I.N.D.I.A. बैठक में बिन बुलाए कपिल सिब्बल, राहुल ने संभाले अजीबोगरीब हालात

MumbaiPoliticsOpposition Meeting In Mumbai Kapil Sibal Surprise Entry Creates Drama Drama Rahul Gandhi Intervene
कपिल सिब्बल की ‘सरप्राइज’ इंट्री से कांग्रेस नेता शॉक्ड, राहुल गांधी ने अजीबोगरीब स्थिति को संभाला
मुंबई में चल रही विपक्षी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन इंडिया अलायंस की बैठक में पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के पहुंचने पर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। होटल की लॉबी में मौजूद नेता शॉक्ड थे तो अंदर फोटो सेशन से पहले भी नाटकीय घटनाक्रम हुआ।

मुख्य बिंदु 
इंडिया गठबंधन की बैठक में एकाएक पहुंचे कपिल सिब्बल
सिब्बल का नाम आमंत्रित नेताओं की सूची में शामिल नहीं था
कपिल सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी
थोड़ी सी ऊहापोह के बाद फाेटो सेशन में शामिल हुए सिब्बल

मुंबई 01 सितंबर: इंडिया गठबंधन की बैठक में कपिल सिब्बल के पहुंचने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। होटल ग्रैंड हयात की लॉबी में काफी गहमागहमी थी। लॉबी में जब सिब्बल ने इंट्री ली तो उस वक्त पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत आगे चल रहे थे। इसके अलावा कॉरीडोर में काफी सारे नेता माैजूद थे। वहां पर मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत और दूसरे नेता कपिल सिब्बल को देखकर शॉक्ड रह गए। चव्हाण ने राउत से भी कुछ कहा। इसी दौरान सिब्बल सभी नेताओं को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ गए। सिब्बल का नाम आमंत्रित नेताओं की सूची में शामिल नहीं होने के कारण महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सिब्बल से बात नहीं की। सिब्बल जब अंदर पहुंचे तो उनकी मुलाकात एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से हुई।


तेजस्वी यादव और रामगोपाल यादव के बीच में खड़े हुए कपिल सिब्बल।

राहुल गांधी तक पहुंचा मामला
इंडिया गठबंधन की बैठक में कपिल सिब्बल के आने की सूचना तेजी से नेताओं के बीच फैल गई। कपिल सिब्बल अंदर पहुंचे तो उस समय पर गठबंधन दलों के नेता फोटो सेशन के लिए इकट्‌ठा हो रहे थे। सिब्बल के फोटो सेशन से पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचने पर थोड़ी देर के लिए नाटकीय घटनाक्रम हुआ। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक से आयोजक उद्वव ठाकरे से नाराजगी व्यक्त की। वेणुगोपाल की आपत्ति के बाद बीच अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और फारूक अब्दुल्ला आगे आए। इसके बाद यह मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया। राहुल गांधी ने वेणुगोपाल से कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल फोटो सेशन में शामिल हुए। फोटो सत्र के दौरान सिब्बल को समायोजित किए जाने से कई कांग्रेस नेता नाखुश और अनिच्छुक दिखे। उनकी यह नाराजगी इंडिया गठबंधन के आयोजक उद्धव ठाकरे से थी। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सिब्बल गठबंधन की बैठक में किसके बुलावे पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *