कश्मीर में पत्रकार भी करते हैं ग्रेनेडबाजी,आदिल रंगे हाथों दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार
श्रीनगर के लाल चौक के पास से CNS का पत्रकार आदिल फारूक 2 ग्रेनेड के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार, पूछताछ जारी
आदिल के पास मिले 2 ग्रेनेड (साभार: आदित्य राज कॉल का ट्विटर)
कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के पास सीआरपीएफ ने आदिल फारूक नामक पत्रकार को 2 ग्रेनेड्स के साथ गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी अमीरा कदल के नजदीक हुए ग्रेनेड हमले के कुछ मिनट बाद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस समय आदिल से पूछताछ कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल प्रेस एन्क्लेव में CNS न्यूज एजेंसी का सब-एडिटर है।
#BREAKING: Journalist Aadil Farooq arrested with 2 grenades by CRPF near Lalchowk in Srinagar, Kashmir. Minutes after Grenade attack near Amira Kadal. Being interrogated by senior police officers right now. Journalist working as a Sub-Editor with CNS News Agency in Press Enclave. pic.twitter.com/nqPjfxVTIZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 10, 2021
जम्मू-कश्मीर से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर सक्रियता के साथ साझा करने वाले आदित्य राज कॉल ने यह सूचना अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव के पास पत्रकार आदिल फारूक को ग्रेनेड के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआईजी और एसएसपी उससे पूछताछ कर रहे हैं। फारूक मूल रूप से दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंपोर के ख्रेव के पास का रहने वाला है। पुलिस को बड़ी सांठगांठ का शक है।
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने आज (अगस्त 10, 2021) ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में ग्रेनेड हमला किया था। इस दौरान धमाका हुआ, जिससे 9 स्थानीय घायल हो गए। सबको जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की और कुछ देर में पत्रकार आदिल लाल चौक के पास पकड़ा गया।
ऑपइंडिया
होमरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा
J&K में जिहाद के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण, मारे गए आतंकियों के पास से फिर मिले कंडोम और वियाग्रा
आतंकियों के पास से बरामद हुए वियाग्रा और कंडोम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी में घुसपैठ के दौरान मारे गए दो आतंकियों की छानबीन में उनके पास से कई कंडोम और वियाग्रा बरामद हुए हैं। आतंकियों के पास से बरामद इन चीजों को देख कहा जा रहा है कि अब आतंकियों को जम्मू-कश्मीर की निर्दोष महिलाओं का यौन शोषण करने के लिए भेजा जा रहा है।
रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारी ने उनको पुष्टि करते हुए कहा कि पहले भी सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों के पास से इस्तेमाल किए गए कंडोम और कंडोम के पैकेट बरामद किए हैं। यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं जैसी सामग्री की बरामदगी से पता चलता है कि आतंकवादी महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त थे।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी शोपियाँ में आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में कंडोम, वियाग्रा, गर्भनिरोधक गोलियॉं और पोर्न बरामद किया गया था। न्यूज चैनल्स के मुताबिक शोपियाँ में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने से कंडोम के 19 पैकेट, वियाग्रा टैबलेट के 5 पैकेट, पोर्न, गर्भनिरोधक गोलियों के 10 पैकेट आदि बरामद हुई थी। इन सबको देख अंदाजा लगाया गया था कि कश्मीर में इस्लाम के नाम पर जारी ‘जिहाद’ की आड़ में सेक्सुअल टेरर को अंजाम दिया जा रहा है और आतंकी कश्मीरी महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। अब 1 साल बाद एक बार फिर ऐसी ही जानकारी सामने आई है।
उल्लेखनीय है कि एनकाउंटर के संबंध में पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि 6 अगस्त 2021 को जम्मू-कश्मीर पुलिस को गाँव पंगई के सामान्य इलाके में आतंकियों के एक समूह के होने की सूचना मिली थी। फिर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान, संयुक्त दल आतंकवादियों के करीबी संपर्क में आया, जिसके बाद उन्होंने तलाशी दल पर गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस दौरान 2 आतंकवादियों को सफलतापूर्वक ढेर कर दिया गया। इनके पास से सेना को नौ मैगजीन और 232 राउंड के साथ दो एके 47 राइफल, चार ग्रेनेड, गोला-बारूद के पाउच, बैटरी, बैंडेज, गोलियाँ और रोजाना में काम आने वाली अन्य चीजें बरामद हुई हैं।