महाकुंभ में रोज हैंडग्रेनेड लेकर निकलता था खालिस्तानी लाजर मसीह लेकिन…..
रोज हैंडग्रेनेड लेकर महाकुंभ में हमला करने निकलता था खालिस्तानी आतंकी, UP पुलिस को देख दुबक जाता था: मिट्टी के टीले में गुफा बनाकर रहता था
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़े आतंकी हमले का षड्यंत्र विफल हो गया है । बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह एंट्री पॉइंट से 1 किमी दूर मिट्टी के टीले में गुफा बनाकर छिपा था। 6 मार्च को सुबह 3:30 बजे यूपी STF और पंजाब पुलिस ने कौशांबी के कोखराज से उसे गिरफ्तार किया। लाजर अमृतसर के कुरलियान गाँव का रहने वाला है और ISI से जुड़ा था। वह BKI के जर्मन मॉड्यूल हेड स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का खास था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को गुफा से 3 ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, पिस्टल और बिस्तर मिले। लाजर रोज ढाबे पर खाना खाता और मोबाइल चार्ज करता था। हर दिन हैंडग्रेनेड लेकर निकलता, पर हाई सिक्योरिटी की वजह से ब्लास्ट नहीं कर सका।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 14 फरवरी के अमृत स्नान से पहले कौशांबी आया था। NH-2 से 1 किमी दूर गुफा में रहकर हमले की प्लानिंग कर रहा था। महाकुंभ में पुलिस की चक्रव्यूह सुरक्षा ने उसे रोक दिया। अब लाजर को कौशांबी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा के मुताबिक, वह खामोश रहता है. उसकी CCTV से निगरानी हो रही है.
महाकुंभ के एंट्री-पॉइंट पर गुफा बनाकर रहा आतंकी:हर दिन हैंडग्रेनेड लेकर निकलता था; हाई सिक्योरिटी से ब्लास्ट नहीं कर सका
महाकुंभ पर आतंकी हमले के षड्यंत्र में पहले अमृत स्नान (14 फरवरी) से एक दिन पहले बब्बर खालसा आतंकी लाजर मसीह महाकुंभ एंट्री पॉइंट से सिर्फ 1 KM दूर था। वह एक मिट्टी के टीले में गुफा बनाकर रहता था।
यहीं से उसने महाकुंभ में ब्लास्ट करने का प्लान बनाया था। ढाबे पर जाकर खाना खाते मोबाइल चार्ज करता था। रोज अपने साथ हैंडग्रेनेड लेकर निकलता था, लेकिन महाकुंभ एंट्री पॉइंट पर हाई सिक्योरिटी होने से सफल नहीं हो सका।
यह बात खुद बब्बर खालसा के आतंकी लाजर मसीह ने मानी है। उसे पुलिस ने 6 मार्च को कौशांबी के कोखराज से पकड़ा था। उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं।
6 मार्च सुबह साढ़े 3 बजे पुलिस ने कोखराज से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह को पकड़ा था । लाजर मसीह अमृतसर के कुरलियान गांव वासी है। वह BKI के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का राइट हैंड है। लाजर मसीह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में भी था।
अमृत स्नान से पहले आया था कौशांबी
पुलिस जांच में सामने आया कि आतंकी लाजर मसीह पहले अमृत स्नान से पहले यहां आया था। इसके बाद नेशनल हाईवे-2 (दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज-बनारस-हावड़ा सड़क मार्ग) से महज 1 KM दूर कोखराज गांव के वीराने में एक मिट्टी की मांद खोद कर उसी के अंदर रह रहा था। मांद किसी जंगली जानवर के रहने जैसी तैयार की गई थी। मांद टीलेनुमा जमीन के नीचे के हिस्से में आर-पार जाने को तैयार की गई थी। पुलिस को मांद से बिस्तर, 3 ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर और पिस्टल मिली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, लाजर मसीह को पेड़ की ऊंची टहनी पर चढ़कर बैठे भी देखा गया था।
ढाबे पर रोज खाना खाने जाता था लाजर
मसीह से पूछताछ में सामने आया कि वह रोज दोपहर और रात में ढाबे पर खाना खाने जाता था। पानी भरने ईदगाह के सामने जाता था, जहां नल लगा था। बाहर निकलते लाजर मसीह हर वक्त मुंह पर पकड़ा बांधे रहता था। कई दुकानों के CCTV में वह दिखा है। टाइम पास करने को मोबाइल में फिल्म भी देखता था। मोबाइल चार्ज करने वह ढाबे पर जाता था।
चक्रव्यूह सुरक्षा घेरे से आगे कुछ नहीं कर सका आतंकी
आतंकी लाजर मसीह उत्तर प्रदेश पुलिस अफसरों की व्यूह रचना के चलते अपने मूवमेंट को आगे नहीं बढ़ा सका। दरअसल, जहां उसने अपना ठिकाना बनाया था, उससे 1 किलोमीटर दूर पुलिस की बंकरनुमा चेकपोस्ट थी। इसके अलावा महाकुंभ एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों का होल्डिंग एरिया बनाया गया था। इसके अलावा लगातार पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर रात-दिन सड़क पर डटे रहे।
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है लाजर मसीह
आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जेल के सुरक्षाकर्मी उस पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और उसके पास जाए बिना कड़ी नजर रख रहे हैं। जेल अफसर के मुताबिक, उसे सामान्य कैदियों की तरह भोजन-पानी दिया जा रहा है।
उसने जेल में आने के बाद से अब तक किसी से कोई बात नहीं की है। ज्यादातर टाइम खामोश ही रहता है। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जेल के बड़े अधिकारी लगातार CCTV के जरिए उसकी हर गतिविधि कर नजर बनाए हुए हैं।
Arrested Babbar Khalsa International Terrorist Lajar Masih Fake Passport
बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह 15 लाख में बनवा रहा था पासपोर्ट, दिल्ली के गिरोह को दिया था ठेका
1-बब्बर खालसा के संदिग्ध लजर मसीह ने पासपोर्ट के लिए गैंग से संपर्क किया
2-लजर ने फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए गाजियाबाद में पासपोर्ट आवेदन किया
3-लजर के एनआईए के वॉन्टेड आतंकी हैप्पी पसिया से जुड़े हैं सूत्र
4-बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह 15 लाख में बनवा रहा था पासपोर्ट
महाकुंभ में आतंकी हमले के बाद बब्बर खालसा के संदिग्ध लजर मसीह ने पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली के एक गैंग को 15 लाख रुपये दिए थे। एसटीएफ ने इस मामले में कई फर्जी दस्तावेज और पंजाब पुलिस के वॉन्टेड आतंकी के संपर्क का खुलासा किया है.
महाकुंभ में आतंकी हमले के बाद पुर्तगाल भागने को बब्बर खालसा के संदिग्ध लजर मसीह ने दिल्ली के एक गैंग को 15 लाख में पासपोर्ट बनवाने का ठेका दिया था। इसके लिए उसने ढाई लाख रुपये का अडवांस भी दे दिया था। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों से दिल्ली के उस गैंग से जुड़ी सूचनाएं साझा की हैं।
एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में लजर ने खुलासा किया है कि आईएसआई के हैंडलर ने उसे पासपोर्ट बनवाने के लिए कहा था। लजर ने एसटीएफ को बताया है कि गुरदासपुर के एक मेडिकल अफसर के जरिए उसने पते का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया। फिर इससे ही आधार कार्ड में अपना पता अमृतसर से बदलवाकर गाजियाबाद के चंदरनगर स्थित मकान संख्या एचबी-55 करवा लिया। 16 दिसंबर को उसने इसी फर्जी आधार कार्ड पर लिखे पते पर नया सिम कार्ड भी लिया।
एसटीएफ के मुताबिक पासपोर्ट बनवाने वाले दिल्ली के गिरोह ने लजर के पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस में आवेदन भी करवा दिया था। लजर को जनवरी की तारीख भी मिली थी। लेकिन वह पंजाब से गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस नहीं पहुंच पाया। इसके बाद वह दूसरी तारीख हासिल करने की कोशिश में लगा था लेकिन उसे अगली तारीख मिल नहीं पाई थी।
लजर से एसटीएफ को पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। एसटीएफ उनके नेटवर्क के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। साथ ही लजर को कहां से फंडिंग हो रही थी इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। लजर के फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वालों पर भी कानून का शिकंजा कसेगा।
NIA के इनामी हैप्पी पसिया के संपर्क में था
जानकारी के मुताबिक लजर पंजाब में कई पुलिस चौकियों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमलों के मामले में वॉन्टेड एनआईए के पांच लाख के इनामी आतंकी हैप्पी पसिया के लगातार संपर्क में था। एसटीएफ लजर मसीह के संबंध में पंजाब पुलिस से और जानकारियां जुटा रही है। साथ ही उसके उत्तर प्रदेश के संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है।