केदारनाथ में सोना विवाद, कांग्रेस ने मांगी सुको सीटिंग जज जांच,BKTC जारी करेगी रसीदें और स्टाक एंट्री

केदारनाथ सोना विवाद: कांग्रेस के आरोपों का बीकेटीसी देगी जवाब, जारी करेगी ज्वैलर्स के टैक्स का इनवॉइस – Kedarnath gold dispute

केदारनाथ सोना विवाद को केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस बड़ा हथियार बनाएगी है, जिसमें बीजेपी सरकार अभी से घिरती हुई नजर आ रही है. वहीं अब कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बड़ा दाव खेला है.

केदारनाथ सोना विवाद
देहरादून 27 जुलाई 2024: केदारनाथ सोना विवाद में विपक्षियों के आरोपों का जवाब देने के लिए के बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) बड़ा कदम उठाने जा रही है. BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक बार फिर साफ किया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने को 230 किलो सोने का नहीं, बल्कि 23 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ था, जिसके साक्ष्य भी वो जल्द ही जारी करने वाले है.

टैक्स की इनवॉइस जारी करेगी BKTC: केदारनाथ सोना विवाद पर BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि वो शुरू से ही कह रहे है कि केदारनाथ के गर्भगृह में 23 किलो सोना था और उसमें 1000 किलो तांबे की प्लेट लगी हुई है. लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता षड्यंत्रपूर्वक दुष्प्रचार कर रहे हैं कि केदारनाथ में 230 किलो सोना इस्तेमाल हुआ है. इसीलिए अब वो केदारनाथ मंदिर में सोने का इस्तेमाल करने वाले ज्वैलर्स की टैक्स की इनवॉइस जारी कर रहे हैं, जिसमें सारा ब्योरा दिया गया है कि वहां कितना सोना और तांबा इस्तेमाल हुआ है.

केदारनाथ उपचुनाव के लिए खेला जा रहा खेल!: अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसीलिए कांग्रेस के लोग बिना किसी तथ्य और  प्रमाण  दुष्प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस और उनके समर्थक सनसनी फैलाने को ही इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय आरोप लगा रहे हैं.

BKTC के स्टॉक की एंट्री भी दिखाई जाएगी: अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि टैक्स इनवॉइस सार्वजनिक कर उन लोगों की आंखे खोलेंगे, जो अकारण इस तरह के आरोप लगा रहे है और केदारनाथ मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है. इसके अलावा BKTC के स्टॉक में भी ज्वैलर्स के बिल के आधार पर की गई एंट्री भी जारी कर रहे हैं.

BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इससे पहले कहा गया था कि सोना लगाने से पहले केदारनाथ मंदिर में चांदी लगी हुई थी, वो भी गायब हो गई है. उस पर श्री अजेंद्र अजय ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी तथ्य सनसनी फैलने को इस तरह के आरोप लगा रही है. चांदी के स्टॉक की एंट्री भी वो जारी करेंगे.

BKTC का कांग्रेस से सवाल: BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने चांदी की प्लेटें उतारने के बाद ही वहां पर कॉपर प्लेटें लगाई गई थी. कॉपर प्लेटों पर डिजाइन तैयार किया गया. आखिर में उस पर सोने की लेयर चढ़ाई गई. पूरे देश में यहीं तकनीक प्रचलित है. यदि इसके अलावा कोई और तकनीक है तो कांग्रेस उन्हें बताए. केवल आरोप लगाने से और लोगों को भ्रमित करने से कुछ नहीं होगा.

कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट ने सिटिंग जज से जांच की मांग: कांग्रेस ने शनिवार 27 जुलाई को भी केदारनाथ सोना विवाद  उठाया. कांग्रेस ने केदारनाथ सोना विवाद की जांच सुप्रीम कोर्ट से सिटिंग जज से कराने की मांग की है.

क्या है केदारनाथ सोना विवाद: उल्लेखनीय है कि साल 2022 में केदारनाथ मंदिर स्वर्ण मंडित किया गया था. तब तीर्थ-पुरोहितों ने आरोप लगाया था कि केदारनाथ मंदिर में सोने की जगह तांबा लगाया गया है. हालांकि BKTC ने तब भी इस पर जवाब दिया था, लेकिन केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस ने इसे फिर से उठा दिया है. वहीं हाल ही में ज्योतिर्मठ के विवादास्पद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले की जांच करने की मांग की थी.

धामी ने कांग्रेस की पदयात्रा को बताया ढकोसला, कहा- करनी चाहिए प्रायश्चित यात्रा

Congress Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर मुख्यमंत्री धामी ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू और सनातन धर्म को गाली दी है, उन्हें प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की इस यात्रा को ढकोसला बताया.

दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन केदारनाथ मंदिर निर्माण  विवाद देखते हुए सरकार ने चारधाम समेत प्रदेश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के नाम इस्तेमाल को लेकर कड़े विधिक प्रावधान करने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर कांग्रेस, दिल्ली में निर्माणाधीन केदारनाथ मंदिर के विरोध में ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रथ यात्रा’ चला दी.

मुख्यमंत्री धामी ने इसी पृष्ठभूमि में कहा कि जो लोग संसद के भीतर या अपनी कार्यशैली और पूरे चुनाव में सनातन विरोध करते रहे हैं, उनकी “केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा”  ढकोसला मात्र है. इन्हें तो प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. क्योंकि इन्होंने सनातन को गाली दी है और देवी देवताओं का अपमान किया है.जो लोग हिंदू और सनातन धर्म को  मलेरिया,वायरल,डेंगू बताते है, प्रतिष्ठा यात्रा की बात कहते हैं तो बहुत आश्चर्य होता है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरिद्वार से शुरू यात्रा पांच अगस्त को समाप्त होगी.  ‘जय गंगे, जय केदार’ का नारा लगाने के साथ शुरू हुई कांग्रेस की पदयात्रा गढ़वाल मंडल के तमाम गांव और शहर से होते हुए केदारनाथ में समाप्त होगी.  पदयात्रा में कांग्रेस अलग-अलग जगह पर जनसभाओं का भी आयोजन करेगी और जनता को केदारनाथ मंदिर के नाम पर हो रहे व्यवसायीकरण की जानकारी देगी. कांग्रेस कै अनुसार केदारनाथ सनातनी परंपरा की पहचान जिसका व्यवसायीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।

TAGGED:

केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा
KEDARNATH PRATISHTHA RAKSHA YATRA
KEDARNATH TEMPLE DISPUTE
DEHRADUN LATEST NEWS
KEDARNATH PRATISHTHA RAKSHA YATRA

BKTC ISSUE TAX INVOICE
KEDARNATH BY ELECTION
केदारनाथ सोना विवाद
केदारनाथ उपचुनाव
KEDARNATH GOLD DISPUTE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *