जेके मैक्स पेंट्स का नया कैंपेन ‘घर आने के बहाने’ लॉन्च
जेके मैक्स पेंट्स ने नया कैंपेन ‘घर आने के बहाने’ किया लॉन्च
खुशियों, आनंद एवं एकजुटता के रंगों को किया जीवंत
देहरादून, 10 सितम्बर, 2025: जेके मैक्स पेंट्स ने अपना नया कैंपेन ‘घर आने के बहाने’ लॉन्च किया है। यह कैंपेन दर्शाता है कि किस तरह रंगीन दीवारें न सिर्फ घरों को खूबसूरत बनाती हैं बल्कि खुशियों, बातचीत और कनेक्शन्स का केन्द्र भी बन जाती हैं।
कैंपेन की फिल्म में जिमी शेरगिल और मिनिशा लांबा तकरीबन दो दशकों के बाद पर्दे पर एक साथ नज़र आ रहे हैं। जिमी, समझदार और मिलनसार, घर के मालिक शर्मा जी की भूमिका में हैं, वहीं मिनिशा उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देती हैं। उनका नया-नया पेंट हुआ घर पड़ोसियों और इन्फ्लुएंसर्स के लिए आकर्षण केन्द्र बना हुआ है।
इस नई कैंपेन फिल्म पर नीतिश चोपड़ा- बिज़नेस हैड व्हाईट सीमेंट एंड पेंट्स बिज़नेस ने कहा, ‘‘घर के मालिकों के लिए सही पेंट चुनना बहुत अधिक मायने रखता है। जेके सीमेंट की ओर से पेश किए गए हमारे बेहतरीन गुणवत्ता के टिकाऊ प्रोडक्ट्स लम्बे समय तक बेहतरीन परफोर्मेन्स देते हैं, कलर्स की व्यापक रेंज के साथ ये हर घर के लिए परफेक्ट हैं।
अमनदीप मल्हारी, मार्केटिंग हैड ने कहा, ‘जेके मैक्स पेंट्स में हम हमेशा से ऐसा ब्राण्ड बनाना चाहते हैं जो पेंट के फंक्शनल फायदों से बढ़कर बेहतरीन परफोर्मेन्स दे। ‘घर आने के बहाने’ इस कैंपेन के साथ हमने एक भरोसेमंद ब्राण्ड के रूप में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बना लिया है, जो दीवारों को खुशियों के पलों में बदल देता है! यह फिल्म दर्शाती है कि किस तरह रंग एक घर को जीवंत एवं आकर्षक बना देते हैं।