निर्णय:न्यूज़ क्लिक का पुरकायस्थ और चक्रवर्ती 10 दिन न्यायिक हिरासत में
COURT SENT PRABIR PURKAYASTHA AND AMIT CHAKRABORTY SENT TO JUDICIAL CUSTODY FOR 10 DAYS IN NEWSCLICK CASE
Newsclick Case: कोर्ट ने प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गिरफ्तार संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती
पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज क्लिक मामले गिरफ्तार किए गए संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नई दिल्ली 10 अक्टूबर: न्यूज क्लिक मामले में दो अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सात दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पिछले सप्ताह गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) में गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि दोनों की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने सभी पक्षों से मामले की विस्तार से सुनवाई के बाद यह फैसला लिया.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को सैदुलाजाब स्थित न्यूज क्लिक का कार्यालय सील कर दिया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे कार्यालय परिसर की तलाशी ली थी और ऑफिस से आधा दर्जन लैपटॉप, कैमरे, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किए थे. पुलिस ने न्यूज क्लिक से जुड़े लोगों और उनके घर पर भी छापा मारा था. दिल्ली एनसीआर के करीब 50 जगहों पर छापा मारा गया है. इसमें 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.
लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल कार्यालय में हुई थी पूछताछ
न्यूज क्लिक ऑफिस में छापामारी मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. वहीं, छापा मारकर स्पेशल सेल ने एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी, न्यूज क्लिक के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ, भाषा सिंह और तीस्ता को लोधी रोड ले जाकर पूछताछ की. शाम पांच बजे तक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. वहीं, कुछ आरोपितों से देर तक पूछताछ हुई थी.
गौरतलब है कि चीन से फंडिंग लेकर भारत के विरुद्ध एजेंडा चलाने के आरोप में न्यूज क्लिक वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आरोप है कि चीन से अवैध रूप से फंडिंग लेकर न्यूज क्लिक पोर्टल भारत के खिलाफ एजेंडा चलाता है. इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था और पहले कार्रवाई कर चुकी है.