थूक जिहाद का नया संस्करण: जावेद हबीब ने थूका हिंदू महिला के बालों में
जावेद हबीब के महिला के बालों पर थूकने का मामला: हिंदू संगठनों में रोष, पीड़िता ने मांगा इंसाफ, सीएम पोर्टल पर की शिकायत
बागपत05 जनवरी।देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा बागपत के बड़ौत निवासी एक महिला के बालों पर थूकने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी इसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। पीड़िता द्वारा कोतवाली में आरोपित के खिलाफ शिकायत किए जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, जिस इस पर पीड़िता ने नाराजगी जताई है और सीएम पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत की है।
बता दें कि जावेद हबीब मुस्लिम समुदाय से आते हैं। ऐसे में हिंदू संगठनों में उनके इस कृत्य को लेकर रोष फैल गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओें ने भी पीडिता को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अफसरों से शिकायत की है, जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
पीड़ित महिला पूजा गुप्ता बड़ौत की रहने वाली है। पूजा गुप्ता मीरापुर रजबहे की पटरी पर वंशिका ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। पूजा गुप्ता ने बताया कि तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के एक सेमिनार में भाग लेने के लिए उनके पास आमंत्रण आया था। बताया कि सेमिनार में जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब आए थे।
पीड़िता ने बताया कि जावेद ने हेयर कटिंग सिखाने के नाम पर उन्हें मंच पर बुलाया और कुर्सी पर बैठाया। कटिंग सिखाने के दौरान दो बार उनके बालों में थूका है और यह बोला कि यदि पार्लर में पानी की कमी है तो आप बालों में थूक कर भी हेयर कटिंग कर सकते हैं। देखो, मेरे थूक में कितना दम है। देखो, मैंने कितनी थूक की मात्रा इस्तेमाल की है। उसके बाद वह मंच से नीचे आ गई। इसी दौरान महिला के पति ने वीडियो बना ली।
कोतवाली में दर्ज नहीं हुई पीड़िता की शिकायत
पीड़िता पूजा गुप्ता का आरोप है कि सेमिनार में उनका अपमान हुआ है, लेकिन जब वह जावेद हबीब के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करने गईं, तो कोतवाली में कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिस कर्मियों ने धमकाते हुए कोतवाली से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।
हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की उठाई मांग, महिला को दिलाया जाएगा इंसाफ
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अरविन्द भोला का कहना है कि यदि हिंदू संगठनों से जुड़ी सभी महिलाओं का अपमान है। इससे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सीओ हरीश भदौरिया से बातचीत हुई है। यदि जल्द आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
महिला बोली-हिंदू-मुस्लिम मुददा न बनाएं, मुझे इंसाफ दिलाएं
पीड़िता पूजा गुप्ता ने खुद की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसमें पूजा गुप्ता दुखी होते हुए कह रही हैं कि बहुत से लोग इस वीडियो को हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाकर शेयर कर रहे हैं, मुझे तो इंसाफ चाहिए। ताकि अन्य किसी महिला के साथ कोई ऐसा वाकया न हो।