बिना भूमि भी संभव है कृषि:अभय दीपक,भाकियू सर्व सक्रियता बढाने को तैयार

देहरादून 22 दिसंबर 2025। भारतीय किसान सर्वे के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय दीपक  ने कहा है कि आज भी भारत की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. ऐसे लोग भी कम नही हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषि रही है और अब वे शहरों और विदेशों में बसे हैं. उन्होने कहा कि यह कम ही लोगों को पता है कि कृषि बिना भूमि भी संभव है . मशरूम उत्पादन ऐसा ही क्षेत्र है जो थोडे से प्रशिक्षण के बाद बंद कमरों में किया जा सकता है.

अभय दीपक भारतीय किसान यूनियन सर्वे के देहरादून जिला अध्यक्ष सागर कपिल की देहरादून में  हरिहर मंदिर डांडा लखौंड रोड  में जिला कार्यकारिणी देहरादून की  आयोजित मीटिंग में मुख्य वक्ता  थे।

उन्होने कहा कि देहरादून के जिला अध्यक्ष सागर कपिल को जो भी सहयोग चाहिए हम सब  देने को तैयार हैं । विकास नगर, देहरादून मंसूरी आदि क्षेत्रों में जिला कार्यकारणी को बढ़ाने का काम करने के लिए हम सभी राष्ट्र के पदाधिकारी को आज से ही लग जाना चाहिए ताकि हम मजबूती के साथ अपने जिले की कार्यकारिणी बना सके और  सभी पदाधिकारी किसानों के हितों की रक्षा कर उनका सहयोग कर सकें।

मुख्य रूप से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी देहरादून जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में उपस्थित हुए । सभी पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन सर्व की विस्तृत संगठनात्मक  चर्चा हुई और संगठन को आगे मजबूती के साथ बढ़ाने की बात हुई । भारतीय किसान यूनियन सर्वे की बैठक का संयोजन और अध्यक्षता देहरादून के जिला अध्यक्ष सागर कपिल  और संचालन भारतीय किसान यूनियन सर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन सर्व के महामंत्री एवं बॉडी बिल्डर एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव थपलियाल ने कहा कि हमें पूरे उत्तराखंड में किसानों की समस्या को उठाते हुए और घर-घर जाकर किसानों को संगठन में जोड़ने का काम करना चाहिए ताकि हमारी किसानों की जो भी समस्याएं हो, हम सरकार से भली-भांति पूर्वक कर सके और जो अधिकारी किसानों का कार्य नहीं करता उस अधिकारी के कार्यालय में जाकर किसानों की समस्या का समाधान करवाना चाहिए ।

भारतीय किसान यूनियन सर्वे के राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रवक्ता रवींद्र नाथ  कौशिक ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी किसानों को मिलजुल कर संगठन मजबूत करते हुए और किसानों की समस्याओं का फीडबैक ले  गंभीर गहन कार्ययोजना बनानी चाहिए ताकि किसी किसान भाई की जो भी समस्या हो हम सभी पदाधिकारी शासन से मिल कर समस्या का निदान और समाधान कर सकें । संगठन को बढ़ाने के लिए हमें गांव गांव, घर-घर जाकर किसानों की समस्यायें जाननी और उनका सरकार से निराकरण करना चाहिए ताकि हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़ सके और संगठन को मजबूती प्रदान कर सके।

इसमें मुख्य रूप से  राष्ट्रीय सचिव महिपाल चौहान, प्रदेश सचिव विनय उनियाल, राष्ट्रीय महिला मीडिया प्रभारी अनीता तिवारी, प्रदेश महिला महामंत्री रेनू चौहान, प्रदेश सचिव पुष्पा उपाध्याय, हरिद्वार जिला अध्यक्ष प्रमोद राठौड़ , देहरादून जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सौरभ कल्पेंद्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *