जे एंड के जिला विकास परिषद चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

J&K में DDC इलेक्शन रिजल्ट:गुपकार अलायंस को 110 सीटों पर मिली जीत, पर 75 सीटों वाली भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
श्रीनगर 23 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। 280 में से 278 सीटों की स्थिति अब साफ हो गई है। दो सीटों पर चुनाव स्थगित हो गया है। सबसे ज्यादा 110 सीटें पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के खाते में गई हैं। भाजपा 75 सीटें जीतकर इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

ये रिजल्ट कई मायनों में अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार घाटी (कश्मीर) में भाजपा को 3 सीटों पर जीत मिली है। वहीं भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले जम्मू में गुपकार अलायंस को 34 सीटें जीतने में कामयाबी मिली है। ये रिजल्ट बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर की सियासत में बदलाव आ रहा है।

भाजपा की नजर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट पर- उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि प्रशासन अब इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स को भाजपा के लिए जुटा रहा है। इस बार चुनाव में 50 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स की जीत हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक पूर्व विधायक को पुलिस उठाकर ले गई। वह इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स से मिलने नहीं दे रहे हैं। ठीक उसी वक्त प्रशासन के कुछ लोग इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स को बातचीत के लिए श्रीनगर ले जा रहे हैं, ताकि उन्हें भाजपा में शामिल कराया जा सके।’

किसे कितनी सीटें मिलीं ?

पार्टी जीत
भाजपा 75
नेशनल कॉन्फ्रेंस 67
इंडिपेंडेंट 50
कांग्रेस 26
JKAP 12
JKPC 03
CPI(M) 05
JKNPP 02
PDF 02
BSP 01

Jammu Kashmir DDC Election के नतीजे बताते हैं, खुशहाली और अमन चाहती है जम्मू-कश्मीर की अवामप्रदेश में भाजपा अभी तक 77 सीटें जीतने में कामयाब रही है ।
बुधवार शाम 5.15 बजे तक प्रदेश की कुल 280 सीटों में से 278 सीटों के परिणाम घोषित हाे चुके हैं।भाजपा अभी तक 278 सीटों में से 77 सीटों जीत चुकी है । नेशनल कांफ्रेंस 67 निर्दलीय 49 पीडीपी 27 कांग्रेस 26 जेकेएपी 12 सीट जीतने में कामयाब रही है।
जम्मू-कश्मीर की अवाम अब सिर्फ और सिर्फ जन्नत ए कश्मीर में खुशहाली, तरक्की और अमन चाहती है। यहीं वजह है कि भले ही राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छे-370 और 35ए को खत्म करने के विरोध में इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश की और प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए बड़े-बड़े षड्यंत्र भी किए लेकिन अवाम ने उन्हें साफ कर दिया है कि वे भाजपा के साथ जाकर प्रदेश की तरक्की होते और खुशहाली होते देखना चाहतें हैं। उन्हें सिर्फ और सिर्फ तरक्की चाहिए।

प्राप्त सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस 67, निर्दलीय 49, पीडीपी 27, कांग्रेस 26, जेकेएपी 12, जेकेपीसी 8, सीपीआइएम 5, जेकेपीएम 3, जेकेएनपीपी को 2 और पीडीएफ 2 व बीएसपी एक सीट जीतने में कामयाब रही है। आतंकवाद और मौसम की चुनौती के बावजूद इस चुनाव में मतदान से लेकर नतीजों तक मतदाताओं के जोश और सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति से जो लोकतंत्र की बयार बही, वह देश-दुनिया को बताने के लिए काफी है कि नया जम्मू-कश्मीर अब पैरों पर खड़ा होकर अपना मुस्तकबिल खुद लिखने को तैयार है।

पहली बार हुए हैं डीडीसी चुनाव :

प्रदेश में 70 वर्षो के इतिहास में पहली बार हुए जिला विकास परिषद चुनाव को सफल बनाकर बड़ी जीत हासिल करने वाले लोगों ने थ्री टियर पंचायती राज व्यवस्था कायम कर दी है। यही वजह रही कि लोगों के जोश को देखकर अलगाववादी चुनाव बहिष्कार की घोषणा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। वहीं, पंचायती चुनाव के पहले दो टियर के चुनाव का बहिष्कार करने वाले कश्मीर के दलों ने भी यू-टर्न लेकर न सिर्फ चुनाव में हिस्सा लिया बल्कि अपना राजनीतिक आस्तित्व भी बचा लिया।

मतदान के लिए माइनस सात डिग्री तापमान में लाइन में लगे लोग :

जिला विकास परिषद की 280 सीटों के लिए मैदान में उतरे 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 30,003,45 मतों की गिनती हुई। यह चुनाव आठ चरणों में 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक चले। इस दौरान माइनस सात डिग्री तापमान में भी लोगों ने कतारों में लगकर मतदान किया। सुरक्षाबलों का योगदान भी सराहनीय रहा।

पार्टी का नाम सीटें जीती कुल मत

भाजपा 77 4,87,364

नेशनल कांफ्रेंस 67 2,82,514

निर्दलीय 49 1,71,420

पीडीपी 27 55789

कांग्रेस 26 139382

जेकेएपी 12 38147

जेकेपीसी 8 43274

सीपीआइएम 5 6407

जेकेपीएम 3 6754

जेकेएनपीपी 2 12137

पीडीएफ 2 7273

बीएसपी 1 7397

6 पार्टियों का गुपकार अलायंस

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है, जब 6 प्रमुख पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। आर्टिकल 370 हटने के बाद इन पार्टियों ने मिलकर गुपकार अलायंस बनाया है। इसमें डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पीडीपी के अलावा सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस,अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट और माकपा की स्थानीय इकाई शामिल है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे।

चुनाव की बड़ी बातें

महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के नेता वहीद पारा चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले NIA ने गिरफ्तार किया था।
भाजपा के पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी 11 वोटों से हार गए। वे जम्मू जिले की सुचेतगढ़ सीट से लड़े थे।
पहली बार पाक रिफ्यूजियों को DDC इलेक्शन में वोट डालने का मौका मिला। ऐसे रिफ्यूजियों की संख्या 1.50 लाख से ज्यादा है।
आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पहली बार हुए चुनाव हुए। गुपकार अलायंस में छह पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था।
जम्मू-कश्मीर में DDC की 280, वार्ड की 234 और पंच-सरपंच की 12,153 सीटों के लिए आठ फेज में चुनाव हुए थे।
ओवरऑल 51% वोटिंग हुई थी। 28 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग हुई थी, जबकि 19 दिसंबर को 8वें और आखिरी फेज की वोटिंग हुई थी।

विधानसभा चुनाव की तैयारी

DDC के इन चुनावों को भाजपा के लिए जम्मू कश्मीर में लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। अब विधानसभा क्षेत्रों का डी लिमिटेशन होना है। इसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे। हालांकि, यह चुनाव पूरी तरह से भाजपा, कांग्रेस, NC या PDP के लिए एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। नतीजों के विश्लेषण से पार्टियां यह जान सकेंगी कि उनकी सियासी जमीन कहां और कितनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *