संपर्क तोड़ने पर युवती पर तेजाब फेंकने वाला केरल का रियाज गिरफ्तार

 Kerala Youth Throws Acid On BJP Leader Daughter Threatens To Kill Family Members
Rishikesh: भाजपा नेता की बेटी पर केरल के युवक ने फेंका तेजाब, बात बंद करने पर दी जान से मारने की धमकी
देहरादून छह जनवरी 2024। बंगलुरू में पढ़ाई के दौरान यह युवक युवती को फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से मिला था। धीरे-धीरे दोनों में बात बढ़ी। इसके बाद वह वापस घर आ गई। लेकिन यहां आकर संपर्क तोड़ने से बौखलाये युवक ने यहां पहुंचकर उस पर हमला कर दिया।
जौलीग्रांट क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान और भाजपा नेता की बेटी के साथ केरल के एक युवक ने अभद्रता की और तेजाब से हमला किया। युवती बाल-बाल बच गई। शिकायत के अनुसार युवक ने युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती की लिखित शिकायत पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक दिल्ली से कार लेकर जौलीग्रांट पहुंचा था।
शुक्रवार सुबह युवती जौलीग्रांट में ड्यूटी पर जा रही थी तो आरोपित युवक ने हाथ खींचकर अभद्रता की और तेजाब फेंका । युवती ने अपने स्थान से हटकर अपने आप को बचाया और तेजाब नीचे गिर गया। आसपास लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपित भाग खड़ा हुआ। सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय युवकों की टीम क्षेत्र में आरोपित की तलाश करने लगी। काफी परिश्रम के बाद पुलिस टीम को युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस को दी लिखित शिकायत में युवती ने कहा है कि बंगलुरू में पढ़ाई के दौरान रियाज पीपी (पुत्र मौहम्मद, निवासी- पल्लीप्परामबा, कुनयील किजुहूपरामबा, केरल) उससे फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से मिला था।

धीरे-धीरे उसने युवती को फेसबुक व इंस्टाग्राम में फॉलो करना शुरू कर दिया। जून 2023 में युवती देहरादून आ गई तो आरोपित उससे फोन पर संपर्क करता था। युवती को फोटोग्राफ्स के माध्यम से परेशान करने लगा।

CRIME NEWS ACCUSED OF ACID ATTACK ON GIRL ARRESTED IN DOIWALA DEHRADUN
एकतरफा प्यार में युवती पर एसिड अटैक करने वाला आरोपित गिरफ्तार, कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी मुलाकात
पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस टीम जुटी रही और आरोपित को जौलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
सोशल साइड पर होती थी बातें
डोईवाला पुलिस के अनुसार आरोपित बेंगलुरु में कार सेल्स व ड्राइविंग करता है. बेंगलुरु में ही एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसकी पहचान युवती से हुई थी जो कि बेंगलुरु में पढ़ती थी. उसके बाद उनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बातें होने लगी और जून में युवती डोईवाला वापस आ गई. आरोपित शुक्रवार को दिल्ली से कार लेकर डोईवाला पहुंचा और युवती के साथ अभद्रता कर तेजाब फेंकने का प्रयास किया, लेकिन युवती बच गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार आरोपित व युवती पूर्व में बेंगलुरू में एक साथ पढ़ाई करते थे।

बेंगलुरू में ही दोनों की पहचान हुई। पढ़ाई पूरी कर युवती वापस अपने घर देहरादून के डोईवाला आकर जौलीग्रांट के अस्पताल में कार्य करने लगी। शुक्रवार को आरोपित दिल्ली से कार में जौलीग्रांट स्थित अस्पताल पहुंचा और युवती पर तेजाब फेंक दिया।
युवती के स्वजन को पता चला तो वह युवक को ढूंढने लगे जो रायपुर-थानो मार्ग पर अपनी कार तेजी से भगा निकल गया।
इसमें वह गाड़ियों से टकराते भी बाल-बाल बचा। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर सभी थाना क्षेत्रों में सूचना भेजी। आरोपित को रायवाला पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर डोईवाला कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
उसकी पहचान रियास पीपी (35 वर्ष) निवासी कुनयील किजुहुपरामबा केरल के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि युवती के संपर्क तोड़ने से नाराज युवक ने सबक सिखाने की ठान ली थी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध युवती पर तेजाब डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज लिखा है।
आरोपित ने युवती से कहा कि यदि उससे बात करना बंद किया तो उसे जान से मार देगा। चौकी इंचार्ज जौलीग्रांट सुमित चौधरी ने कहा कि युवती की लिखित शिकायत पर मुकदमा लिखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *