कमलेश मिश्रा की फिल्म ‘आजमगढ’ तीन फिल्म फेस्टिवल्स में चयनित
*फिल्म निर्माता कमलेश के. मिश्रा की पहली फीचर फिल्म “आजमगढ़” को कई मेजर फिल्म फेस्टिवल्स में चुना गया*
नई दिल्ली 07 जनवरी। डॉक्युमेंटरी फ़िल्म “मधुबनी: दि स्टेशन ऑफ़ कलर्स” के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीत चुके फ़िल्मकार कमलेश के. मिश्र की फ़ीचर फ़िल्म “आज़मगढ़” एक साथ अमेरिका के तीन बड़े फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में चयनित हुई है।
सियेटल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में “आज़मगढ़ “फ़ायनलिस्ट” लेवल पर पहुँच गई है, डीसी साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में आज़मगढ़ “सेमी फ़ायनलिस्ट” की श्रेणी में आ चुकी है, जबकि साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल लॉस आँजेंल्स हॉलीवुड में फ़िल्म का आफ़िशियल सिलेक्शन हो चुका है। गौरतलब है कि आज़मगढ़ कमलेश के. मिश्र की डेब्यू यानि पहली फीचर फ़िल्म है।
आतंकवाद से जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फ़िल्म की एक महत्वपूर्ण भूमिका में ख्यातिप्राप्त अभिनेता पंकज त्रिपाठी हैं। नवोदित अभिनेता अनुज शर्मा फ़िल्म में ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो अच्छी तालीम के बावजूद आतंकी घटनाओं में शामिल होने पर मजबूर हो जाता है।
फ़िल्म की कहानी सन 2001 से 2008 के बीच की है जब भारत, अमेरिका और यूरोप के कई बड़े देश बड़े आतंकी हमलों से दहल उठे थे।आज़मगढ़ न सिर्फ़ उन घटनाक्रमों को रेखांकित करती है बल्कि आतंकवाद से पार पाने की राह भी सुझाती है।
बता दें कि कमलेश के. मिश्र की पहली शॉर्ट फ़िल्म “किताब” तमाम बड़े अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में अवार्ड जीत चुकी है। कमलेश के. मिश्र फ़िलहाल अपनी अगली फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर रहे हैं, जो करोना काल में हुए लॉकडाउन पर आधारित है।