लखीमपुर-खीरी फैक्ट चैक: थार जीप छोड़कर भागता युवक आषीश मिश्रा नहीं, सुमित जायसवाल

आशीष मिश्रा ( बांये ) और जीप छोड़ कर भागता व्यक्ति

Exclusive: केंद्रीय मंत्री का बेटा नहीं है जीप से उतरकर भागता दिख रहा शख्स, जानिए लखीमपुर के वायरल वीडियो का सच!
लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur ) के तिकुनिया में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का मामला एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। मंगलवार सुबह से दो वीडियो (Lakhimpur video) वायरल हो रहे हैं जिनके बाद सरगर्मी फिर से बढ़ गई है। एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पीछे से एक जीप टक्कर मारते दिख रही है जबकि दूसरे वीडियो में एक शख्स जीप से उतरकर भागता दिख रहा है। लोगों का दावा है कि भागता दिख रहा यह शख्स ही आशीष मिश्रा है।

हाइलाइट्स
मंगलवार सुबह से वायरल हो रहे लखीमपुर में हुई घटना के दो नए वीडियो
एक वीडियो में टक्कर मारती दिख रही जीप, दूसरे में उतरकर भाग रहा शख्स
जीप से उतरकर भागते दिख रहे शख्स को मंत्री का बेटा बताया जा रहा है
हालांकि वह मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा नहीं है, यह कद काठी से ही साफ है

“”Lakhimpur Kheri Viral Video Fact Check: जीप से उतरकर भाग रहा शख्स मंत्री अजय मिश्रा का बेटा? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

लखीमपुर-खीरी 05 अक्तूबर।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur) स्थित तिकुनिया में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का मामला सोमवार शाम तक ठंडा पड़ गया था। सरकार ने किसान नेताओं के साथ लंबी बातचीत के बाद दोनों पक्षों के मृतकों के लिए 45 लाख रुपये मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी, घायलों को 10 लाख रुपये और न्यायिक जांच की घोषणा की थी। इससे किसान नेता भी संतुष्ट दिखे और जिन शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें भी पोस्टमॉर्टम के लिए प्रशासन को सौंप दिया था। हालांकि मंगलवार सुबह से दो वीडियो (Lakhimpur video) वायरल हो रहे हैं जिनके बाद सरगर्मी फिर से बढ़ गई है।

वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पीछे से एक जीप टक्कर मारते दिख रही है। जबकि 2 सेकंड के दूसरे वीडियो में एक जन टक्कर के बाद जीप से निकलकर भागता दिख रहा है। विपक्ष और कई सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) का बेटा आशीष मिश्रा (Aashish Mishra) बता रहे हैं। इस 2 सेकंड के वीडियो के आधार पर लोग अब आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

क्या वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स आशीष मिश्रा है?

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सचमुच आशीष मिश्रा ही है? जवाब है, नहीं…जीप से उतरकर भागता दिख रहा शख्स आशीष मिश्रा नहीं है। यह बताने के लिए भाग रहे शख्स और आशीष मिश्रा की कद काठी की तुलना ही काफी है। आशीष का कद सामान्य है और थोड़े मोटे हैं, जबकि वीडियो में भागते दिख रहे शख्स की लंबाई करीब 5 फीट 10 इंच है और इकहरा बदन है।

वीडियो में भागता दिख रहा शख्स आशीष मिश्रा नहीं

दरअसल वीडियो में जीप से उतरकर भागते दिख रहे शख्स का नाम आशीष मिश्रा नहीं, बल्कि सुमित जायसवाल है। स्थानीय लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है। सुमित स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता हैं और नगर पालिका परिषद लखीमपुर में शिवपुरी वॉर्ड से सभासद हैं। सुमित केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के बेहद करीबी हैं और कई कार्यक्रमों में उनके साथ देखे जा सकते हैं। घटना के दिन सुमित भी बनबीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में गए थे। इस बारे में सुमित जायसवाल से संपर्क कर पूछा गया तो उसने बताया कि जीप से उतर कर वही भागा क्योंकि न भागता तो दूसरे पांच लोगों की तरह उसकी भी मॉब लिंचिंग होती।

आशीष मिश्रा (आसमानी शर्ट में) के साथ सुमित जायसवाल (भूरी शर्ट में)

सुमित जायसवाल ने ही कराई है प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR

सुमित जायसवाल वही शख्स हैं, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर करवाई है। सुमित की लिखित शिकायत पर 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ सोमवार सुबह ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने हिंसा के बाद वायरल वीडियो से 24 लोगों की पहचान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *