही है तो उन्होंने कहा कि जांच की जानकारी इस वक्त देना ठीक नहीं है।
शाह ने कहा- दोषियों पर कड़ा एक्शन हो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मामले में ऐसी कार्रवाई हो कि फिर से इस तरह की घटना न हो और लोगों के लिए एक मिसाल बने। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन किया कि मामले में जो भी जरूरी कदम हों, वो उठाए।
एक ही परिवार के 5 लोग अरेस्ट किए गए
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही 5 लोगों को अरेस्ट किया है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी। पुलिस ने सोनू के पास से पिस्टल बरामद की हैै। सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस की रोहिणी कोर्ट में पेशी हुई। उसे चार दिन की रिमांड पर सौंपा गया। सोनू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है।
BJP ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत आने वाले हैं इसलिए भारत के PM की छवि खराब करने को दंगे करवाए गए।
दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद और हौज काजी इलाकों में ड्रोन से निगरानी की।
दंगे के मुख्य आरोपित अंसार और असलम की दो दिन की रिमांड बढ़ी
हनुमान जन्मोत्सव दंगों के मुख्य आरोपित अंसार और असलम सहित 14 लोग दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश हुए । कोर्ट ने असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई है। बाकी 12 आरोपितों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया। अब तक 24 लोग गिरफ्तार है। दो नाबालिग हिरासत में हैैं।
न्त्र्स्ज्सा्ा्त्र्स्ज्सा््त्र्स्ज्सा््त्र्स्ज्सा्ा्त
कोर्ट जाते वक्त अंसार पुष्पा स्टाइल में इशारे करता नजर आया
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में आरोपित अंसार पुलिस की गिरफ्त में है. उसे लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब जो नया खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के इमाम ने अंसार को फोन किया था, जिसके बाद ही वह शोभायात्रा में पहुंचा था
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जांच में पता लगा है कि शनिवार को जिस दौरान शोभायात्रा निकल रही थी तब जहांगीरपुरी की सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के ऊपर इमाम और अन्य लोग खड़े थे. उन्होंने ही अंसार को फोन करके बुलाया था । वह अपने 4-5 साथियों के साथ मस्जिद के बाहर पहुंच शोभायात्रा में लोगों से बहस करने लगा.
अंसार का कुंडली खंगाल रही पुलिस
हिंसा के मामले में पुलिस अंसार की कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ने अंसार और उसके साथियों के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले हैं। पुलिस के पास रिकॉर्ड के मुताबिक, अंसार का जन्म भले ही जहांगीरपुरी में हुआ लेकिन उसकी पारिवारिक जड़ें पश्चिम बंगाल से हैं.
वह चाकू के साथ गिरफ्तार हो चुका. उस पर आर्म्स एक्ट का मामला है. उसके खिलाफ सट्टेबाजी के भी 5 मामले हैं. पेशे से वो कबाड़ी है. जहांगीरपुरी हिंसा केस में क्राइम ब्रांच अंसार और उसके साथियों की बैंक डीटेल जुटा रही है, ताकि बैंक खाते खंगाल पता कर सके कि कहीं हिंसा सुनियोजित साजिश में तो नहीं हुई.
अगर ऐसा हुआ तो इसको कोई फंडिंग हुई या नहीं. इसके अलावा अभी तक जिस तरह अंसार के परिजन या अन्य आरोपितों के परिजन दावा करते हैं कि वे छोटा-मोटा काम धंधा कर जीवन यापन चलाते हैं, तो ये सारे दावे भी बैंक डिटेल से पुष्ट होंगे.
हिंसा का आरोपित अंसार, चौथी तक पढ़ाई और कबाड़ का कारोबार, कार और सोने का है शौकीन
जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपित अंसार शेख
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा का गिरफ्तार मुख्य आरोपित अंसार शेख पहली बार तब चर्चा में आया जब उसे कोर्ट में पेशी को ले जाया जा रहा था और उसने फिल्म पुष्पा के ‘झुकेगा नहीं’ वाले स्टाइल में कैमरे पर अकड़ दिखाई और हंसता हुआ कोर्ट गया। अंसार के बारे में कहा जाता है कि वह कबाड़ के कारोबार से धनवान बन गया। जहांगीरपुरी में उसका पांच मंजिला मकान है और वह हाई एंड बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारों व सोने के आभूषणों का भी शौकीन है।
जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपित अंसार शेख
अंसार के पास जहांगीरपुरी इलाके में जहां पांच मंजिला मकान है। वहीं लग्जरी हाई एंड बीएमडब्ल्यू कार भी है। यह सब संपत्ति उसने कबाड़ के कारोबार से इकट्ठा की है। उसके परिवार का कहना है कि वह यहां सालों से रहते हैं लेकिन किसी से उनका झगड़ा नहीं हुआ।
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपित अंसार शेख का घर – फोटो : सोशल मीडिया
परिवार ने कहा- इलाके में हमसे कोई परिवार दुखी नहीं
जिस इलाके में अंसार रहता है वहां हिंदू आबादी अधिक है। अंसार की पत्नी कहती है कि आप चाहें तो इलाके के लोगों से पूछ लें कोई भी उसके बारे में कुछ बुरा बोलता नहीं मिलेगा। अंसार को पुलिस ने मुख्य आरोपी इसलिए बनाया क्योंकि बताया जाता है कि जब वह शोभायात्रा में बात करने के लिए गया तब ही विवाद बढ़ गया और बवाल हो गया। अंसार के परिवार से जब पूछा गया कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं।
जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार
अंसार के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं
जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अंसार है। उसने ही शोभा यात्रा के दौरान शोभा यात्रा निकालने वालों से बहस की थी। इसके बाद पथराव शुरू हो गया था। अगर अंसार माहौल को तनावपूर्ण नहीं करता तो शायद जहांगीरपुरी में हिंसा नहीं होती। अंसार पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ दो मामले हमला करने के और पांच गैंबलिंग एक्ट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपित अंसार शेख
पुलिस डोजियर के मुताबिक जहांगीरपुरी की झुग्गी में जन्मा था अंसार
पुलिस ने कथित मुख्य आरोपित अंसार का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला है। पुलिस डोजियर के मुताबिक अंसार का जन्म जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में ही 1980 में हुआ था। उसकी पत्नी का नाम शकीना है और बेटे का नाम सोहेल है। वहीं अंसार के भाई का नाम अल्फा है। पुलिस के मुताबिक अंसार का जीजा मेवात के नूंह में रहता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अंसार पेशे से कबाड़ी है। वह चौथी कक्षा तक पढ़ा है।