वक्फ संशोधन बिल पर 31 सदस्यीय जेपीसी घोषित

Waqf Board Amendment Bill 2024 Know The Full List Of Jpc 31 Members
Waqf Bill JPC: वक्फ बिल पर 31 सदस्यीय जेपीसी घोषित, जानिए कौन-कौन सांसद हैं कमिटी में 
Kiren Rijiju announces Waqf board JPC 31 members: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज वक्फ बोर्ड बिल को लेकर आज 31 सदस्यीय जेपीसी सदस्यों के नाम घोषित कर दिए। रिजिजू ने आज लोकसभा में इसका ऐलान किया। एक दिन पहले लोकसभा में केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया, जिसे जेपीसी में भेज दिया गया।

मुख्य बिंदु 

1-वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी सदस्यों के नामों की घोषणा 
2-केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषित किये लोकसभा के 21 सदस्यों के नाम
3-राज्यसभा से कुल 10 सदस्यों के नाम भी सम्मिलित 

नई दिल्ली 09 अगस्त 2024: केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम बिल 2024 के लिए आज जेपीसी के सदस्यों के नाम घोषित कर दिए गए। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 31 सदस्यों के नाम घोषित किये। गुरुवार को लोकसभा में बहस के बाद बिल को जेपीसी को भेजने का निर्णय किया गया था। लोकसभा के 21 सदस्यों के अलावा राज्यसभा के भी 10 सदस्यों के नाम जेपीसी में सम्मिलित किए गए हैं।
रिजिजू ने राज्यसभा से 10 नामों की संस्तुति करने का आग्रह किया है। आज राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल को स्थगित होने से पहले राज्यसभा के 10 सदस्यों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। जेपीसी का कोरम कुल सदस्यों का एक तिहाई माना जाएगा। कमिटी इस बारे में अपनी रिपोर्ट अगले सत्र के आखिरी सप्ताह में सदन को सौंपेगी।

जेपीसी में लोकसभा के सदस्य
1-जगदंबिका पाल
2-निशिकांत दुबे
3-तेजस्वी सूर्या
4-अपराजिता सारंगी
5-संजय जायसवाल
6-दिलीप सैकिया
7-अविजीत गंगोपाध्याय
8-डी के अरुणा
9-गौरव गोगोई
10-इमरान मसूद
11-मोहम्मद जावेद
12-मौलाना मोइबुल्ला
13-कल्याण बनर्जी
14-ए राजा
15-श्रीकृष्णा देवारायलू
16-दिनेश्वर कमायत
17-अरविंद सावंत
18-एम सुरेश गोपीनाथ
19-नरेश गणपत मास्के
20-अरुण भारती
21-असदुद्दीन ओवैसी

जेपीसी में राज्यसभा के सदस्य
1-बृज लाल
2-डॉक्टर मेधा विसराम कुलकर्णी
3-गुलाम अली
4-डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल
5-सईद नासिर हुसैन
6-मोहम्मद नदीम उल हक
7-वी विजयसाई रेड्डी
8-एम मोहम्मद अब्दुल्ला
9-संजय सिंह
10-डॉक्टर डी वीरेंद्र हेगड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *