निशाने पर मेरठ के 32 कबाड़ियों की 10 अरब की प्रोपर्टी,दो की कुर्की
हाजी गल्ला के मकान पर कुर्की का नोटिस चिपकाती पुलिस
शिकंजा: निशाने पर मेरठ के 32 कबाड़ियों की 10 अरब की दौलत, फरार आदिल की संपत्ति आज हुई कुर्क
गल्ला के अलावा सोतीगंज के 32 कबाड़ी पुलिस के रडार पर हैं। इनकी करीब दस अरब की संपत्ति बताई है। पुलिस का दावा है कि इन्होंने अपने ठिकाने बदल लिए हैं। वहीं सभी पुलिस के रडार पर हैं। जल्द ही इन पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
मेरठ के सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद पुलिस ने 32 कबाड़ियों की संपत्ति की लिस्ट बना ली है। इनकी संपत्ति करीब दस अरब की आंकी गई है। गैंगस्टर में चोरी के वाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की बेनामी संपत्ति पुलिस जब्त करने की तैयारी में लगी हुई है। कबाड़ियों के नए ठिकानों का भी पुलिस पता लगा रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने हाजी गल्ला की पीर वाली कोठी पर स्थाई पिकेट तैनात कर दी है। सोतीगंज में पुलिस और सीसीटीवी कैमरे लगाएगी और इनका कंट्रोल रूम सदर थाने में होगा।
गल्ला के अलावा सोतीगंज के 32 कबाड़ी पुलिस के रडार पर हैं। इनकी करीब दस अरब की संपत्ति बताई है। पुलिस का दावा है कि चोरी के वाहन काटने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों ने अब ठिकाने बदल दिए हैं।
इनका पता लगाने के लिए पुलिस लग गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स कबाडियों ने कहां छुपाए हैं, इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी करेंगे। हाजी इकबाल ने भी चोरी के वाहनों से करोड़ों रुपये के संपत्ति अर्जित की है।
जीएसटी की भी घेराबंदी शुरू
पुलिस के मुताबिक जीएसटी ने कई कबाड़ियों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। जिसे लेकर नोटिस दिए हैं। जीएसटी को साथ लेकर पुलिस सभी दुकानों और गोदामों की जांच कराएंगी। जिसको लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस का दावा है कि सोतीगंज में करीब 165 दुकान और गोदाम हैं। जिन पर कार्रवाई होनी तय है।
तीन लोगों से चल रही पूछताछ
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिसने सोतीगंज की सारी जानकारी ली जा रही है। हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, मन्नू, जिशान, तुफेल, राहुल काला समेत कई कबाड़ियों की संपत्ति के बारे में पुलिस को पता चला है। सोतीगंज के मामले में पुलिस की गोपनीय कार्रवाई चल रही है।
फरार कबाड़ी आदिल की संपत्ति आज हुई कुर्क
रेलवे रोड पुलिस वाहन चोरी के मामले में वांछित कबाड़ी की संपत्ति आज कुर्क कर ली। कार्रवाई को लेकर सदर बाजार व लालकुर्ती पुलिस से संपर्क किया गया है। दिसंबर 2020 में रेलवे रोड थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई थी। मुकदमा पंजीकृत हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिमांड पर खुलासा हुआ कि बाइक चोर ने यह बाइक सोतीगंज के कबाड़ी आदिल को बेची थी। पुलिस ने मुकदमे में आदिल का नाम शामिल किया और उसके घर दबिश दी। पुलिस उसे पकड़ने में कई बार नाकाम रही। दो महीने पहले न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किये। पिछले महीने रेलवे रोड पुलिस ने मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस ने पहले धारा 174 में न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का आदिल पर मुकदमा किया और फिर कुर्की आदेश लेने के लिए आवेदन कर दिया। न्यायालय ने कुर्की आदेश जारी कर दिया।
अब तक इन कबाड़ियों पर हुई कार्रवाई
– नईम उर्फ हाजी गल्ला निवासी सोतीगंज
– जिशान उर्फ पव्वा निवासी सोतीगंज
– शुऐब निवासी केले वाली कोठी सदर बाजार
– फुरकान निवासी सोतीगंज
– अलीम निवासी सोतीगंज
– बिलाल पुत्र हाजी गल्ला निवासी सोतीगंज
– इलाल पुत्र हाजी गल्ला निवासी सोतीगंज
– खालिद निवासी मोरगंज सदर बाजार
– वसीम निवासी केले वाली कोठी सदर बाजार
ठिकानों की हो रही तलाश
सोतीगंज के कबाड़ियों पर कार्रवाई लगातार चल रही है। कई कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगा है। गल्ला सहित कई कबाड़ी चोरी और लूूट की वाहन सोतीगंज में काटते हैं। कबाड़ियों के नए ठिकानों को पता भी लगाया जा रहा है। – प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
बड़ी कार्रवाई: कबाड़ी हाजी गल्ला की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त, मुनादी के बाद अफसरों ने लगाई मकान-गोदाम पर सील
हाजी गल्ला का मकान सील
मेरठ में सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी हाजी गल्ला के दो मकान और एक गोदाम पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिए। ढोल बजवाकर मुनादी कराई और फिर सील लगा दी है। पुलिस ने कहा कि जो भी गल्ला की संपत्ति के बारे में बताएगा, उसे इनाम दिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि मकान और गोदाम की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।
जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर हाजी नईम उर्फ गल्ला और उसके चार बेटे अली, फुरकान, बिलाल, इलाल पर गैंगेस्टर 14 ए के तहत कार्रवाई चल रही है। गल्ला के तीन मकान व एक गोदाम को जब्त करने का आदेश डीएम ने किया था। चार दिन पहले पटेलनगर वाले मकान को पुलिस ने जब्त कर सील लगाई थी। बुधवार को एसपी सिटी और एएसपी कैंट सोतीगंज स्थित पीर वाली गली पहुंच गए। यहां पुलिस ने गल्ला के दोनों मकान और एक गोदाम पर को जब्त कर सील लगा दी। पुलिस ने बताया कि मकान व गोदाम की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। हालांकि, डीएम के आदेश में इन दोनों मकानों की कीमत पौने दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस का दावा कि गल्ला की अब तक नौ करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस फोर्स।
नेम प्लेट से गल्ला ने नाम हटाया
गल्ला के मकान के बाहर नेम प्लेट लगी थी, जिसमें गल्ला और उसके बेटों के नाम लिखे थे। सबसे ऊपर गल्ला के पिता हाजी निजाम का नाम लिखा था। जब्तीकरण के दौरान गल्ला व उसके बेटों के नाम प्लेट से हटा दिए। सिर्फ हाजी निजाम लिखा हुआ था।
एक मकान खाली, दूसरे में बकरी बंधी थी
कार्रवाई के बारे में गल्ला के परिवार को पहले से जानकारी थी। परिवार ने सारा सामान हटा लिया था। एक मकान खाली था, जबकि दूसरे मकान में बकरियां बंधी थीं। दोनों मकान और गोदाम सील करने में सदर व लालकुर्ती पुलिस को 25 मिनट लगे। कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जुटी रही।
हाजी गल्ला के मकान पर कार्रवाई करती पुलिस
गल्ला की संपत्ति जो बताएगा, पुलिस उसे इनाम देगी
गल्ला की संपत्ति जो बताएगा, पुलिस उसे इनाम देगी। यह घोषणा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मुनादी में कही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने लोगों से कहा है कि सूचना देने वाले का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी।
150 कबाड़ियों की लिस्ट तैयार
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सोतीगंज में चोरी के वाहन काटने वाले 150 कबाड़ियों की लिस्ट तैयार है। गल्ला के बाद इन कबाड़ियों पर शिकंजा कसा जाएगा। वहीं जीएसटी विभाग ने सोतीगंज के सभी कबाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही है, जिसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी।