देवा धामी-सुमन खंडूड़ी की फिल्म ‘केदार’ की भी रिलीज टली कोरोना से
देहरादून/नई दिल्ली/कोलकाता 15 अप्रैल। उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म ‘केदार'(प्राइड ऑफ पहाड़) की रिलीज डेट 16 अप्रैल कोरोना की दूसरी लहर में आगे बढ़ा दी गई है।
हिल्सवन स्टूडियोज की पी.आर.ओ. दिव्या रॉय ने यह सूचना देते हुए बताया है कि कोरोना के संक्रमण बढ़ने की वजह से ज्यादातर सिनेमा हॉल बंद हैं,जिसके कारण केदार (प्राइड ऑफ पहाड़) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
अब तत्कालीन स्थिति एवम आगे की परिस्थियों को देखते हुए अगली रिलीज डेट तय होने पर घोषित और सूचित किया जाएगा।
निर्देशक कमल मेहता तथा निर्देशक,लेखक, पटकथा एवं संवाद लेखक मनीष बल्लाल की उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित उत्तराखण्डी फिल्म केदार की शूटिंग देहरादून,माल देवता, ऋषिकेश और चम्पावत मे हुई है।
अपनी पहली फिल्म छोलियार से प्रसिद्धि मिलने के बाद सुप्रसिद्ध कलाकार देवा धामी की अगली फिल्म केदार एक आम उत्तराखंडी युवक की कहानी है जो उत्तराखंड में ही रहकर,कुछ बड़ा करने का सपना सजोता है और गरीबी से जूझकर पहाड़ों में पढ़ाई करता है मग़र उत्तराखंड की बदहाल मेडिकल व्यवस्था के कारण उसके पिता की जान चली जाती है। रोजगार न होने के कारण केदार को भारी मन से गाँव छोड़कर दिल्ली पलायन करना पडता है जहाँ उसे पढ़े- लिखे होने के बावजूद सुरक्षा गार्ड की नौकरी करनी पड़ती है । पर केदार का सपना बचपन से ही अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर बनने और साथ ही साथ पिता के नाम से उत्तराखंड में बहुत बड़ा अस्पताल खोलने का था। उसी चुनौती को लक्ष्य तक पहुचाने के लिए केदार कड़ी मेहनत करता है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि शानदार गीतों,रोमांच और एक्शन से भरी ये फ़िल्म उत्तराखंड के युवाओं में नई ऊर्जा भर गहन प्रेरणा देगी।
इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य उस युवा वर्ग को दिशा दिखाना है जो अपने सपनों को छोड़ कर नौकरी की तलाश में पहाड़ से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं और अंततः दिशा भ्रमित हो जाते हैं।
फ़िल्म उत्तराखंड की बदहाल मेडिकल व्यवस्थाओ व पलायन को भी लक्षित करती नजर आएगी।
‘ केदार ‘ द प्राइड ऑफ पहाड़ की दमदार पृष्ठभूमि बनाने में निम्नलिखित लोगों का अभूतपूर्व सहयोग है-:
निर्माता:जाने माने उद्योगपति सुरेश पांडे एवं NRI जतिंदर भट्टी
सह निर्माता:अवनीश जैन,विकास देस्वर, विरेंदर राव,कैलाश चंद जोशी,संजय जोशी,एन एस लडवाल,गणेश सिंह रौतेला
कार्यकारी निर्माता:अनुराग कौशल,याशिका बिष्ट
निदेशक:कमल मेहता,मनीष बल्लाल
मुख्य अभिनेता :देवा धामी,सुमन खंडूरी
सह अभिनेता: गणेश सिंह रौतेला,संयोगिता ध्यानी,देबू रौतेला,सुप्रीत
कहानी,पटकथा एवं संवाद लेखन:मनीष बल्लाल
प्रोडक्शन मैनेजर:हरीश रावत
एडमिनिस्ट्रेशन हेड:प्रवीण देउपा
गीतकार:उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय हीरा सिंह राणा, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट,उषा उपाध्याय
संगीतकार:विरेंदर नेगी,प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया
गायक: प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया दीपा पंत,सत्य अधिकारी