अमृत पाल की धूर्तता:मंसूबे खालिस्तान, नागरिकता इंग्लैंड की

अमृतपाल ने मांगी UK की नागरिकता:खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा,फरवरी महीने में ब्रिटिश नागरिकता के लिए भेजा था आवेदन

वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह और उसकी पत्नी किरणदीप कौर

लुधियाना 24 मार्च।’वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे एक और बड़ी खबर सामने आई है। अमृतपाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया हुआ है। अमृतपाल ने फरवरी महीने में आवेदन किया था। अमृतपाल किरणदीप कौर के साथ शादी करने के बाद युवाओं को पंजाब में रहने का पाठ पढ़ाया करता था। मगर अब खुफिया रिपोर्ट्स में खुलासा हो रहा है कि अमृतपाल ने पत्नी किरणदीप कौर के आधार पर ही नागरिकता मांगी। किरणदीप कौर ब्रिटेन की नागरिक हैं।

हालांकि यह आवेदन अभी ब्रिटेन अधिकारियों के पास लंबित है। उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कागजों में अमृतपाल को समाज सेवी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

धर्म की आड़ में गलत मंसूबे

बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह धर्म की आड़ में गलत मंसूबों पर काम कर रहा था। अधिकारिक खुफिया सूत्रों मुताबिक अमृतपाल सिंह स्थानीय अधिकारियों और नागरिक समाज के माध्यम से उसके ऊपर बनाए गए माहौल को वह समझ चुका था। इसी वजह से वो देश छोड़कर ब्रिटेन में रहने का प्लान बना रहा था। अधिकारियों का यह भी कहना है कि नशे के तस्कर और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की वित्तीय मदद करते थे। इसके अलावा आईएसआई द्वारा उसे हथियारों, गोला-बारूद की मदद की जा रही थी। समाज में खुद को समाज सेवक और नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन कर फंडिग की जा रही थी।

हथियार जमा करने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र का होता इस्तेमाल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नशामुक्ति केंद्र वारिस पंजाब दे संगठन की तरफ से संचालित किया जाता था। इन नशा केन्द्रों में असल रूप से हथियार जमा किए जाते थे। इन नशामुक्ति केंद्रों पर कोई डॉक्टर नहीं रखे जाते थे, बल्कि कम गुणवत्ता वाले सस्ते एंटीडॉट्स दिए जाते थे। जिससे उनको नशीले पदार्थों पर निर्भर रहना पड़ता था। इन केंद्रों पर अमृतपाल के फरमान का पालन किया जाता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *