भगवान कृष्ण से जुड़ी है ‘कार्तिकेय 2’, शो हुए 3000, पीछे छूटी लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन

आमिर-अक्षय पर भारी साउथ के निखिल सिद्धार्थ :कार्तिकेय-2 ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को पछाड़ा; 7 लाख से 2.46 करोड़ पर पहुंचा कलेक्शन

साउथ फिल्मों का कंटेंट एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ा है। इस बार आंकड़े छोटे हैं और फिल्म भी, लेकिन फिल्म ने अक्षय-आमिर की फिल्में पछाड़ दी है। फिल्म कार्तिकेय-2, लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की रिलीज के दो दिन बाद 13 अगस्त को रिलीज हुई।

माना जा रहा था कि आमिर-अक्षय की फिल्मों के आगे ये शायद ही टिक पाए। कार्तिकेय-2 की शुरुआत कुछ ऐसी ही थी। पहले दिन इसके हिंदी वर्जन ने मात्र 7 लाख रुपए कमाए, लेकिन अब जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का कलेक्शन 1 करोड़ के आसपास सिमट गया है, वहीं कार्तिकेय-2 का कलेक्शन आश्चर्यजनक रूप से लगातार बढ़ रहा है।

नॉर्थ इंडिया में नहीं है फैन बेस

फिल्म ने 7 दिन में 8.21 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मजेदार बात यह है कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बिजनेस हर दिन गिर रहा है। वहीं, कार्तिकेय-2 को 13 अगस्त को 7 लाख की ओपनिंग मिली और माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म का हर दिन बिजनेस बढ़ा है। जन्माष्टमी यानी 19 जुलाई को इसका कलेक्शन 2.46 करोड़ तक पहुंचा।

फिल्म द्वारिका, कृष्ण और माइथोलॉजी पर आधारित है। फिल्म के हीरो निखिल सिद्धार्थ हैं। एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन हैं। दोनों का ही नॉर्थ इंडिया में कोई फैन बेस नहीं है। फिल्म में अनुपम खेर ही एकमात्र ऐसा चेहरा हैं जो उत्तर भारत के दर्शकों का जाना-पहचाना है। फिर भी फिल्म अपनी कहानी, पिक्चराइजेशन और अभिनय के दम पर लगातार बेहतर कमाई कर रही है।

कार्तिकेय-2 ने वर्ल्ड वाइड अब तक 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

कार्तिकेय-2 का दिन-ब-दिन बढ़ता बिजनेस

शनिवार, 13 अगस्त को रिलीज हुई कार्तिकेय-2 का ओपनिंग कलेक्शन मात्र 7 लाख रुपए था। तब तक लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का कलेक्शन गिरना शुरू हो चुका था और दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों का नेगेटिव रिस्पॉन्स था। इसका फायदा कार्तिकेय-2 को मिला। अक्षय-आमिर की फिल्मों के शो कैंसिल हुए और इसका भी फायदा कार्तिकेय को मिला। पहले दिन जहां कार्तिकेय-2 50 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, तीसरे दिन यही मूवी 1000 स्क्रीन पर पहुंच गई।

14 अगस्त को फिल्म ने जबरदस्त छलांग लगाई और पहले दिन के मुकाबले लगभग 400% ज्यादा 28 लाख का कलेक्शन किया। ये ही ट्रेंड 15 अगस्त को देखने को मिला, इस दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन था। इसके बाद छुट्टियां खत्म हो गईं, लेकिन कार्तिकेय-2 की छलांग जारी रही। 16 अगस्त को 1.28 करोड़, 17 अगस्त को 1.38 करोड़, 18 अगस्त को 1.64 करोड़ और 19 अगस्त को 2.46 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

लाल सिंह चड्‌ढा ने इंडिया में अब तक करीब 51 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

लाल सिंह चड्‌ढा ने 6 दिन में कमाए सिर्फ 48 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 180 करोड़ के बजट में बनी लाल सिंह चड्‌ढा ने 8वें दिन मात्र 1.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने 7वें दिन 1.70 करोड़, 6वें दिन यानी मंगलवार को 2 करोड़, 5वें दिन 7.87 करोड़ रुपए, चौथे दिन यानी रविवार को 10.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन (शनिवार) 8.75 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 7.26 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

रक्षा बंधन ने इंडिया में अब तक 40.32 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

‘रक्षा बंधन’ की अब तक की कमाई 37 करोड़

70 करोड़ के बजट में बनी रक्षा बंधन रिलीज के 8वें दिन केवल 1.40 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। इससे पहले फिल्म ने 7वें दिन 1.35 करोड़, 6वें दिन 2 करोड़, 5वें दिन यानी सोमवार को 6.31 करोड़ रुपए, चौथे दिन (रविवार) को 8.25 करोड़ तीसरे दिन (शनिवार) 7 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 6.4 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 8.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

 

Karthikeya 2 Box Office: भगवान कृष्ण से जुड़े हैं ‘कार्तिकेय 2’ के तार, जन्माष्टमी पर शोज की संख्या हुई 3 हजार

Karthikeya 2 Hindi Box Office निखिल सिद्धार्थ स्टारर तेलुगु फिल्म हिंदी बेल्ट में दिनों-दिन बड़ी हो रही है। फिल्म की कहानी का द्वापर युग से कनेक्शन इसे जन्माष्टमी के मौके पर अधिक दर्शक दिलवा सकता है। फिल्म के शोज बढ़ा दिये गये हैं।

तेलुगु भाषा की फिल्म कार्तिकेय 2 का क्रेज हिंदी बेल्ट में बढ़ता जा रहा है और इसे देखते हुए सिनेमाघरों में इसके शोज बढ़ा दिये गये हैं। कार्तिकेय 2 एडवेंचर फिल्म है, जिसके तार भगवान कृष्ण के द्वापर युग से जुड़े हुए हैं। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस फिल्म को अधिक दर्शक मिलने की सम्भावना को देखते हुए शोज बढ़ाने का कदम उठाया गया है। फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी साझा की है और हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की।

 

पिछले हफ्ते लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी बड़ी फिल्मों के बीच खामोशी के साथ कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन को लगभग 50 स्क्रींस पर उतारा गया था। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म के कलेक्शंस में 300 फीसदी के उछाल को देखते हुए इसकी स्क्रींस बढ़ा दी गयीं और छह दिनों बाद फिल्म हिंदी बेल्ट में अब 1000 स्क्रींस पर दिखायी जा रही है। फिल्म के फिलहाल 3000 के आस-पास शोज सिनेमाघरों में चल रहे हैं। निखिल ने इस जानकारी के साथ दर्शकों से अपील की कि इस वीकेंड वो थिएटर्स में आकर फिल्म सेलिब्रेट करें।

हिंदी वर्जन को पहले हफ्ते में मिले 5.75 करोड़

पिछले शनिवार को कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में महज 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। रविवार को यह रकम पढ़कर 28 लाख हो गयी और सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर फिल्म ने 1.10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शंस 1.28 करोड़ रहे। बुधवार को फिल्म ने 1.38 करोड़ और गुरुवार को 1.64 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर कार्तिकेय 2 का हिंदी बेल्ट में नेट कलेक्शन 5.75 करोड़ हो चुका है। यह कलेक्शन फिल्म की स्वीकार्यता को दर्शाता है। अब फिल्म के लिए यह वीकेंड काफी अहम हो गया और बड़े बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।

हिंदी पट्टी में कार्तिकेय 2 को लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की विफलताओं का फायदा मिला है। सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने वाले दर्शकों को एक अतिरिक्त विकल्प मिला।

 

आज (19 अगस्त) तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है, लेकिन यह फिल्म सीमित दर्शकों के लिए ही है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की खस्ता हालत के बीच कार्तिकेय 2 को कलेक्शंस बढ़ाने का पूरा मौका है।

कार्तिकेय 2 में निखिल और अनुपमा परमेश्वरन के साथ अनुपम खेर भी हैं। हालांकि, अनुपम ने सिर्फ कैमियो ही किया है। फिल्म का हिंदी ट्रेलर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लॉन्च किया था।

Karthikeya 2 Shoes in Temple: कार्तिकेय 2 में भी दोहरायी गयी ब्रह्मास्त्र वाली गलती? फिल्म के लीड एक्टर ने दिया जवाब

बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही कार्तिकेय 2 के दृश्य को लेकर अब सोशल मीडिया में सवाल उठाये जा रहे हैं। इस दृश्य में निखिल को एक मंदिर जैसी इमारत में जूते पहनकर घुसते हुए दिखाया गया है

Karthikeya 2 Shoes In Temple Scene Actor Nikhil Siddharth Clarifies. Photo- Twitter

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की विफलताओं के बीच इस समय सबसे ज्यादा चर्चा तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 को लेकर हो रही है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार पकड़ी है और हर दिन इसकी स्क्रीन्स और कलेक्शन्स बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया से लेकर ट्रेड सर्किट में फिल्म की चर्चा हो रही है और अब कार्तिकेय 2 के एक सीन को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक दृश्य में लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ को जूते पहनकर मंदिर में दाखिल होते हुए दिखाया गया है। इस पर खुद निखिल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी खबर करार दिया है।

दरअसल, ट्विटर पर जेम्स ऑफ साउथवुड नाम के एकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये गये, जिनमें एक प्राचीन मंदिर जैसी दिखने वाली इमारत नजर आ रही है और निखिल जूते पहने हुए हैं। इस पर लिखा गया है कि यह दक्षिण भारतीय कलाकार मंदिर में जूते पहनकर दाखिल हुआ है और हमारे धर्म को बदनाम कर रहा है। इसके साथ सभी साउथ फिल्मों और कार्तिकेय 2 के बायकॉट की अपील भी की गयी। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निखिल सिद्धार्थ ने लिखा- फर्जी खबर। इस दृश्य में एक प्राचीन स्नानागार दिखाया गया है। यह कोई मंदिर नहीं है। जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे समझ सकेंगे। इसके बाद निखिल ने झूठी खबरें ना फैलाने की अपील भी की।

बता दें, कार्तिकेय 2 ने रिलीज के चार दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और फिल्म हिंदी बेल्ट में भी अब रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म में अनुपम खेर ने भी कैमियो किया है।

ब्रह्मास्त्र का भी हुआ था बायकॉट

मंदिर में जूते पहनकर जाने का दृश्य दिखाने के लिए अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के खिलाफ भी बायकॉट अभियान चलाया गया था। ट्रेलर में दिखाया गया था कि रणबीर कपूर जूते पहने हुए दौड़कर जा रहे हैं और उछलकर मंदिर का घंटा बजा रहे हैं।!

बायकॉट ट्रेंड होने पर अयान मुखर्जी ने एक लम्बा-सा नोट लिखकर इन खबरों का खंडन किया था। अयान ने बताया था कि इस दृश्य में रणबीर किसी मंदिर नहीं, पूजा पंडाल में दाखिल हो रहे हैं। हमारा परिवार 75 सालों से दुर्गा पूजा मना रहा है। हम पंडाल में सिर्फ वहां जूते उतारते हैं, जहां मुख्य दरबार या स्टेज होता है। ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं।

 

 

Box Office Report: तापसी की ‘दोबारा’ की पहले दिन ही हालत पस्त! ‘कार्तिकेय 2’ से बुरी तरह पिटी ‘लाल सिंह चड्ढा’

दोबारा, कार्तिकेय 2, लाल सिंह चड्ढा – फोटो : सोशल मीडिया

बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से फिल्मों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। एक ओर जहां साउथ की छोटे बजट की फिल्में कमाल कर रही हैं, तो दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ रही है। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है, जो दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। इसके अलावा निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ अपनी बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। तो चलिए देखते हैं कि गुरुवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी और कौन धराशायी हो गई।

दोबारा
तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ 19 अगस्त को रिलीज हो गई है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में पवैल गुलाटी, सास्वता चटर्जी, हिमांशी चौधरी, राहुल भट्ट, नसार, सास्वता चटर्जी और निधि सिंह की मुख्य भूमिका है। गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़ों से फिल्म ने महज 30 लाख रुपये कमाये।

लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रदर्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के रीमेक को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है और अब इसके कलेक्शन की गति और भी धीमी हो गई है। गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई अब 51.89 करोड़ रुपये हो गई है।

कार्तिकेय 2

निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म शुरुआत से ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को टक्कर दे रही है और गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों में भी आमिर खान पीछे रह गए । छठे दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 29.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है और जल्द ही अपनी पूरी लागत भी निकाल लेगी।

रक्षा बंधन – फोटो : social MEDIA

अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है और फ्लॉप की कगार पर है। आनंद एल राय की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 39.59 करोड़ हो गई है।

गालीपता 2 – फोटो : सोशल मीडिया

‘गालीपता 2’ की कमाई में भी दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म जहां सोमवार तक बढ़िया कलेक्शन कर रही थी, तो मंगलवार से कमाई कम होती जा रही है। बुधवार को फिल्म ने 1.58 करोड़ का कलेक्शन किया था, तो गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 1.20 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म का कलेक्शन 23.51 करोड़ रुपये हो गया है।

नन ठान केस कोदू – फोटो : सोशल मीडिया

कुंचको बोबन की फिल्म ‘नन ठान केस कोदू’ की कमाई भी कम होती जा रही है। फिल्म ने जहां बुधवार को 84 लाख का कारोबार किया था, तो गुरुवार को इसमें गिरावट आ गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने आठवें दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से अब तक फिल्म ने 10.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

विरुमन – फोटो : सोशल मीडिया

एम. मुथैया के निर्देशन में बनी ‘विरुमन’ में कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई है। बुधवार को फिल्म ने 1.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया, तो अब इसकी कमाई में गिरावट आई है। गुरुवार छठे दिन फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से फिल्म 34.64 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *