जिहाद:मुस्लिम सहपाठी का हिंदू छात्रा के मतांतरण को ब्लैकमेलिंग, धमकियां
देहरादून की शांत घाटियों में मतांतरण का सनसनीखेज मामला… क्लासमेट ने लॉ की छात्रा को बनाया शिकार… The Kerala Story की तरह है पूरा कहानी
Religion Change in Dehradun विधि की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा को ब्लैकमेल कर मतांतरण व मुस्लिम युवक से शादी कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। मुस्लिम छात्रा छह माह से छात्रा को ब्लैकमेल कर रही थी। मतांतरण को न मानने पर हरियाणा की गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशों से उसे फोन पर धमकी भी दिलवाई।
मुस्लिम छात्रा का हिंदू छात्रा का धर्म परिवर्तन कर शादी करने का प्रयास
मुख्य बिंदु
*पीड़िता की सहपाठी है आरोपित मुस्लिम छात्रा
*उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 में मुकदमा
*जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली है आरोपित
*जिससे शादी का बना रही थी दबाव वह भी वहीं का निवासी
*बात न मानने पर पीड़िता को मुस्लिम छात्रा ने हरियाणा की गुरुग्राम जेल में बंद बदमाशों से फोन पर धमकी भी दिलवाई
देहरादून 11 जून 2024. विधि की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा को ब्लैकमेल कर मतांतरण व मुस्लिम युवक से शादी कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपित मुस्लिम युवती कोई और नहीं, बल्कि छात्रा की सहपाठी है और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी है।
वह छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उस पर ऐसा करने का दबाव बना रही थी। उसने पीड़िता से रुपयों की मांग भी की। जिस युवक से शादी करने का दबाव डाला जा रहा था, वह भी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और आरोपित का दोस्त है।
गुरुग्राम जेल में बंद बदमाशों से फोन पर धमकी भी दिलवाई
वह पिछले छह माह से छात्रा को ब्लैकमेल कर रही थी और मतांतरण के लिए नहीं मानने पर हरियाणा की गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशों से उसे फोन पर धमकी भी दिलवाई। इसके बाद डरी-सहमी छात्रा पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवती के विरुद्ध जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 में मुकदमा लिखा है। पीड़ित छात्रा देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में रहती है और डांडा लखौंड (सहस्रधारा रोड) स्थित सिद्धार्थ ला कालेज में विधि की छात्रा है।छात्रा ने पुलिस को बताया कि अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) के काजीगंज निकट रेलवे स्टेशन निवासी मुबीना यूसुफ उसकी सहपाठी है।
Religious Conversion Case Friend Forced To Change Religion Threatened To Make Obscene Photos Viral Dehradun
मामले में देहरादून की रहने वाली एक युवती ने रायपुर थाने में शिकायत की कि उसके कॉलेज में जम्मू कश्मीर निवासी मुबीना यूसुफ़ उसकी सहपाठी है। दोनों आपस में काफी समय से बातचीत करते थे। इस बीच उसने युवती की अश्लील फोटो भी ले ली।
ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगी
इसका उसे पता ही नहीं चला। युवती के अनुसार मुबीना ने उसे मौलानाओं के वीडियो दिखाने शुरू किये और अपना मजहब सबसे अच्छा बताते हुए उसे मुसलमान बनने को कहा। यह भी कहा कि वह मज़हब के रसूखदार युवक से निकाह करा देगी। इस तरह लगातार हिंदू युवती पर दबाव बनाने लगी। तंग आई युवती ने मुबीना से इन्कार कर दिया।
इस पर मुबीना आग बबूला हो उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी। यही नहीं, उसने अपने संबंध गैंगस्टर अंशु यादव उर्फ अंशु बामडालिया निवासी गुरुग्राम और उसके साथी मनीष यादव से बताए। मुबीना इनके हाथों युवती को मरवाने की धमकी देने लगी और धमका कर पैसे मांगने लगी। दबाव डाला कि वह मुस्लिम लड़के से शादी करेगी तभी उसके फोटो डिलीट करेगी। थाना प्रभारी रायपुर कुंदन राम ने बताया कि मुबीना के खिलाफ मुकदमा लिख जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छात्रा की लिखित शिक़ायत के आधार पर आरोपित मुबीना यूसुफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
छात्रा को जम्मू-कश्मीर भी ले गई थी मुबीना
छात्रा ने बताया कि विश्वास में लेने को मुबीना कई बार उसके घर आई और स्वजन से भी मिली। जनवरी-2023 में मुबीना उसे अपने साथ जम्मू-कश्मीर लेकर गई। तब पीड़ित छात्रा ने घर पर बताया कि वह दो-तीन दिन को जम्मू-कश्मीर घूमने जा रही है,जबकि मुबीना उसे 10 दिन बाद लेकर लौटी। मुबीना ने वहां उसकी मुलाकात अपने मुस्लिम दोस्त से कराई।
धमकी से अवसाद में पहुंच गई छात्रा
मुबीना की धमकी से पीड़ित छात्रा अवसाद में आ गई और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। स्वजन के बहुत कहने पर वह कभी-कभी कालेज जाती तो मुबीना फिर से उस पर मतांतरण और मुस्लिम युवक से शादी करने का दबाव बनाती। पीड़ित छात्रा की मां अधिवक्ता हैं,जब उन्होंने बेटी को समझाकर कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।
देहरादून पुलिस पूरे मामले में हर एंगल खंगाल रही है..
मामला गंभीर देख पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम में मुकदमा दर्ज तो किया है, लेकिन पुलिस मामले में सभी पहलु को खंगाल रही है.
पीडि़ता का कहना है कि उसकी दोस्त उसे अपने मज़हब के बारे में बता हिंदूत्व की बुराई करते कहती थी कि तुम्हारे धर्म में लोग भगवान का नाम लेकर नशा करते हैं,जबकि हमारा धर्म सच्चा धर्म है.तुम्हें कनवर्ट होना पड़ेगा,उसके लिए मैं तुम्हारा निकाह करवा देती हूं किसी रसूखदार मुस्लिम फैमिली में.तुम्हें कभी कोई दिक्कत नहीं होगी.यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। मैंने उसे मना किया तो उसने फोटो लीक करने की धमकी दी और कहा कि मैं जिससे कहूंगी तुम्हें उससे बात करनी होगी और मुझे उनसे पैसे लाकर देने होंगे. बदनामी के डर से मैंने वही सब किया, जो उसने किया. वो मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालती रही.मैं छह महीने से कॉलेज भी नहीं जा पाई.सुसाइड की कोशिश भी की,लेकिन इसलिए नहीं कि ताकि उसके टारगेट पर जो लड़कियां हैं, उन्हें बचा सकूं.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि थाना रायपुर में पीडि़ता की माता की तरफ से लिखित शिकायत दी गई थी कि उनकी बेटी स्थानीय कॉलेज में पढ़ती है और वहां उसकी कश्मीर निवासी सहेली ने उसकी कुछ प्राइवेट फोटो ले ली थी. उसके बाद समय-समय पर उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ दोस्ती करने को उकसाया. इसमें एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता को बयान देने को बुलाया गया है. ताकि अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जा सके. आरोपित लड़की को भी समन भेजा गया है, ताकि पूछताछ की जा सके. पूछताछ से ही साफ हो पाएगा कि क्या ब्लैकमेलिंग की गई थी. एक गैंगस्टर का भी नाम इसमें लिखा गया है कि उससे भी बात कराई गई थी.