खो-खो खिलाड़ी का हत्यारा निकला शहजाद नशेड़ी, पुलिस कहानी पर सवाल ही सवाल
बिजनौर में हुई खो-खो खिलाड़ी की हत्या पर भड़की अभाविप, कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन
मुरादाबाद,17 सितंबर। दुष्कर्म में नाकाम होने पर बिजनौर में राष्ट्रीय स्तर की महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। खिलाड़ी के परिजनों के समर्थन में उतरे पदाधिकारियों ने बिजनौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सभी ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर उनको कड़ी सजा देने की मांग की। बाद में उन्होंने एसीएम द्वितीय को ज्ञापन भी सौंपा।
दस सितंबर का बिजनौर में राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी के साथ दुराचार का प्रयास किया गया था। प्रयास में नाकाम होने पर हमलावरों ने बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। खिलाड़ी का शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंककर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने एक आरोपित को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हैं।
इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के तेवर तीखे हो गए हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सचिन सिंह के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने प्रदर्शन किया, महानगर मंत्री सरला शर्मा ने कहा कि ऐसी घिनौनी विकृति के आरोपितों का अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, चिंता का विषय है।
एक ओर महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं तो वहीं स्थानीय अफसरों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ हुई ऐसी जघन्य घटना को किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा। बाद में सभी ने एसीएम द्वितीय को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की। इस मौके पर हिमांश सिंह, शिवेंद्र शर्मा, सचिन राजपूत, छविनाथ अरोड़ा, विपिन कुमार शर्मा, तुषार शर्मा, अमन पंडित, वासू शर्मा, कार्तिक यादव, आर्यन प्रताप सिंह व कपिल सैनी आदि मौजूद रहे।
खो-खो खिलाड़ी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा: फोन की रिकॉर्डिंग से हत्यारे शहजाद तक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी बाद उगले सारे राज
खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया जिसने इस पूरी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। हत्यारे तक पहुचने में मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग ने अहम भूमिका निभाई। दरअसल, वारदात के वक्त खिलाड़ी किसी परिचित से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान किसी के दबोचने पर वह चिल्लाई, अंकल मुझे छोड़ दो… मैं मर जाऊंगी… परिचित ने किसी अनहोनी की आशंका पर रिकार्डिंग शुरू कर दी।
बिजनौर में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपित शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दुष्कर्म में विफल होने पर रेलवे के मजदूर शहजाद ने नेशनल खिलाड़ी रह चुकी युवती की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित नशेड़ी है और बिजनौर के आदमपुर का रहने वाला है। बिटिया के मोबाइल की लोकेशन वहीं मिली थी।
खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या का मामला हाई प्रोफाइल था,जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। पुलिस हर बिंदू पर जांच में जुटी थी। इसी दौरान खिलाड़ी युवती के एक परिचित ने अपने फोन पर उससे वारदात के वक्त बात करने की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी। इसी रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस हत्यारे तक जा पहुंची। पुलिस ने आज सुबह प्रेस वार्ता में पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
वारदात के वक्त वह किसी परिचित से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान किसी के दबोचने पर वह चिल्लाई, अंकल मुझे छोड़ दो… मैं मर जाऊंगी… परिचित ने किसी अनहोनी की आशंका पर रिकार्डिंग शुरू कर दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद फोन गिर गया लेकिन रिकार्डिंग चालू रही, उसमें बिटिया के हत्यारोपियों से किए जा रहे संघर्ष के दौरान कही जा रही बातें रिकॉर्ड हुई है।
अंकल शब्द ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हत्यारा परिचित है या अधेड़ उम्र। घटना के खुलासे में पुलिस के लिए यह रिकार्डिंग काफी अहम साबित हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कॉल की एक ऑडियो जांच की और केस की तह तक पहुंच गई।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास रखे स्लीपर के ढेर के बीच राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी की हत्या कर दी गई थी। रविवार को दिनभर कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी, स्पेशल सेल, सर्विलांस टीम सर्वोदय कॉलोनी के चक्कर काट रही थीं
जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच चल रही थी। सोमवार तक सामने आया कि खिलाड़ी जब फोन पर बात कर रही थी। दूसरी ओर कॉल पर मौजूद युवक से पूछताछ में सामने आया है कि खिलाड़ी ने सबसे पहले अंकल छोड़ो मुझे, मैं मर जाऊंगी शब्दों का इस्तेमाल करीब तीन से चार बार किया।
युवक को मामला गड़बड़ लगा तो उसने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। करीब पौने दो मिनट की इस ऑडियों में बिटिया ने हत्यारे से खुद को छुड़ाने की भरपूर कोशिश भी की और गुहार भी लगाई। इसी रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने सोमवार शाम को आरोपित मजदूर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।
.@bijnorpolice थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत हुए बबली हत्याकाण्ड का अनावरण, अभियुक्त शहजाद उर्फ खादिम की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट Part-1#UPPolice pic.twitter.com/MrPHfPpIza
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 14, 2021
पुलिस ने खो खो नेशनल खिलाड़ी की हत्या का सुलझा लिया है. शुक्रवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधी को पकड़कर सारी वारदात उगलवा ली और मंगलवार को इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कई हैरान करने वाले अनावरण किये हैं।
बिजनौर में हुई खिलाड़ी की हत्या हुई थी रेप की कोशिश में
बिजनौर में हुई खो खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी करने वाले नशेड़ी युवक शहजाद उर्फ हादिम ने रेप करने के इरादे और कोशिश में हत्या की थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना के समय पहनी शर्ट और उसके टूटे हुए दो बटन और गला घोंटने में इस्तेमाल रस्सी और उसकी चप्पलें भी ढूंढ निकाली हैं.
बिजनौर में रेलवे स्टेशन के पास अपने घर जाते समय खो खो की नेशनल खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसकी लाश रेलवे स्टेशन के पास रखे स्लिपर्स के अंदर से बरामद हुई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.
इस केस का मुकदमा पहले रेलवे पुलिस थाने में दर्ज किया गया था लेकिन मामले की गंभीरता समझते हुए शासन ने जांच सिविल पुलिस को दी थी. एसपी सिटी प्रवीण रंजन के निर्देशन में थाने की कई टीमें मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम आदमपुर निवासी शहजाद उर्फ हादिम को पूछताछ को हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी करता था आरोपित
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहजाद रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी का काम करता था. 10 सितंबर को भी यह रेलवे स्टेशन पर गया था लेकिन काम ना होने की वजह से यह है वहां रखे स्लिपर्स के ऊपर बैठ नशा करने लगा. तभी खो-खो खिलाड़ी लड़की वहां से इंटरव्यू देने जाने को निकली थी। यह वहीं बैठा उससे रेप करने को उसके लौटने का इंतजार करता रहा.
शहजाद ने उसे देख कर रेप का सोच लिया था. दोपहर 2 बजे के आसपास लड़की अपने परिचित से फोन पर बात करते हुए स्टेशन से अपने घर जाने वाली पगडंडी से गुजरी तो शहजाद उसे पीछे से जकड़ स्लीपरों के बीच खींच ले जाने लगा. लड़की के विरोध की बात मोबाइल पर उसके साथी ने सुन ली और यह भी कि उसे खींच कर ले जाने के दौरान उसके साथ रेप करना चाहता था लेकिन तभी उस गली कुछ लोग गुजर रहे थे. लड़की शोर ना मचा दे और यह पकड़ में ना आ जाए तो वहीं उसके दुपट्टे से और पास में पड़ी रस्सी से उसका गला घोंट दिया. इस चक्कर में वह रेप नहीं कर पाया.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया आरोपित
कुछ देर में वही स्लिपर्स के बीच में छुपा रहा और बाद में उसका मोबाइल लेकर भाग गया. उसी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर इसको पकड़ा गया. मोबाइल की लोकेशन इसके घर के सामने तक पहुंची और घर के बाहर जाकर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इन सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस को गिरफ्तार कर लिया है.
इसकी निशानदेही पर इसकी दूसरी चप्पल भी बरामद हो गई है. इसके घर से वह शर्ट भी बरामद हो गई है जो घटना के समय इसमें पहनी थी. उस पर हालांकि खून के निशान थे लेकिन इसके पत्नी ने उसे धो दिया था. शर्ट के दो बटन भी घटनास्थल पर टूट गए थे. दोनों बटन भी मिल गये हैं. इन सभी सबूतों के आधार पर इसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है. हालांकि अभी लड़की का मोबाइल नहीं मिला है क्योंकि वह स्विच ऑफ है । मोबाइल ढूंढने को शहजाद की कोर्ट से रिमांड ली जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर चोरी करने के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार, शहजाद शादीशुदा है और उसके परिवार में बेटी भी है. शहजाद शुरू से ही नशे का आदी है. उसके खिलाफ इससे पहले भी रेलवे स्टेशन से रेलवे का सामान चोरी करने के 4 मामले दर्ज हैं. वह आदमपुर गांव में अपने दो भाइयों के साथ रहता है. तीनों भाइयों के एक ही मकान है लेकिन हिस्से अलग-अलग हैं. बीच वाले हिस्से में शहजाद रहता है और यही इसी मकान के गेट के सामने जाकर लड़की का मोबाइल स्विच ऑफ हुआ था.
पुलिस ने बताया कि यह घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल लेकर सीधे अपने गांव पहुंच गया और करीब 3 बजे इसने मोबाइल स्विच ऑफ किया और उसके बाद नशा करने के लिए घर से निकल गया. पुलिस के अनुसार घटना 2 बज कर 2 मिनट पर हुई है. लड़की अपने परिचित से फोन पर बात कर रही थी उसकी रिकॉर्डिंग टाइम 2:02 आई है.
पूछताछ में पहले इसने स्टेशन पर जाने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में इसकी पत्नी ने बताया कि यह 2:30 बजे के आसपास लौट कर वापस आया था पर जांच करने पर पता चला यह सवेरे अपने चार साथियों के साथ स्टेशन पर काम की तलाश में गया था लेकिन वह चारों वापस आ गए थे. यह वापस गांव नहीं लौटा था.
घटनास्थल पर एक टिफिन भी बरामद
पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद टिफिन के बारे में बताया कि जो टिफिन बरामद हुआ था उसमें रोटी और सब्जी थी लेकिन वह टिफिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि किसका था क्योंकि वहां लेबर के काफी लोग काम करते हैं. संभव है उनमें से भी किसी का हो सकता है और घटना के बाद वह व्यक्ति डर के मारे टिफिन लेने ना पहुंचा हो. इसकी भी जांच जारी है.
बता दें कि बिजनौर की 24 वर्षीय खो-खो की नेशनल खिलाड़ी शुक्रवार दोपहर को अपने घर से राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरव्यू देने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची. परिजन काफी समय तक इंतजार करते रहे. देर शाम घर से कुछ दूर पहले रेलवे स्टेशन के गोदाम के पीछे रखे रेलवे स्लीपर्स में लड़की लहूलुहान हालत में पड़ी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की पहचान कराने का प्रयास किया. काफी देर बाद देर लड़की की पहचान हुई थी.