कांवड़ यात्रा पर सख्ती: हरियाणा के 14 कांवड़ियों की धरपकड़,14दिन को क्वारंटाइन भेजा

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार में बढ़ी सख्ती, पुलिस ने हरकी पैड़ी से 14 कांवड़ियों को पकड़कर किया क्वारंटीन
हरिद्वार25जुलाई। इस बार भी कोरोना के कारण कांवड़ मेला स्थगित है। कांवड़ियों के हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कांवड़िए हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं।

कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के जिला और पुलिस प्रशासन के दावे खोखले साबित हो गए। सावन के पहले ही दिन हरियाणा के 14 कांवड़िए भगवा वस्त्र धारण किए न केवल हरकी पैड़ी तक पहुंचे, बल्कि सामूहिक रूप से बम बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। पुलिस ने उनको पकड़कर 14 दिनों के लिए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटीन कर दिया है। पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा बेचने वाले दो फेरी दुकानदारों पर भी कार्रवाई की।

इस बार भी कांवड़ मेला स्थगित है। कांवड़ियों के हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कांवड़िए हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं। सावन के पहले दिन रविवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा पहन बम-बम भोले के नारे लगाने वाले 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है।

इनके नाम बृजमोहन यादव, सूरज, अंशुल, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा( निवासी कुंडली, सोनीपत हरियाणा) हैं। इनके खिलाफ आपदा अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कांवड़ संबंधित सामग्री बेचने वाले दो फेरी दुकानदार राहुल सैनी (थाना शहजाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश )और तोतीराम सैनी (निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला, देहरादून )के खिलाफ भी कार्रवाई की है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि कांवडियों पर नजर रखी जा रही है। दूसरे प्रदेशों में पुलिस टीमें भेजकर वहां की पुलिस की मदद से लोगों को कांवड़ मेला स्थगित होने की जानकारी दी जा रही है।

बॉर्डर से कांवड़ियों को लौटाने के दिए निर्देश

कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद कांवड़ मेला जोन अधिकारी हरीश वर्मा ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने आने वालों को बॉर्डर से ही वापस लौटाने के निर्देश दिए। साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।

कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने लोग हरिद्वार न आएं, इसके लिए सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार से सावन माह का पहला दिन शुरू हो गया है। ऐसे में रविवार की सुबह कांवड़ मेला जोन अधिकारी हरीश वर्मा ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही 72 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही सीमा में प्रवेश देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अगर बाहरी राज्यों से लोग कांवड़ लेने आते हैं तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोककर वापस भेजने की अपील करें। अगर कोई नहीं मानता है तो कार्रवाई करें। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, पुलिस क्षेत्राधिकारी एके शर्मा, मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट और नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार आदि मौजूद रहे।

कांवड़ यात्रा कैंसिल:हरिद्वार हरकी पैड़ी दूसरे साल भी दिखी वीरान, अब वाहनाें से गंगाजल ला रहे कांवड़िए


कोरोना संक्रमण की वजह से कांवड़ यात्रा-2021 को कैंसिल कर दिया है।। दक्ष की नगरी, हरकी पैड़ी और बाजार कांवड़ियों से दूसरे साल भी वीरान दिखे। दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित होने पर गुरु पूर्णिमा पर कांवड़िये गंगा जल लेने हरकी पैड़ी नहीं पहुंचे। उधर, सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण कांवड़ियों को लौटाया जा रहा है। नियमानुसार कांवड़ यात्रा रविवार से शुरू होनी है। प्रशासन ने कांवड़ियों को बॉर्डर पर ही रोके जाने के आदेश दे रखे हैं। शनिवार को श्यामपुर समेत जिले के अन्य बॉर्डर से कांवड़ियों को लौटाया गया। जिनके पास आरटीपीआर की रिपोर्ट नहीं थी उन यात्रियों को भी सीमा से लौटा दिया गया।

लालढांग प्रतिनिधि के अनुसार चिड़ियापुर और लाहड़पुर सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कांवड़ से संबंधित किसी भी व्यक्ति और वाहन को सीमा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ क्षेत्रीय एसपीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व समन्वय व्यवस्था बनाने को एसपीओ का भी सहयोग लिया जाएगा। शनिवार शाम तक बिना पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के 90 से ज्यादा यात्री वाहनों को वापस लौटाया गया है।

रोक के बावजूद बहादराबाद में दिखे तीन कांवड़िए

शनिवार दोपहर को तीन कांवड़िये गंगा जल लेकर हरिद्वार से वापसी पर बहादराबाद में दिखे। सीमा पर कड़ी चौकसी और हरकी पैड़ी पर फोर्स तैनात होने के बाद ये तीनों कांवड़ये गंगा जल लेकर कहां से आए और कहां जा रहे थे। इस पर बात करने को तैयार कोई नहीं हुआ। काफी प्रयासों के बाद भी कांवड़ियों ने कहा वे किसी से कोई बात नहीं करेंगे। इनमे एक कांवड़िये में कंधे पर कांवड़ रखी थी दो साथी उसके पीछे चल रहे थे।

अब पैदल नहीं, वाहनों से ला रहे गंगाजल

मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लागू होने के बाद अब शिवभक्तों ने भी हरिद्वार से गंगाजल लाने का ट्रेंड बदल दिया है। अब शिवभक्त ट्रेन व रोडवेज बसों में सामान्य ड्रेस में तीर्थयात्री बनकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं और वहां से बड़ी-बड़ी केन में गंगाजल लेकर गाड़ियों में लौट रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत निवासी कुछ शिवभक्तों ने बताया कि हरिद्वार में प्रवेश के समय चेकिंग हो रही है लेकिन ट्रेन और बस हरिद्वार जा रही हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *