ज्ञान:बरसात में उडने वाले कीटों से कैसे निपटें? ये रहा घरेलू उपाय

बरसात होते ही घर में मक्खी-मच्छर और फलों के कीड़ों ने जमा ल‍िया है डेरा, तो बोतल से चुटक‍ियों में पकड़ लें सभी को

 

DIY Insect Trap: बरसाती मौसम में घर में कई तरह के कीड़े-मकौड़े आने लगते हैं. ऐसे में मच्छर-मक्खी समेत इन उड़ने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए यहां बताया नुस्खा आपके काम आएगा. आप बेहद ही आसानी से इंसेक्ट ट्रैप तैयार कर सकते हैं जिसकी चपेट में कीड़े खुद ही आने लगेंगे.

बरसात होते ही घर में मक्खी-मच्छर और फलों के कीड़ों ने जमा ल‍िया है डेरा, तो बोतल से चुटक‍ियों में पकड़ लें सभी को
Insect Trap For Flies: अगर आप भी उड़ने वाले कीड़ों से परेशान हैं तो यहां बताया नुस्खा आपके काम आएगा.


Flies And Mosquitoes: बरसात के दिनों में हर जगह पानी भरने लगता है और मौसम में एक चिपचिपी नमी होती है जिससे अक्सर ही चिड़चिड़ाहट होने लगती है. इससे अलग घर में अलग-अलग तरह की कीड़े आने लगते हैं सो अलग. कभी मच्छर और मक्खियां तो कभी उड़ने वाले अलग-अलग कीड़े जो लाइट को देखकर उसपर चिपकने लगते हैं, घर में आ जाते हैं. फलों और सब्जियों पर भी ये छोटे-छोटे कीड़े (Insects) मंडराते हुए नजर आ जाते हैं. वहीं, काले-पीले और भी कई तरह के कीड़े हैं जो घर में जगह-जगह दिखने लगते हैं. ऐसे में इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप घर में ही इंसेक्ट ट्रैप (Insect Trap) तैयार कर सकते हैं. इस ट्रैप को तैयार करना आसान है और कीड़े खुद ही इसमें आकर गिरना शुरू हो जाएंगे और मर जाएंगे.

उड़ने वाले कीड़े पकड़ने के लिए इंसेक्ट ट्रैप | Insect Trap For Flies
उड़ने वाले कीड़ों (Flying Insects) को पकड़ने के लिए पानी और सिरका को मिलाकर इंसेक्ट ट्रैप तैयार किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक बोतल लेनी है और उसे आधा काट लेना है. बोतल के निचले कटे आधे हिस्से में पानी भर लें. अब इसी पानी में आधा कप वाइट विनेगर (White Vinegar) भर लें. इसमें 2 चम्मच चीनी और एक चम्मच लिक्विड सोप मिला लें. इस तैयार सोल्यूशन को अच्छे से मिक्स करें.

अब बोतल के ऊपरी हिस्से को लें और ढक्कन खोलकर उसे उल्टा करके निचले हिस्से के ऊपर रखें. बोतल के ऊपरी हिस्से को कीप की तरह रखना है. इससे बोतल के इस ढक्कन वाली जगह से कीड़े बोतल के अंदर जाएंगे और अंदर पानी में जाकर ट्रैप होकर रह जाएंगे. इस ट्रैप को उस जगह रखें जहां मच्छर, मक्खियां और छोटे कीड़े ज्यादा आते हैं.

यह ट्रैप भी बना सकते हैं आप
दूसरा ट्रैप बनाने के लिए आपको ड्राई यीस्ट की जरूरत पड़ेगी. 2 ऊपर से कटी हुई बोतल लें. दोनों में एक्टिव ड्राई यीस्ट डालें. पानी को गर्म (Boiled Water) करके इन दोनों बोतल में एक-एक कप डाल लें. अब इसमें 4 चम्मच चीनी डालें और बोतल के कटे हुए हिस्से को उल्टा करके रख दें. इस ट्रैप को कीड़ों के ठिकानों वाली जगह पर रख दें. कुछ दिन बाद आपको दिखेगा कि इसमें कीड़े आ-आकर गिरने लगे हैं. फ्रूट फ्लाइस (Fruit Flies) को कैच करने में खासतौर से असरदार है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *