जिहाद: जाकिर बना ब्राह्मण महिला की मौत का कारण

5 महीने से ब्राह्मण महिला के पीछे पड़ा था ज़ाकिर, कहता था – पत्नी-बच्चों को छोड़ मेरे पास आओ, धर्मांतरण कराऊँगा: एसिड पीकर कर ली आत्महत्या

मध्य प्रदेश के देवास में रीना जोशी नामक 23 वर्षीय महिला को ज़ाकिर नाम के युवक ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शिप्रा गाँव की इस घटना में 23 वर्षीय महिला ने एसिड पीकर ख़ुदकुशी कर ली। पिछले 5 महीने से ज़ाकिर उसका पीछा कर रहा था। सुबह, दोपहर, शाम – हर समय उसके ही इर्दगिर्द घूमता रहता था। वो कहता था कि पति और बच्चों को छोड़ कर मुझसे शादी कर ली।

घटना के 2 दिन पहले ज़ाकिर ने चाकू दिखा कर रीना से रेप की कोशिश की। शर्म के कारण महिला कई दिनों तक इसे चुपचाप बर्दाश्त करती रही लेकिन जब अति हो गई तो उसने आत्महत्या कर ली। गाँव में इसके बाद तनाव और अशांति का वातावरण बन गया। 5 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी, ताकि वातावरण शांत किया जा सके। ज़ाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लोगों की माँग है कि बुलडोजर चला कर उसके घर को ध्वस्त किया जाए।

शिप्रा हाट मैदान में रीना जोशी अपने पति सुंदर जोशी और 2 बच्चों के साथ रहती थी। शनिवार (10 जून, 2023) को उसने एसिड पी लिया था। उसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उसकी हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया लेकिन परिवार वाले देवास के ही अस्पताल में उसे ले गए। वहाँ उसकी मौत हो गई। ज़ाकिर के अब्बा का नाम अक्कू मुंशी है। महिलाओं ने ज़ाकिर को फाँसी देने की माँग की है। कहा कि अगर अगर ऐसा नहीं हो सकता तो ज़ाकिर को उन्हें सौंप दिया जाए।

रीना के भाई ने बताया कि एसिड पीने के बाद बहन ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि मुझे बचा लो, मैं मर रही हूँ। ये सुनते ही आधे घंटे के भीतर वो बाइक लेकर वहाँ पहुँचे। वहाँ भाई ने देखा कि रीना अकेली थी और उल्टियाँ कर रही थी। उसके पति को कॉल कर के बताया गया। भाई ने बताया कि रीना ने उन्हें बताया था कि कैसे ज़ाकिर उससे शादी करने और उसका इस्लामी धर्मातरण कराने की बातें करता है। पति ने इसे आपस में समझ लेने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई।

शनिवार के दिन रीना घर में अकेली थी, भाई को शक है कि उस दिन भी ज़ाकिर वहाँ गया होगा। भाई को शक है कि ज़ाकिर ने ही रीना को एसिड पिलाया है। उनका कहना है कि बहन के पेट से 200 ग्राम एसिड निकला था, कोई अकेला व्यक्ति इतना नहीं पी सकता। रीना की ननद जया ने बताया कि मान-मर्यादा के कारण मृतका ने पति को भी ये बात नहीं बताई थी। रीना के किराए का पिछला मकान ज़ाकिर के घर के पास ही था।

तभी से वह उस पर गंदी नजर रख रहा था। मौहल्ले वालों ने आशंका जताई है कि इसी से परेशान होकर रीना के परिवार ने घर बदल लिया था। रीना की एक बेटी 7 साल की है, जबकि एक 5 साल का बेटा भी है। 6 साल में रीना के परिवार ने किराए के 3-4 मकान बदले थे। रीना और सुंदर जोशी की शादी 12 साल पहले हुई थी। पति सुबह काम पर निकल जाते थे, रीना घर पर अकेली रहती थी। राजस्व विभाग ने ज़ाकिर के घर को सील कर दिया है।

TOPICS:Madhya Pradesh Sexual MolestationSuicideआत्महत्या मध्य प्रदेश यौन शोषण

ग्राउंड रिपोर्ट मरने से पहले कहा था… मैं मजबूर हो गई हूं:भाई बोला- जाकिर ने रीना को टॉर्चर किया, मैंने उससे कहा था- वो दो बच्चों की मां है, बख्श दे

देवास के शिप्रा‎ गांव में 23 साल की महिला को एक युवक ने इतना परेशान किया कि उसे सुसाइड करना पड़ा। वो दो बच्चों की मां थी। युवक करीब 5 महीने से उसका पीछा कर रहा था। सुबह हो, दोपहर हो या फिर शाम वह हर वक्त घर के इर्द-गिर्द घूमता था। वो पति और बच्चों को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। घटना के दो दिन पहले भी युवक ने उसे चाकू दिखाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश की थी।

समाज में इज्जत और परिवार की लाज बचाने वह चुपचाप उसकी प्रताड़ना सहती रही। जब अति हो गई तो एसिड पीकर जान दे दी। महिला की मौत के बाद शिप्रा गांव में अशांति फैल गई। 5 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। आरोपित के घर के सामने आगजनी हुई। लोगों ने उसका घर तोड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके बाद स्थिति कंट्रोल में आई।

हमारी टीम इस पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए शिप्रा गांव पहुंची। यहां महिला की मौत के बाद हर कोई गुस्से में दिखा। आरोपित को कड़ी सजा देने के साथ ही उसके घर को जमींदोज करने की मांग हर किसी के मुंह से निकली। टीम मृतक रीना के घर पहुंची तो उसके भाई और ननद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

जाकिर ने इतना परेशान किया कि पी लिया एसिड

देवास शहर से करीब 10 किमी दूर एबी रोड पर स्थित है ग्राम शिप्रा। 23 साल की रीना अपने दो बच्चों और पति सुंदर जाेशी निवासी शिप्रा हाट मैदान के साथ रहती थी। शनिवार को उसने अपने घर एसिड पी लिया था। परिवार के सदस्य उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। परिवारवाले इंदौर नहीं ले गए। उसे देवास में ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार रात को उसने दम तोड़ दिया। रीना की मौत के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि उसकी मौत का जिम्मेदार जाकिर (पिता अक्कू मुंशी निवासी सुनवानी शिप्रा) है, जो उसे पिछले 5 महीने से प्रताड़ित कर रहा था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर ही रीना ने जान दी है।

हमारी टीम जब रीना के घर पहुंची तो बाहर बच्चे खेल रहे थे। भीतर का नजारा गमगीन था। परिवार के सदस्य यहां-वहां दीवार से सटे बैठे हुए थे। रीना के दोनों बच्चे भी अपनी बुआ और दादी के पास ही बैठे हुए थे। टीम ने उन्हें अपना परिचय दिया तो हमारी बात सुने बिना ही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। वे बोलीं- साहब उस जाकिर को फांसी होना चाहिए। नहीं तो पुलिस से उसे हमारे सुपुर्द करवा दो, हम रीना को इंसाफ दिला देंगे।

हमारी बात रीना के भाई दीपक जोशी से हुई। दीपक ने बताया कि शनिवार को मैं अपने घर देवास में ही था। सुबह करीब पौने 10 बजे मेरे पास रीना का कॉल आया। उसने बताया कि मैंने एसिड पी लिया है। मैं मर रही हूं, भाई मुझे बचा लो। यह सुनते ही मेरे होश उड़ गए। मैं तत्काल बाइक निकाल आधे घंटे में बहन के घर शिप्रा गांव पहुंचा। बहन घर पर अकेली थी। वह तड़पते हुए उल्टियां कर रही थी। मैंने तत्काल अपने जमाई को कॉल किया और रीना के बारे में बताया। रीना को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। यहां से उसे डॉक्टरों ने इंदौर लेकर जाने को कहा। उसकी हालत देखते हुए हमने देवास में ही निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया। रात करीब 10 बजे रीना ने आखिरी सांस ली।

बहन ने यह कदम जाकिर की धमकियों के कारण ही उठाया है। 8 दिन पहले मुझे रीना ने बताया था कि भाई मोहल्ले में रहने वाला जाकिर मुझे बहुत परेशान कर रहा है। आते-जाते मेरा पीछा कर मुझ पर शादी को दबाव बना रहा है। कहता है मैं तुझे पसंद करता हूं। तुझसे शादी के बाद तेरा धर्म परिवर्तन करवाऊंगा। दो दिन पहले ही मैंने अपने जमाई को यह बात बताई थी। उन्होंने कहा- इसे आपस में समझ लेंगे। हम इसे लेकर जल्दी ही डिसीजन लेने वाले थे, लेकिन यह सब हो गया।

पिछले 5 महीने से वह बहन को परेशान कर रहा था। मौत के दो दिन पहले भी जाकिर ने बहन धमकाई थी। कई बार चाकू दिखाकर उसने रेप की कोशिश की थी। दो दिन पहले भी उसने ऐसा ही कुछ किया था। शनिवार को बहन घर पर अकेली थी। मुझे तो शक है कि उस दिन भी जाकिर वहीं कहीं था। उसी ने बहन को एसिड पिलाया है, क्योंकि मेरी बहन ऐसा नहीं कर सकती है। जब मैं बहन को अस्पताल लेकर गया, तब उसके पेट से करीब 200 ग्राम एसिड निकला था। कोई व्यक्ति इतना एसिड नहीं पी सकता है।

बहन के बताने पर मैं एक बार जाकिर को पहले भी समझा चुका था। हमने कहा था कि बहन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तू ऐसी हरकत मत कर, पर वह नहीं माना। बहन बाजार भी जाती थी तो आरोपित उसका पीछा करता था। जहां शिप्रा में किराए के मकान में बहन रहा करती थी। वहीं, पास में जाकिर का मकान भी था। बहन भी काम पर कभी-कभी जाती थी, जिससे उसकी पहचान जाकिर से हो गई थी। हमारी मांग है कि आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उसका मकान ध्वस्त किया जाए।

मरते समय उसने कहा था- मजबूर हो गई थी

दीपक के बाद हमारी बात रीना की ननद जया जोशी से हुई। जया ने बताया कि जाकिर भाभी को बहुत परेशान किया करता था। हम लोगों को इस बारे में पहले कुछ भी पता नहीं था। मान-मर्यादा के कारण यह बात उसने अपने पति को भी नहीं बताई थी। मरने के पहले उसने बताया था कि वह मजबूर हो गई थी। 5-6 महीने से जाकिर उसे परेशान कर रहा था। पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल करता था। वह शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बना रहा था। इस घर की बहू थी, दो बच्चों की मां थी। इज्जत की खातिर वह सब कुछ सहती रही। उसके व्यवहार में कभी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला, जिससे कोई शंका भी नहीं हुई। वह घर पर ही रहकर बच्चे पाल रही थी।

पांच महीने पहले ही किराए का कमरा बदला था

रीना की शादी सुंदर जोशी से 12 साल पहले हुई थी। रीना पहले अपने पति और बच्चों के शिप्रा स्थित अपने पुश्तैनी घर में रहा करती थी। गलीनुमा इस पुश्तैनी मकान में इनका पूरा परिवार सामूहिक रूप से रह रहा था। बाद में रीना अपने पति, दो बच्चे, बेटी 7 साल, बेटा 5 साल और सास-ससुर के साथ शिप्रा क्षेत्र में ही एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गई थी। करीब 6 साल में इन्होंने इसी क्षेत्र में किराए के तीन से चार मकान बदल लिए थे।

पांच महीने पहले ही इन्होंने अपने पुश्तैनी मकान से एक किलोमीटर दूर सुनवानी मार्ग पर एक किराए से नया मकान लिया था। इस घर में मकान मालिक नीचे और रीना का परिवार ऊपर रह रहा था। रीना ने अपने दोनों बच्चों का एडमिशन भी पास के ही स्कूल में करवा दिया था।

पति अपने माता-पिता के साथ काम पर सुबह निकल जाया करता था। जबकि रीना ज्यादातर समय घर पर ही रहकर बच्चों की देखभाल किया करती थी। कभी-कभी वह भी काम पर चली जाया करती थी। रीना का किराए का पिछला मकान जाकिर के घर के पड़ोस में ही था। क्षेत्र में रहने की वजह से रीना उसे पहचानती थी। जब वह किराए से रहने उसके पड़ोस में आई तो जाकिर की गंदी नजर उस पर ही रहने लगी। मोहल्ले वालों ने आशंका जताई कि शायद उसकी हरकतों से परेशान होकर ही रीना ने घर बदला होगा। हालांकि, अपनी मान-मर्यादा के कारण उसने परिवार को यह बात नहीं बताई होगी।

शिप्रा में तनाव की स्थिति हुई निर्मित

रीना की मौत की खबर जैसे ही रात में हिंदूवादी संगठनों  को लगी, वे थाने पर पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर‎, गुस्साए कुछ लोग रात में ही जाकिर के घर पहुंच गए। जाकिर के परिजन‎ रात में ही घर छोड़कर कहीं चले गए। घर पर कोई नहीं मिला तो भीड़ ने यहां पथराव किया और बाहर खड़े‎ लोडिंग वाहन को आग के हवाले कर दिया। शिप्रा गांव में तनाव की स्थिति की सूचना मिलते ही पुलिस‎ मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में फोर्स  गांव में तैनात कर दी। काफी परिश्रम से स्थिति पर काबू पाया गया.

आरोपित के घर को करवाया सील

रविवार काे अंतिम‎ संस्कार के बाद भीड़ आरोपित का मकान तोड़ने की मांग‎ पर अड़ गई। घटना के विरोध में शिप्रा नगर को बंद रखने के साथ ही विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। बंद की सूचना पर शहर के 5 थाने, पुलिस लाइन‎, सोनकच्छ, भौंरासा और बराेठा‎ का बल गांव में तैनात किया गया था। पुलिस की उपस्थिति में राजस्व विभाग की‎ टीम ने आरोपित के घर काे सील कर दिया‎। इस घटना के बाद गांव के लाेगाें ने ग्राम‎ में बनी पुलिस चौकी पर पुलिस बल तैनात‎ करने की मांग की है। इस पर अधिकारियाें‎ ने चौकी पर पुलिस जवान हमेशा रहने का‎ आश्वासन दिया है।‎

पुलिस की उपस्थिति में राजस्व विभाग की‎ टीम ने आरोपित जाकिर के घर काे सील किया‎।

युवक पर प्रकरण दर्ज किया

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि शिप्रा क्षेत्र में एक महिला ने एसिड पी लिया था। महिला की स्थिति बोलने लायक नहीं‎ थी। उनके परिजन का कहना था कि उसे 4-5 महीने से‎ जाकिर नामक युवक परेशान कर रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह हम्माली करता था। धर्म परिवर्तन के संबंध में कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है। यदि इस संबंध में हमारे सामने कोई साक्ष्य आता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *