आग लगाने का यही मौका, कांग्रेसियों को कमलनाथ के निर्देश, वीडियो वायरल

‘तुम लोगों को आग लगानी है… ये आग लगाने का मौका है’: कॉन्ग्रेस टूलकिट के बाद कमलनाथ का वीडियो वायरल
कमलनाथ का वायरल वीडियो आग लगाने के लिए कहा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ

देश में फिलहाल कॉन्ग्रेस के टूलकिट का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कमलनाथ कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से किसानों के मुद्दे पर ‘आग लगाने’ के लिए कहते हुए सुने जा सकते हैं।

20 सेकंड का यह वीडियो मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई द्वारा जारी किया गया है। इस वीडियो में कमलनाथ एक वर्चुअल मीटिंग में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीटिंग में कमलनाथ ने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि किसानों के न्याय के लिए लड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आग लगाने’ का यह सही समय है।

कमलनाथ ने वीडियो में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, “तुम लोगों को आग लगानी है। मैंने कहा था ये आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ न्याय हो और दूसरा काम है आग लगाओ।“ कमलनाथ के इस वीडियो पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ किसानों के हित में लिए गए निर्णय पर भी उन्हें गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 6 महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह आंदोलन एक राजनैतिक आंदोलन है। केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए कॉन्ग्रेस ने इस आंदोलन को हवा दी। आंदोलन में दीप सिद्धू और खालसा ऐड जैसे कई खालिस्तानी समर्थक भी सक्रिय हुए।

कमलनाथ के बयान पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि पहले किसान आंदोलन को पंजाब कॉन्ग्रेस के कई नेताओं का समर्थन प्राप्त था। लेकिन बाद में जब प्रदर्शन बढ़ता गया और हिंसक हुआ तब कॉन्ग्रेस के नेताओं ने इससे दूरी बना ली। 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में किसानों का यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था।

कमलनाथ का वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब कॉन्ग्रेस का टूलकिट देश के सामने आ चुका है। इस टूलकिट में केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने और कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सरकार पर असफलता का आरोप लगाने के लिए व्यवस्थित रूप में रणनीति बताई गई है। टूलकिट में कुंभ मेला को भी बदनाम करने की बात कही गई है और साथ ही यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया और देश की फ्रेंडली मीडिया के जरिए कैसे पीएम मोदी को निशान बनाया जाए।

भारत को बदनाम करने वाले कमलनाथ के बयान पर सोनिया गाँधी से माँगा गया जवाब,लोगों ने कहा- ‘यही तो है कॉन्ग्रेस टूलकिट’


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (बाएँ) कमलनाथ (बीच में) सोनिया गाँधी (दाएँ)

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार (22 मई 2021) को नए कोविड वेरिएंट को ‘इंडियन वेरिएंट’ कहने के लिए कॉन्ग्रेस और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी देश को बदनाम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”कमलनाथ इसे इंडियन कोरोना कह रहे हैं। वह कह रहे हैं हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड। यह भारत का अपमान है। कॉन्ग्रेस के अन्य नेता भी ऐसे बयान दे रहे हैं,जबकि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने स्पष्ट कर चुका कि उन्होंने वैश्विक महामारी को किसी भी देश के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।”

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी अब नकारात्मक राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने सोनिया गाँधी से सवाल किया है कि कॉन्ग्रेस इस तरह की नकारात्मक राजनीति क्यों कर रही है। साथ ही उन्होंने कमलनाथ के बयान पर भी सोनिया गाँधी से जवाब माँगा है?

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “शुरुआत में कोवैक्सीन को ‘बीजेपी की वैक्सीन’ कहा गया। अब सबसे ज्यादा अच्छी कोवैक्सीन साबित हुई। तो अब इन्होंने एक नया शब्द ‘ट्रैवल बैन’ जोड़ा है, लेकिन डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ऐसा कोई भी निर्णय ही नहीं लिया है।”

जावेड़कर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का काम कर रही है। लोगों में डर और भ्रम पैदा किया जा रहा है। ये एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं है। सोनिया गाँधी को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी इस तरह की नकारात्मक राजनीति क्यों कर रही है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ का बयान वायरल होने के बाद वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “कमलनाथ जी का दिमाग खराब है। कमलनाथ जी को कोरोना इतना पसंद आ गया है कि कॉन्ग्रेस उसको अपनी प्रयोगशाला में प्रयोग कर रही है।”

ज्योति परमार नाम की यूजर ने लिखा, “सत्ता के लिए इतनी हद तक गिर जाने वाले कॉन्ग्रेसियों को सत्ता के बाहर ही रखा जाएगा, यह जनता को तय करना पड़ेगा।”

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि यही तो कॉन्ग्रेस टूलकिट के पॉइंट्स हैं, जो ये सब कर रहे हैं।

कमलनाथ का शुक्रवार (21 मई 2021) को कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को किसान आंदोलन के नाम पर क्षुद्र राजनीति करने और आग लगाने की सलाह देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसको लेकर एक यूजर ने लिखा, “कॉन्ग्रेस का यही चरित्र था और है। पहले सामने नहीं आता था, अब आधुनिक तकनीक के समय में दुनिया के सामने आ जाता है। यह देश को तोड़ने वाली पार्टी है। क्या कमलनाथ के घर वाले शर्मसार नहीं होते कि कैसा पति, पिता है, जो @#### में लगा है।”

बता दें कि कमलनाथ ने क​हा था, ”दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है। इसकी शुरुआत चीनी कोरोना से हुई थी, लेकिन अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना है। आज भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री COVID-19 के भारतीय वेरिएंट से डरते हैं। यह कौन सा टूलकिट है? हमारे वैज्ञानिक इसे इंडियन वेरिएंट कह रहे हैं। सिर्फ बीजेपी के सलाहकार ही नहीं मान रहे हैं।”

कॉन्ग्रेस नेता ने वीडियो में कहा, ”हम कहते थे कि चाइनीज कोरोना है। अगर आपको याद हो तो जनवरी 2020 में जब इसकी शुरुआत हुई थी,तब हम कहते थे यह कोरोना चीन का है। चाइनीज लेबोरेटरी में बनाया गया था और एक खास शहर से आया था। हम आज कहाँ पहुँच गए हैं? आज दुनिया इसे इंडियन कोरोना कहती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *