उपराष्ट्रपति कमला हैरिश ने मोदी को लगाया फोन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने PM मोदी को लगाया फोन, कोरोना वैक्सीन पर चर्चा

पीएम मोदी संग कमला हैरिस की बातचीत हुई है. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कमला हैरिस (Kamala Harris) के साथ बातचीत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग के तहत भारत को वैक्सीन सप्लाई किए जाने का हम स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने कोरोना काल में सहयोग के लिए अमेरिका शुक्रिया कहा है

नई दिल्ली 03 जून. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से डायरेक्टर कॉल के जरिए बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों का जिक्र किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बातचीत कमला हैरिस की रिक्वेस्ट पर हुई है. भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं.

बातचीत के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जो बाइडन प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर दिया है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैक्सीन आपूर्ति का विवरण जारी कर दिया है. विवरण के मुताबिक वैक्सीन की 60 लाख से ज्यादा डोज कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का सामना कर रहे देशों को दी जाएगी. इसमें कनाडा, भारत, मैक्सिको और रिपब्लिक ऑफ कोरिया जैसे देश भी शामिल हैं. बाकी बची वैक्सीन कोवैक्स के तहत सभी देशों को दी जाएगी.

भारत-अमेरिका वैक्सीन सहयोग पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कमला हैरिस के साथ बातचीत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग में भारत को वैक्सीन सप्लाई किए जाने का हम स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने कोरोना काल में सहयोग के लिए अमेरिका शुक्रिया कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कमला हैरिस से बातचीत में भारत-अमेरिका वैक्सीन सहयोग पर भी चर्चा हुई. साथ ही कोरोना के बाद ग्लोबल हेल्थ और आर्थिक रिकवरी जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

कमला हैरिस ने दिया था हरसंभव मदद का आश्वासन

करीब एक महीने पहले कमला हैरिस ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. हैरिस ने कहा था कि भारत ने महामारी की शुरुआत में हमारी मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए दृढ़ता के साथ खड़े हैं. कमला हैरिस ने कहा था कि भारत में कोविड-19 संक्रमणों और मौतों का उछाल दिल दहला देने वाली घटनाओं से कम नहीं है. आपमें से जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं अपनी गहरी संवेदनाएं भेजती हूं. जैसे ही स्थिति की सख्त प्रकृति सामने आई, हमारे प्रशासन ने कार्रवाई की.

 

ष्ट्प्त्द्क्नोंोो्ट्प्त्््ट्ट्ट्प्त्ट्प्त्द्क्नोंोो्ट्प्त्््ट्ट

. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ये फोन कॉल कमला हैरिस की तरफ से ही प्रधानमंत्री मोदी को किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “कुछ देर पहले कमला हैरिस से बात हुई है. मैंने दुनियाभर में वैक्सीन शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की सप्लाई के आश्वासन की सराहना की. इसके अलावा अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया.” पीएम ने ये भी लिखा कि उन्होंने वैक्सीन को लेकर भारत-अमेरिका के बीच चल रहे सहयोग को लेकर भी चर्चा की. बताया जा रहा है कि पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है. उन्होंने कहा है कि हालात सुधरने के बाद भारत आइए.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि जून के आखिर तक वैक्सीन के 8 करोड़ डोज सप्लाई किए जाएंगे. इनमें से शुरुआत में 2.5 करोड़ डोज सप्लाई होंगे, जिनमें से 75% यानी 1.9 करोड़ कोवैक्स के तहत दूसरे देशों में भेजे जाएंगे. जबकि, बाकी बचे 60 लाख डोज उन देशों में भेजे जाएंगे जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें कनाडा, मैक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया को भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *